PRACTICE SET 32

  • Home
  • PRACTICE SET 32

PRACTICE SET 32

1.संघ के बजट के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा /से गैर – योजनागत व्यय के अधीन आता/ आते है /हैं ?
1 रक्षा व्यय
2 ब्याज अदायगी
3 वेतन एवं पेंशन
4 उपदान
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए —
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) 1 ,2 3 ,और 4
(d) कोई नहीं

2.यदि वार्षिक संघीय बजट लोकसभा द्वारा पारित नहीं होता है ,तो
(a) बजट में संसोधन कर उसे दुबारा पेश किया जाएगा
(b) सुझाव हेतु बजट राज्य सभा को भेज दिया जाता है .
(c) संघीय वित्त मंत्री से त्याग पत्र देने को कहा जाएगा .
(d) प्रधानमंत्री अपने मंत्री परिषद् का त्यागपत्र पेश कर देता है .

3.लेखानुमोदन और अंतरिम बजट में क्या अंतर है ?
1 स्थायी सरकार,लेखानुमोदन के प्रावधान का प्रयोग करती है. जबकि कार्यवाहक सरकार अंतरिम बजट के प्रावधान का प्रयोग करती है .
2 लेखानुमोदन सरकार के बजट के व्यय पक्ष मात्र से सम्बद्ध होता है ,जबकि अंतरिम बजट में व्यय तथा अवश्य दोनों सम्मिलित होते है .
उपर्युक्त में से कौन सा /से कथन सही है /हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2

4.निम्नलिखित में से कौन सी – विधियां भारत के लोक वित्त पर संसदीय नियंत्रण रखने के काम आती है ?
1 संसद के सम्मुख वार्षिक वित्तीय विवरण का प्रस्तुत किया जाना .
2 विनियोजन विधेयक के पारित होने के बाद भारत की संचित निधि से मुद्रा निकला पाना .
3 अनुपूरक अनुदानों तथा लेखानुदान का प्रावधान
4 संसदीय बजट कार्यालय द्वारा समष्टिगत आर्थिक पूर्वानुमानों तथा व्यय हेतु सरकार के कार्यक्रम का एक नियतकालिक अथवा कम से कम मध्यवर्षीय पुनरावलोकन.
5 संसद में वित्त विधेयक का प्रस्तुत किया जाना.
निम्नलिखित कुत्तों के आधार पर सही उत्तर चुनिए –
(a) केवल 1 ,2 3 और 5
(b) केवल 1 2 और 4
(c) केवल 3 , 4 और 5
(d) 1 ,2 ,3 ,4 और 5

5.संघ की सरकार के सन्दर्भ में ,निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –
1 राजस्व विभाग , संसद में प्रस्तुत किए जाने वाले केंद्रीय बजट को तैयार करने के लिए उत्तरदायी है .
2 भारत की संसद के प्राधिकरण के बिना कोई धन भारत की संचित निधि से निकला नहीं जा सकता .
3 लोक लेखा से किए जाने वाले सभी संवितरणों के लिए भी भारत की संसद के प्राधिकरण की आवश्यकता होती है .
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा /से सही है /हैं ?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 2
(d) 1 ,2 और 3

6.निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1 लोकसभा अध्यक्ष की अनुपस्थिति में राज्य सभा का सभापति संयुक्त बैठक की अध्यक्षता करता है .
2 उपाध्यक्ष , लोकसभा अध्यक्ष के प्रति उत्तरदायी होता है .
उपर्युक्त में से कौन सा /से कथन सही है /हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2

7.अंतर – राज्यीय परिषद् में सम्मिलित होते है –
1 अध्यक्ष के रूप में प्रधानमंत्री
2 सभी राज्यों के राज्यपाल
3 गैर विधान सभा वाले केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासक
4 सभी राज्यों और विधान सभाओं वाले संघ शासित प्रदेश के मुख्यमंत्री .
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 1 ,2 और 3
(c) केवल 3 और 4
(d) केवल 1 ,3 और 4

8.भारत के सरकार के संसदीय स्वरुप को परिभाषित करने वाली वाली विशेषता /विशेषताएं निम्नलिखित में से कौन सी है /हैं ?
1 कार्यपालिका ,विधायिका और न्यायपालिका के बीच शक्तियों का पृथकरण
2 कार्यपालिका का विधायिका के प्रति उत्तरदायी होना
उपर्युक्त में से कौन सा /से कथन सही है /हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2

9.पांचवी अनुसूची के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1 पांचवी अनुसूची भारत में किसी भी राज्य में विधमान अनुसूचित क्षेत्रों के प्रशासन और नियंत्रण से सम्बंधित है .
2 अनुसूचित क्षेत्र वाले राज्यों को जनजातीय सलाहकार परिषद् की स्थापना करनी होती है .
उपर्युक्त में से कौन सा /से कथन सही है /हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2

10.निम्नलिखित में से कौन सा कथन भारतीय संविधान में समानता के अधिकार के सम्बन्ध में सही है /हैं ?
1 राज्य द्वारा किसी भी आधार पर किसी भी नागरिक के विरुद्ध कोई भेद भाव नहीं किया जाएगा .
2 नियोजन के लिए राज्य के भीतर निवास को विनिर्दिष्ट करने वाला कोई भी कानून किसी राज्य की विधायिका या संसद द्वारा ही अधिनियमित किया जा सकता है .
उपर्युक्त में से कौन सा /से कथन सही है /हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2

COMMENTS (3 Comments)

Ravi pratap May 5, 2017

Thanks, this is most favourable practice que for coming exam. can u provide ans with explation also for practice set 32 so that we can check it himself......

Nisha May 4, 2017

Sir, Thank you for giving such in-depth questions please upload answers also, so that we can evaluate our performance.

OMVEER SINGH May 2, 2017

answers is not givin so plz give the answers.

LEAVE A COMMENT

RELATED POST

Search

Verified by ExactMetrics