हस्‍तशिल्‍प निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसीएच)

  • Home
  • हस्‍तशिल्‍प निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसीएच)

हस्‍तशिल्‍प निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसीएच)

हस्‍तशिल्‍प निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसीएच)

संदर्भ

  • 16-18 अप्रैल, 2018 के मध्य ‘सातवें होम एक्सपो इंडिया, 2018’ का आयोजन ग्रेटर नोयडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट एंड सेंटर में किया जा रहा है।
  • इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने किया।
  • इस प्रदर्शनी में 650 से ज्यादा भारतीय निर्यातक तीन श्रेणियों के अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे।
  • एक्सपो में हाउसवेयर, टेक्सटाइल और फर्नीचर की तीनों श्रेणियों के उत्पादों को एक ही छत के नीचे लाया जा रहा है।
  • इस दौरान होम टेक्सटाइल तथा रसोई घरेलू सामान की विस्तृत शृंखला पेश की जा रही है।

हस्‍तशिल्‍प निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसीएच) के बारे में

  • हस्‍तशिल्‍प निर्यात संवर्धन परिषद की स्‍थापना कंपनी अधिनियम के तहत वर्ष 1986-87 में गई थी और यह गैर-लाभ संगठन है जिसका उद्देश्‍य हस्‍तशिल्‍प के निर्यात को बढ़ावा देना, सहायता करना, संरक्षण प्रदान करना और इसे बनाए रखना और बढ़ाना है।
  • देश से हस्‍तशिल्‍प निर्यात को बढ़ावा देने के लिए यह हस्‍तशिल्‍प निर्यातकों का शीर्ष निकाय है और इसे अच्‍छी किस्‍म की हस्‍तशिल्‍प की वस्‍तुओं और सेवाओं के विश्‍वस्‍तरीय आपूर्तिकर्ता के रूप में विदेश में भारत की छवि के रूप में प्रस्‍तुत किया जाता है और अंतर्राष्‍ट्रीय और विनिर्देशनों को ध्‍यान में रखते हुए कई उपाय सुनिश्चित किए जाते हैं।
  • परिषद ने आवश्‍यक अवसंरचना के साथ-साथ विपणन और सूचना सुविधाओं का सृजन किया है जिनका उपयोग निर्यातक और आयातक सदस्‍यों, दोनों द्वारा किया जाता है।
  • परिषद को भारत के हस्‍तशिल्‍प को बढ़ावा देने और अच्‍छी किस्‍म के हस्‍तशिल्‍प के विश्‍वस्‍तरीय आपूतिकर्ता के रूप में विदेश में भारत की छवि प्रस्‍तुत करने का काम सौंपा गया है।

COMMENTS (No Comments)

LEAVE A COMMENT

Search

Verified by ExactMetrics