PRACTICE SET – 14 Economy

  • Home
  • PRACTICE SET – 14 Economy

PRACTICE SET – 14 Economy

  • admin
  • February 24, 2017

1. नकद आरक्षित अनुपात (CRR) और सांविधिक तरलता अनुपात (SLR) के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए —
1 CRR नकद जमाओं के रूप में बैंकों द्वारा स्वयं के पास रखी गई कुल निवल मांग और मियादी देयताओं (NDTL) का एक अंश होता हैं .
2 SLR निर्दिष्ट तरल परिसम्पतियों के रूप में RBI के पास बैंकों द्वारा रखी गई कुल निवल मांग और मियादी देयताओं(NDTL) का एक अंश होता है .
3 CRR और SLR तरलता समायोजन सुविधा (LAF) का भाग हैं.
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा /से सही है/हैं ?

2. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में हाल की गिरावट का निम्नलिखित में से किस संकेतक पर सर्वाधिक प्रभाव पड़ा हैं ?

3. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1 मुद्रा अपस्फीति (deflation ) वस्तुओं और सेवाओं के सामान्य कीमत स्तर में सतत गिरावट हैं .
2 मुद्रा अवस्फीति (Disinflation ) मुद्रास्फीति की दर में कमी हैं .

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा / से सही है/हैं ?

4. निम्नलिखित में से कौन सा RBI के द्वारा साख निर्माण को नियंत्रित करने वाले गुणात्मक उपकरण है /हैं ?
1 खुले बाजार की क्रियाएं
2 रेपो रेट
3 मार्जिन निर्धारण (न्यूनतम सीमा)
4 क्रेडिट राशनिंग पालिसी
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए

5. निम्नलिखित में से कौन सा कार्य भुगतान बैंक द्वारा किए जा सकते हैं ?
1 चालू जमा खता खोलना
2 मांग जमा खता खोलना
3 NRI जमा स्वीकार करना
4 बीमा का वितरण
5 उपयोगिता बिलों का भुगतान
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए

6. सकल राष्ट्रीय उत्पाद (GNP) के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए —
1 यह एक विनिर्दिष्ट समयावधि के दौरान किसी देश की भौगोलिक सीमाओं के भीतर उत्पादित सभी वस्तुओं और सेवाओं का मौद्रिक मूल्य निरूपित करता है.
2 यह सदैव सकल घरेलू उत्पाद की तुलना में अधिक होता है .
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा / से सही है/हैं ?

7. भारतीय अर्थव्यवस्था में सीमांत श्रमिक कौन मने जाते है /हैं ?

8. निम्नलिखित में से कौन सी संस्थाएं/व्यक्ति, बैंकिंग कोरेस्पोंडेंट के रूप में काम कर सकती हैं /
1 सेवानिवृत बैंक कर्मचारी
2 डाक घर
3 NBFC – MFI
4 NBFC – ND
5 सेवानिवृत शिक्षक
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए —

9. निम्नलिखित में से कौन से अर्थव्यवस्था के प्राथमिक क्षेत्र का गठन करते हैं ?
1 मत्स्य पालन
2 पशुपालन
3 खनन
4 वानिकी
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए —

10. वाणिज्यिक बैंकों द्वारा ऋण देने के लिए निम्नलिखित में से किसे प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र में सम्मिलित किया जाता हैं ?
1 आवास
2 शिक्षा
3 निर्यात ऋण
4 नवीकरणीय ऊर्जा
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए —

COMMENTS (5 Comments)

Sandeep goswami Aug 26, 2017

Very good sir g

Ajay singh Mar 10, 2017

Sir pls current affairs ke set jyada de

Ravi Ranjan Feb 26, 2017

भुगतान बैंक के द्वारा निषिद्ध कार्य --
-भुगतान बैंक कोई NRI जमा स्वीकार नही कर सकते .
-क्रेडिट कार्ड का निर्गमन नही कर सकते .
-NBFC गतिविधियां आरम्भ नही कर सकते .
इसके अतिरिक्त दिए गए सभी कार्य भुगतान बैंक के द्वारा किया जाता है .

Rakesh Feb 26, 2017

Sir, qus no 5 not clear and NRI realated

shashikant Feb 25, 2017

Thank u sir best work for upsc test series

LEAVE A COMMENT

RELATED POST

Search

Verified by ExactMetrics