नवीनतम खेलकूद

  • Home
  • नवीनतम खेलकूद

नवीनतम खेलकूद

नवीनतम खेलकूद

एशिया कप 2018

  • दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, दुबई में खेले गए फाइनल मैच में भारत ने बांग्लादेश को हराकर एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट जीत लिया. इस टूर्नामेंट में ये भारत की सातवीं जीत हैं.
  • प्लेयर ऑफ द मैच– लिटन दास (121 रन)
  • प्लेयर ऑफ द सीरीज– शिखर धवन (5 मैच- 342 रन)

18वां एशियाई खेल 2018

  • 18वां एशियाई खेल 2018  का आयोजन एशिया के जकार्ता तथा पालेमबांग  शहर में 18 अगस्त से 2 सितंबर के मध्य संपन्न हुआ. यह पहली बार है जब एशियाई खेल का आयोजन दो शहर में किया गया.
  • एशियाई खेल का शुभंकर :  भिन-भिन (चिड़िया),काका (गेंडा) तथा अतुंग (हिरण)
  • चीन ने 132 स्वर्ण  के साथ कुल 289 पदक जीते तथा पदक तालिका में शीर्ष पर रहा वहीं जापान व दक्षिण कोरिया क्रमशः  दूसरे व तीसरे स्थान पर रहा.
  • भारत 15 स्वर्ण, 24 राजत तथा 30 कांस्य के साथ 69 पदक जीते और पदक तालिका में आठवें स्थान पर रहा. यह भारत का एशियाई खेलों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था.
  • उद्घाटन समारोह में भारत के ध्वजवाहक नीरज चोपड़ा थे, जबकि समापन समारोह में भारत के ध्वजवाहक रानी रामपाल थी.
  • भारत ने सर्वाधिक पदक एथलेटिक्स में जीता.( 7 स्वर्ण , 10 रजत तथा 2 कांस्य)
  • भारत की तरफ से बजरंग पुनिया ने 65 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता में पहला स्वर्ण पदक जीता.
  • विनेश फोगाट, 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती में स्वर्ण जीतने वाली भारत की पहली महिला बनी.
  • नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता.
  • सौरभ चौधरी (16 वर्ष )10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में स्वर्ण जीतकर  देश के सबसे युवा एशियाड गोल्ड विजेता बने.
  • भारत की राही सरनोबत, 25 मीटर पिस्टल शूटिंग टूर्नामेंट में स्वर्ण जीतने वाली एकमात्र महिला बनी.
  • अमित पंघाल ने 50 किलोग्राम  बॉक्सिंग टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीता.
  • जापान के युवा तैराक रिकाको इकी  को सबसे मूल्यवान खिलाड़ी चुना गया. इकी ने 6 स्वर्ण तथा 2 रजत के साथ कुल 8 पदक जीते.
  • 19 वां एशियाई खेल 2022 में चीन के हेंगझू  शहर में आयोजित किया जाएगा.

21वां फीफा विश्व कप, 2018

  • 21वें  फीफा फुटबॉल विश्व कप 2018 का आयोजन रूस में 14 जून से 15 जुलाई 2018 के मध्य हुआ. रूस ने पहली बार फीफा विश्व कप की मेजबानी की.
  • फीफा विश्व कप 2018 का शुभंकर-  चश्मा पहने हुए भेड़िया जबीवाका(रूसी भाषा में अर्थ है जो स्कोर कर सके)
  • विश्वकप में भाग लेने वाली टीमों की संख्या थी – 32
  • फीफा विश्व कप 2018 का औपचारिक उद्घाटन रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और फीफा प्रमुख जियानी इन्फैंटिनो ने रूस की राजधानी मास्को के लुज्निकी स्टेडियम में 14 जून 2018 को किया.
  • टूर्नामेंट के दौरान रूस के 11 शहरों के 12 स्टेडियमों में 32 टीमों के बीच कुल 64 मैच खेले गए.
  • फीफा विश्व कप में आइसलैंड तथा पनामा ने पर्दापण किया जबकि 36 वर्ष बाद पेरू की वापसी हुई.आइसलैंड टूर्नामेंट में भाग लेने वाला जनसंख्या की दृष्टि से सबसे छोटा देश है. 7 वर्ष में पहला मौका था जब चार बार की चैंपियन इटली विश्व कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी.
  • जुलाई 2018 को मास्को के लुज्निकी स्टेडियम में हुए विश्व कप फाइनल में फ्रांस ने क्रोएशिया को 4-2 से पराजित कर दूसरी बार खिताब पर कब्जा किया. इससे पूर्व फ्रांस पहली बार 1998 में विजेता रही थी. इसी के साथ फ्रांस उरुग्वे और अर्जेंटीना के बाद दो विश्व कप जीतने वाला तीसरा देश बना.
  • फीफा विश्व कप 2018 फुटबॉल का नाम ‘एडिडास टेलस्टार, 18’ था तथा आधिकारिक गीत लिव इट अप था. इस गीत का निर्माण ग्रैमी पुरस्कार विजेता डिप्लो ने किया है.
  • विश्व कप इतिहास में पहली बार फाइनल में वीडियो असिस्टेंट रेफरी के जरिए पेनल्टी दी गई.
  • आगामी 22वें  फीफा विश्व कप का आयोजन वर्ष 2022 में कतर में तथा 23वें फुटबॉल विश्व कप का आयोजन वर्ष 2026 में संयुक्त रूप से अमेरिका मेक्सिको व कनाडा में होगा.

21वें  फीफा विश्व कप 2018 के पुरस्कार विजेता–

  • गोल्डन बूट-  हैरी केन( इंग्लैंड),6 गोल
  • गोल्डन बॉल-  लुका मोड्रिक  क्रोएशिया, 3 गोल
  • गोल्डन ग्लव्स –  थिबाउट कार्टियस,बेल्जियम
  • फीफा फेयर प्ले ट्रॉफी – स्पेन
  • उदीयमान खिलाड़ी –  काइलियन एमबापे,फ़्रांस
  • मैन ऑफ द मैच फाइनल-  एंटोनी ग्रीजमैन ,फ्रांस

IPL क्रिकेट टूर्नामेंट 2018

  • भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई के T-20 क्रिकेट के इंडियन प्रीमियर लीग 2018 के 11 वें संस्करण की शुरुआत 7 अप्रैल 2018 को हुई.
  • इस बार आईपीएल में कुल 8 टीमों  ने भाग लिया.
  • चेन्नई सुपर किंग्स व राजस्थान रॉयल्स की 2 वर्ष के प्रतिबंध के पश्चात इस वर्ष वापसी हुई.
  • 28 मई 2018 को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में  चेन्नई सुपर किंग्स ने  सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से पराजित कर तीसरी बार IPL का खिताब अपने नाम किया.
  • चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शेन वाटसन ने 57 गेंदों में नाबाद 117 रन बनाए. IPL के इस सीजन में दूसरा शतक लगाने वाले शेन वॉटसन को उनकी इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.
  • इंडियन प्रीमियर लीग T-20 टूर्नामेंट के अगले 5 वर्षों के लिए ऑनलाइन वॉलेट कंपनी पेटीएम को अधिकारिक अंपायर पार्टनर बनाया गया है. Paytm भारतीय क्रिकेट का आधिकारिक टाइटल प्रायोजक भी है तथा विवो आईपीएल 2018 का टाइटल स्पॉन्सर रहा.
  • इस पत्र के लिए एंथम सॉन्ग 12 मार्च 2018 को लांच किया गया .इसको  सर्वश्रेष्ठ बनाम सर्वश्रेष्ठ नाम दिया गया है जिस में सर्वश्रेष्ठ टीमों को खेलते हुए दिखाया गया है. इस गीत को 5 भाषाओं, हिंदी तमिल बंगाली, कन्नड़ और तेलुगु में जारी किया गया है.
  • इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें संस्करण की नीलामी में इंग्लैंड के बेन स्टोक्स पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी सबसे महंगे खिलाड़ी रहे, उन्हें राजस्थान में 12.50 करोड़ रुपए में खरीदा.
  • भारतीय खिलाड़ियों में जयदेव उनादकट सबसे महंगे खिलाड़ी रहे और उन्हें राजस्थान ने 11.50  करोड रुपए में खरीदा.
  • इस वर्ष  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के कप्तान विराट कोहली रिटेन खिलाड़ियों में सबसे महंगे खिलाड़ी रहे.(17 करोड़).
  • इस वर्ष पहली बार डीआरएस(डिसीजन रिव्यू सिस्टम) का इस्तेमाल टूर्नामेंट में किया गया.

IPL 11 पुरस्कार

  • ऑरेंज कैप( सर्वाधिक रन) –  केन विलियम्सन, (SRH)-735 रन
  • पर्पल कैप ( सर्वाधिक विकेट) –  एंड्रयू टॉय(KXIP)-24 विकेट
  • इमर्जिंग प्लेयर –  ऋषभ पंत(DD)
  • स्टाइलिश प्लेयर-ऋषभ पंत(DD)
  • परफेक्ट कैच –   ट्रेंट बोल्ट (DD)
  • वैल्यूएबल प्लेयर- सुनील नरेन (KKR)
  • फेयर प्ले अवार्ड –  मुंबई इंडियंस

21वां  गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेल, 2018

  • 21वें  राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में 4 अप्रैल से 15 अप्रैल के मध्य संपन्न हुआ.ऑस्ट्रेलिया में रिकॉर्ड पांचवीं बार इन खेलों की मेजबानी की.
  •  राष्ट्रमंडल खेलों का शुभंकर-  सर्फिंग कोआला ‘बोरोबी’
  • लक्ष्य-  शेयर भी ड्रीम ( सपने साझा करें)
  • शामिल खेलों की संख्या – 19 खेलों के लिए 275 स्पर्धाएं.
  •  कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 का औपचारिक उद्घाटन महारानी के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स ने करारा स्टेडियम में 4 अप्रैल 2018 को किया.
  •  भारतीय दल के मुखिया विक्रम सिंह सिसोदिया थे.
  •  राष्ट्रमंडल खेलों के उद्घाटन समारोह में भारत की ध्वजवाहक स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु एवं समापन समारोह में भारत के ध्वजवाहक पांच बार की विश्व चैंपियन और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता एम सी मैरीकॉम थी.
  •  15 वर्षीय अनीश भानवाला राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले सबसे युवा भारतीय रहे. उन्होंने 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में स्वर्ण पदक हासिल किया.
  • हिमा दास प्रथम भारतीय एथलीट महिला थी जिसने व्यक्तिगत स्पर्धा में ट्रैक फाइनल तक का मुकाम  बनाया.
  • ऑस्ट्रेलिया 80 स्वर्ण  तथा इंग्लैंड 45 स्वर्ण  के साथ  पदक तालिका में क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर रहा.
  •  भारत 26 स्वर्ण ,20 रजत तथा 20 कांस्य पदक के साथ पदक तालिका में तीसरे स्थान पर रहा.

23 वां शीतकालीन ओलंपिक 2018

  • 23 वां शीतकालीन ओलंपिक खेलों का आयोजन प्योंगचांग  दक्षिण कोरिया में संपन्न हुआ.
  •  शीतकालीन ओलंपिक शुभंकर –  सोहोरांग
  •   शीतकालीन ओलंपिक का लक्ष्य – पैशन  कनेक्टेड
  •  शीतकालीन ओलंपिक में 92  देशों के एथलीटों ने 15 खेलों की 102 स्पर्धाओं में  भाग लिया.
  •  14 स्वर्ण  के साथ नार्वे पदक तालिका में प्रथम स्थान पर रहा.
  • भारत के 2 खिलाड़ियों शिवा केशवन में ल्यूज स्पर्धा में 34वां स्थान प्राप्त किया, वहीं जगदीश ने पुरुषों की 15 किलोमीटर फ्री क्रॉस कंट्री स्कीइंग में 119 प्रतिभागियों में 103वां स्थान प्राप्त किया.
  • आगामी 24वें  शीतकालीन ओलंपिक खेलों का आयोजन फरवरी 2022 में बीजिंग, चीन में होगा.

12 वां शीतकालीन  पैरालंपिक 2018

  • 12 वें शीतकालीन पैरालंपिक खेलों का आयोजन प्योंग चांग दक्षिण कोरिया में किया गया.
  •  शुभंकर –  ब्लैक बियर ‘ बंदबी’.
  •  13 स्वर्ण के साथ अमेरिका पदक तालिका में शीर्ष पर रहा.

आठवें अंतर्राष्ट्रीय थियेटर ओलंपिक 2018

  • 8 वें अंतरराष्ट्रीय थियेटर ओलंपिक का नई दिल्ली स्थित ऐतिहासिक लाल किले में उद्घाटन किया गया.
  •  थीम – मैत्री का ध्वज.

टेनिस

रोम मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट 2018- स्पेन के राफेल नडाल ने अलेक्सांद्र ज्वेरेज को पराजित कर आखिरी बार रोम मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया.

बार्सिलोना ओपन 2018- विश्व के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल में रिकॉर्ड ग्यारहवीं बार्सिलोना ओपन खिताब जीत लिया. उन्होंने पुरुष सिंगल्स के फाइनल में ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास को पराजित किया.

 

ऑस्ट्रेलिया ओपन 2018

स्पर्धा विजेता  उपविजेता
  पुरुष  एकल रोजर फेडरर(स्विट्ज़रलैंड)  मारिन सिलिच ( क्रोएशिया)
 महिला एकल  कैरोलिन वोज्नियाकी( डेनमार्क) विमोना हालेप ( रोमानिया)

 

फ्रेंच ओपन 2018

स्पर्धा विजेता उपविजेता
पुरुष  एकल राफेल नडाल (स्पेन) डोमिनिक थिएम(ऑस्ट्रिया)
महिला एकल सिमोन हालेप (रोमानिया) स्लोएन स्टीफंस (अमरीका)

विम्बलडन ओपन 2018

स्पर्धा विजेता उपविजेता
पुरुष  एकल नोवाक जोकोविच केविन एंडरसन
महिला एकल एंजेलिका कर्बर सेरेना  विलियम्स

अमेरिकी ओपन 2018

स्पर्धा विजेता उपविजेता
पुरुष  एकल नोवाक जोकोविच केविन एंडरसन
महिला एकल नाओमी ओसाका सेरेना  विलियम्स

 

मियामी ओपन टेनिस 2018- 19

मार्च से 1 अप्रैल 2018 तक फ्लोरिडा यूएसए में खेले गए तीसरे मियामी ओपन टेनिस में क्रमशः पुरुष और महिला एकल का खिताब अमेरिका जॉन इस्नर व] अमेरिका की  स्लोएन  स्टीफंस ने जीता. प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार है

स्पर्धा विजेता उपविजेता
पुरुष  एकल जॉन इस्नर( अमेरिका) अलेक्सांद जेवरेव( जर्मनी)
महिला एकल स्लोएन  स्टीफंस ( अमेरिका) येलेना ओस्टापेंको (लाटविया)

 

इंडियन वेल्स मास्टर्स,2018 – इंडियन वेल्स टेनिस गार्डन कैलिफोर्निया अमेरिका में 5 से 18 मार्च 2018 को इंडियन वेल्स मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट 2018 संपन्न हुई. प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार है–

स्पर्धा विजेता उपविजेता
पुरुष  एकल जुआन मार्टिन डेल पोत्रो(अर्जेंटीना) रोज़र फेडरर ( स्विट्ज़रलैंड)
महिला एकल नओमी ओसाका( जापान) डारिया कासत्किना (रूस)

 

मैक्सिकन ओपन, 2018 –

स्पर्धा विजेता उपविजेता
पुरुष  एकल जुआन मार्टिन डेल पोत्रो केविन एंडरसन
महिला एकल लेसियो तुरेंको स्टेफनी वोगेल

 

ग्वालियर ITF महिला टेनिस टूर्नामेंट-

टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना ने आईटीएफ महिला टूर्नामेंट के फाइनल में अमानडाइन को सीधे सेटों में हराकर खिताब अपने नाम कर लिया.अंकिता ने इससे पूर्व दिसंबर 2014 में पुणे आईटीएफ के रूप में आखिरी खिताब जीता था.

रोटरडम ओपन 2018

आयोजन 11 से 17 फरवरी 2018 एहोय, रोटरडम

स्पर्धा विजेता उपविजेता
पुरुष  एकल रोजर फेडरर( स्विट्ज़रलैंड) ग्रिगोर दिमित्रोव (बुलगारिया)
पुरुष युगल पियरे ह्यूग्स हबर्ट((फ़्रांस)व निकोलस महुत(फ़्रांस) ओलिवर मराच (ऑस्ट्रेलिया) व मेट पेविक ( क्रोएशिया)

 

ऑरेकल चैलेंज सीरीज ,2018

आयोजन –  22 से 28 जनवरी 2018 अमेरिका

स्पर्धा विजेता उपविजेता
पुरुष  एकल टेलर फ्रिट्ज (अमेरिका) ब्रैडली क्लाहन(अमेरिका)
महिला एकल डैनिअल कोलिंस (अमेरिका) सोफ़िया ज्हुक (रूस)

 

सिडनी इंटरनेशनल 2018

आयोजन-  7 से 13 जनवरी 2018, ऑस्ट्रेलिया

स्पर्धा विजेता उपविजेता
पुरुष  एकल डैनिल मेदवेदेव (रूस) अलेक्स डी मीनाउर(ऑस्ट्रेलिया)
महिला एकल एंजेलिक कर्बर(जर्मनी) एशले बार्टी( ऑस्ट्रेलिया)

 

फुटबॉल

  • इंटरकॉन्टिनेंटल कप फुटबॉल टूर्नामेंट 2018:  10 जून 2018 को मुंबई के फुटबॉल एरिना में खेले गए इंटरकॉन्टिनेंटल कप के फाइनल में भारत ने केन्या को 2-0 से पराजित कर खिताब अपने नाम कर लिया .
  • UEFA चैंपियंस लीग 2018:  27 मई 2018 को स्थानापन्न खिलाड़ी गैरेथ बेल के दो गोल की बदौलत रियल मेड्रिड ने UEFA चैंपियंस लीग 2018 के फाइनल में लिवरपूल को 3-1 से पराजित कर खिताब अपने नाम कर लिया.
  • इटालियन कप फुटबॉल टूर्नामेंट 2018 :  10 मई 2018 को जो बेंच ने ऐसी मिलान को 4-0 से पराजित कर लगातार चौथी और रिकॉर्ड 13वीं बार इटालियन कप का खिताब जीत लिया.
  •  फ्रेंच लीग कप 2018 : पेरिस सेंट जर्मन ने एएस मोनाको को 3-0 से पराजित कर यह खिताब जीता.इसने लगातार चौथी बार रेड चिली का खिताब जीता.
  •  ला लीगा ख़िताब 2017 -18 : 29 अप्रैल 2018 को स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी की हैट्रिक की बदौलत बार्सिलोना ने देपोतिर्वो ला कोरुना के खिलाफ जीत से 25 वीं बार लाली का खिताब अपने नाम कर लिया.
  •  संतोष ट्रॉफी 2017 – 18 : केरल ने बंगाल को 4-2  से  पराजित कर छठी बार संतोष ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर लिया. केरल ने आखिरी बार 13 साल पहले खिताब पर कब्जा किया था.
  •  इंडियन सुपर लीग 2018 :  चेन्नईयन एफसी  ने बेंगलुरू एफसी को 3-2 से  पराजित करइंडियन सुपर लीग के चौथे सत्र का खिताब जीत लिया. चेन्नई का यह दूसरा खिताब था.इसके साथ ही वह एटलेटिको डी कोलकाता के इस बार 2 इंडियन सुपर लीग खिताब जीतने वाली टीम बन गई. टूर्नामेंट में 18 गोल करने वाले गोवा के खिलाड़ी कोरोमिनास को गोल्डन बूट का अवार्ड  प्राप्त हुआ है.
  •  आई लीग फुटबाल टूर्नामेंट 2017 – 18 :  मिनर्वा पंजाब एफसी ने चर्चिल ब्रदर्स को हराकर पहली बार खिताब जीता.
  •  सैफ अंडर-15 महिला फुटबॉल चैंपियनशिप 2017 (बांग्लादेश में) : बांग्लादेश ने भारत को हराकर खिताब जीता.

क्रिकेट

  • भारत अफगानिस्तान टेस्ट श्रृंखला 2018 :  14 से 18 जून 2018 के मध्य बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत के साथ अफगानिस्तान में अपना पहला टेस्ट मैच खेला.  टेस्ट मैच में भारत ने अफगानिस्तान को एक पारी और 262 रनों से पराजित किया. भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को प्लयेर ऑफ द मैच घोषित किया गया.
  • महिला एशिया कप 2018 :  10 जून 2018 को बांग्लादेश ने  6 बार की चैंपियन भारतीय महिला क्रिकेट टीम को 3 विकेट से पराजित कर पहली बार एशिया कप 2018 जीत लिया.
  • बिहार की राष्ट्रीय चैंपियनशिप में वापसी : उच्चतम न्यायालय ने 1 मार्च 2018 को बिहार क्रिकेट टीम का रणजी ट्रॉफी में खेलने का रास्ता साफ कर दिया. बिहार की टीम इस वर्ष सितंबर से राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेगी. इस टूर्नामेंट में बिहार की वापसी 18 वर्ष बाद भी है.
  • वनडे रैंकिंग में इंग्लैंड शीर्ष पर :  2 मई 2018 को जारी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की ताजा वनडे रैंकिंग में इंग्लैंड की टीम भारत को पछाड़कर शीर्ष स्थान पर काबिज हो गई है. भारत और दक्षिण अफ्रीका क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर है.
  • दक्षिण अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज 2018 :  मार्च – अप्रैल 2018 में आयोजित चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला के चौथे एवं अंतिम टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 492 रनों की जीत दर्ज कर 3-1 से  श्रृंखला अपने नाम कर ली.
  • ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2018 :  हरारे स्पोर्ट्स क्लब हरारे  जिंबाब्वे में खेले गए फाइनल में अफगानिस्तान ने वेस्टइंडीज को हराकर खिताब अपने नाम किया.इस टूर्नामेंट में प्लेयर ऑफ द सीरीज जिंबाब्वे के सिकंदर रजा को घोषित किया गया. इस टूर्नामेंट में कुल 10 टीमों ने हिस्सा लिया था. इस प्रतियोगिता के शीर्ष पर रही अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज की टीमों को इंग्लैंड में होने वाले ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में खेलने की अहर्ता प्राप्त हो गयी है.
  • न्यूजीलैंड इंग्लैंड एकदिवसीय श्रृंखला 2018 : इंग्लैंड में न्यूजीलैंड इंग्लैंड वनडे क्रिकेट श्रृंखला 2018 के प्राचीन एवं अंतिम मैच में जीत दर्ज कर यह सीरीज 3-2 से अपने नाम की.इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स को प्लेयर ऑफ द सीरीज घोषित किया गया.
  • महिला टी-20 त्रिकोणीय श्रृंखला 2018:  भारत इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए श्रृंखला क फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पराजित किया.
  • निदाहस त्रिकोणीय टी20 ट्रॉफी 2018 : जय श्री भारत श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच मार्च 2018 में श्रीलंका में आयोजित की गई. T20 सीरीज के फाइनल में भारत ने बांग्लादेश को 4 विकेट से  हराकर यह सीरीज जीत लिया. भारत के दिनेश कार्तिक को प्लेयर ऑफ द मैच तथा भारत के वाशिंगटन सुंदर को प्लयेर ऑफ़ द सीरीज घोषित किया गया
  • ईरानी ट्रॉफी 2017 – 18:  विदर्भ ने शेष भारत के खिलाफ मुकाबला ड्रा खेलकर ईरानी ट्रॉफी का खिताब पहली बार अपने नाम किया.वसीम जाफर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
  • विजय हजारे ट्रॉफी 2017 -18 : कर्नाटक में फाइनल में सौराष्ट्र को 41 रनों से हराकर तीसरी बार विजय हजारे ट्रॉफी राष्ट्रीय एकदिवसीय चैंपियनशिप जीती.
  • सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी 2017 -18 :   कोलकाता के ईडन गार्डंस  मैच खेले गए फाइनल मैच में दिल्ली ने राजस्थान को हराकर  खिताब अपने नाम किया. फाइनल मैच दिल्ली के प्रदीप सांगवान को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.

भारत-दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट श्रृंखला

  • तीन मैचों की टेस्ट सीरीज –  दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 3-2 से पराजित किया.  दक्षिण अफ्रीका के वर्नोन फिलैंडर को प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया.
  •  6 मैचों की एकदिवसीय सीरीज –  भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 6 मैचों की वनडे सीरीज में 5-1 से पराजित किया. इस वनडे श्रृंखला में प्लेयर ऑफ द सीरीज विराट कोहली रहे.
  •  तीन  मैचों की टी -20  सीरीज –   भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 21 से पराजित कर तीन मैचों की टी-20 सीरीज अपने नाम की. भुवनेश्वर कुमार इस श्रृंखला में प्लेयर ऑफ द  सीरीज रहे.
  • आईसीसी अंडर-19 विश्व कप 2018 :   न्यूजीलैंड में खेले गए ICC अंडर-19 विश्व कप में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर खिताब अपने नाम किया. भारत के शुभमन  गिल  प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे.
  • देवधर ट्रॉफी 2017-18 : इंडिया बी ने  कर्नाटक को हराकर देवधर ट्रॉफी जीता. कर्नाटक के समर्थक रवि कुमार प्लेयर ऑफ द मैच रहे.
  • ब्लाइंड क्रिकेट विश्व कप 2018 :  भारत ने पाकिस्तान को हराकर दूसरी बार ब्लाइंड क्रिकेट विश्व कप 2018 जीता. भारत के दीपक मलिक  फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच रहे.
  • रणजी ट्रॉफी 2017 – 18 :  होलकर स्टेडियम इंदौर में खेले गए फाइनल मैच में विदर्भ ने दिल्ली को हराकर पहली बार रणजी ट्रॉफी जीता.
  • महिलाओं का आईसीसी विश्व कप 2017 :इंग्लैंड ने भारत को हराकर महिलाओं का आईसीसी विश्व कप 2017 जीता.

हॉकी

  • एशियाई महिला  चैंपियंस ट्रॉफी 2018 : 20 मई 2018 को हुए पांचवें महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में दक्षिण कोरिया ने भारत को 1 – 0  से पराजित कर तीसरी बार ट्रॉफी पर कब्जा किया.भारतीय स्ट्राइकर वंदना कटारिया को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया.
  • जूनियर राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप 2018 :   पंजाब ने पुरुषों की आठवीं हॉकी इंडिया  जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप के फाइनल में हरियाणा को 4-2 से पराजित किया.
  • 27वां सुल्तान अजलान शाह कप टूर्नामेंट 2018:  मलेशिया के इपोह में  संबंध सुल्तान अजलन शाह कप ट्रॉफी टूर्नामेंट 2018 का खिताब विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 2-1 से पराजित कर अपने नाम किया.
  • 8 वीं सीनियर पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2018 –  पंजाब में पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड की टीम को 2-1 से हराकर यह किताब जीता.
  • महिला हॉकी एशिया कप 2017 : भारत ने चीन को हराकर महिला हॉकी एशिया कप जीता.
  • ओडिशा सरकार भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीम का अगले 5 साल तक खेल का प्रयोजन करेगी.

बैडमिंटन

थॉमस कप 2018 :  चीन की पुरुष टीम ने 27 मई 2018 को बैंकॉक थाईलैंड में जापान को 3-1 से पराजित कर दसवीं बार थॉमस कप का खिताब अपने नाम किया.

उबेर कप 2018

  • जापान की महिला बैडमिंटन टीम ने 26 मई 2018 को उबेर कप का खिताब मेजबान थाईलैंड को 3-0  से पराजित कर 1981 के बाद पहली बार अपने नाम किया.

आइसलैंड इंटरनेशनल 2018-

आयोजन-  25 से 28 जनवरी 2018 को आइसलैंड में. भारत के खिलाड़ियों के प्रतियोगिता परिणाम इस प्रकार है

स्पर्धा स्वर्ण पदक रजत पदक कांस्य पदक
पुरुष  एकल सैम परसंस(इंग्लैंड) बोधित जोशी (भारत) सिद्धार्थ प्रताप सिंह (भारत)
महिला एकल सैली राणे(इंग्लैंड) वैध्नवी रेड्डी (भारत)
पुरुष युगल आदर्श कुमार एवं जगदीश यादव (दोनों भारत)
मिश्रित युगल रोहन कपूर एवं कुहू गर्ग (दोनों भारत) —- —–

 

स्वीडिश ओपन 2018

आयोजन-  18 से 21 जनवरी 2018, लुंड,स्वीडन में

स्पर्धा विजेता उपविजेता
पुरुष  एकल सिद्धार्थ प्रताप सिंह भारत  मैडम क्रिस्टोफर डेनमार्क
महिला एकल  मिशेल स्कॉडसट्रूप,डेनमार्क  जूली डावाल जैकोबसेन, डेनमार्क

इंडोनेशिया मास्टर्स 2018

आयोजन-  23 से 28 जनवरी 2018

आयोजन स्थल –  जकार्ता, इंडोनेशिया

स्पर्धा विजेता उपविजेता
पुरुष  एकल एंथोनी सिनीसुका गिनटिंग,इंडोनेशिया  काजूमासा सकाई, जापान
महिला एकल ताई त्जु-यिंग (चीनी ताइपे)  साइना नेहवाल, भारत

स्विस ओपन :  स्विट्जरलैंड के बासेल में भारतीय शटलर समीर वर्मा ने विश्व के नंबर दो खिलाड़ी जान ओ जोग्रेसन हराकर स्विस ओपन खिताब अपने नाम किया.

 

कबड्डी

एशियन कबड्डी चैंपियनशिप 2017

  • पुरुष वर्ग –  भारत ने पाकिस्तान को हराया
  •  महिला वर्ग –  भारत ने दक्षिण कोरिया को हराया.

प्रो कबड्डी लीग 2017 :  पटना पाइरेट्स में गुजरात फार्च्यून जायंट्स को हराया

गोल्फ

  • हीरो इंडियन ओपन 2018 :  गुरुग्राम में खेले गए इस चैंपियनशिप में मैट बैलेस जीता.
  • फारमर्स इंश्योरेंस ओपन 2018 : कैलिफोर्निया में आयोजित इस चैंपियनशिप को ऑस्ट्रेलिया के जैसन डे ने जीता.

 

निशानेबाजी

आईएसएसएफ विश्व कप 2018 : गुआदलजारा(मेक्सिको) में इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन की वर्ष 2018 की पहली विश्व कप निशानेबाजी चैंपियनशिप का आयोजन हुआ. इस प्रतियोगिता में भारत ने कुल 4 स्वर्ण, एक रजत और 4 कांस्य  पदक जीते और पहली बार पदक तालिका में शीर्ष स्थान प्राप्त किया.

कुश्ती

एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2018 :  किर्गिस्तान में बिश्केक में  मार्च 2018 में संपन्न एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में पंजाब की नवजोत कौर ने महिलाओं की फ्री स्टाइल में 65 किलोग्राम भार वर्ग में फाइनल में जापान की मिया इमाई को हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया.

मुंबई मैराथन 2018

  • पुरुष वर्ग विजेता-  सोलोमन देकसिसा( इथोपिया)
  • महिला वर्ग विजेता-  अमाने गोबेना ( इथोपिया)

नवीनतम खेलकूद

COMMENTS (No Comments)

LEAVE A COMMENT

Search

Verified by ExactMetrics