उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव

  • Home
  • उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव

उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव

  • admin
  • September 7, 2017




उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव

  • उत्तर प्रदेश की 403 सदस्यीय 17वीं विधान सभा के लिए चुनाव 7 चरणों में संपन्न हुआ.
  • चुनाव में कुल 60.90 % मतदान हुआ.जबकि 16 वीं विधान सभा चुनाव में 59.4% मतदान हुआ था.
  • 17 वीं विधान सभा की मतगणना का कार्य 11 मार्च 2017 को समाप्त हुआ,जिसमे भाजपा और उसके सहयोगी दलों ने 403 विधानसभा सीटों में से 325 सीटों पर जीत हासिल की.
  • कुल सीटों में से महिलाओं ने 42 सीट पर जीत हासिल की ,जिसमे से 36 सीटों पर भाजपा की प्रत्याशी थी.
  • भाजपा के योगी आदित्य नाथ को राज्यपाल राम नाईक ने 19 मार्च को उत्तर प्रदेश के 31 वे मुख्यमंत्री के रूप में पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई .
  • डॉ दिनेश शर्मा और केशव प्रसाद मौर्य को उप मुख्यमंत्री चुना गया.
  • मंत्रिमंडल में 24 कैबिनेट मंत्री ,9 स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री और 13 राज्य मंत्री शामिल किए गए.
  • मोहसिन रजा उत्तर प्रदेश सरकार में एकमात्र मुस्लिम चेहरा है जिन्हें राज्य मंत्री के रूप में सपथ दिलाई गई .

उत्तर प्रदेश विधानसभा दलगत स्थिति

  • भाजपा – 312 सीट
  • समाजवादी पार्टी – 47 सीट
  • बहुजन समाज पार्टी – 19 सीट
  • अपना दल- 9 सीट
  • भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस – 7 सीट
  • राष्ट्रीय लोकदल – 1 सीट
  • अन्य – 8 सीट

उत्तर प्रदेश सरकार की पहली कैबिनेट के महत्वपूर्ण फैसले —

किसानों का कर्ज माफ – उत्तर प्रदेश सरकार ने लघु और सीमांत किसानों का वित्त वर्ष 2016 17 के 1 लाख रुपए तक का फसल ऋण माफ किआ है, जिससे 2 .15 करोड़ किसानों को लाभ होगा.इससे सरकार पर पड़ने वाला अतिरिक्त आर्थिक बोझ को उत्तर प्रदेश सरकार किसान राहत बांड जारी करके जुटाएगी.

गेहूं खरीद – रबी विपणन वर्ष 2017 -18 में मूल्य समर्थन योजना के तहत होने वाली गेहूं की सरकारी खरीद नीति को मंजूरी दी गई. गेहूं का समर्थन मूल्य 1625 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया.ये पूरी धनराशि सीधे किसानों के बैंक कहते में जाएगी.

नई उद्योग नीति – प्रदेश में पूंजी निवेश बढ़ाने और युवाओं को रोजगार उपलब्ध करने हेतु नई औद्योगिक नीति बनाने के लिए मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में अध्ययन दल को मंजूरी दी गई.

अवैध यांत्रिक बूचड़खाने – NGT और सर्वोच्च न्यायालय के दिशा निर्देश का पालन न करने वाले सभी अवैध यांत्रिक बूचड़खाने बंद होंगे.

एंटी रोमियो स्क्वॉयड-स्कूलों , कॉलेजों और पार्कों में सहमति से बैठे युवक ,युवतियों को परेशां न करने के निर्देश के साथ एंटी रोमियो स्क्वॉयड को मंजूरी दी गई.

COMMENTS (3 Comments)

IAS HINDI Sep 11, 2017

हाँ सही है.

Akhilesh yadav Sep 11, 2017

Bidhan sabha me winner mahilao ki no kya Sahi h
Dristi me total 38 diya h
Confirm kre please

pooja kumari Sep 7, 2017

apke daura bnaye gye nots hmlog ke liye bhut useful savit ho rha sir.thanks

LEAVE A COMMENT

Search

Verified by ExactMetrics