समसामयिकी जनवरी (One liner current)

Click on the Link to Download समसामयिकी जनवरी (One liner current) PDF

प्रस्तावना

बिहार लोक सेवा आयोग के प्रारंभिक परीक्षा की प्रकृति को देखते हुए हम यहाँ पर PIN (person in news) तरह की कुछ समसामयिकी घटनाओं का संग्रह कर रहे है |इस संग्रह में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय ,प्रमुख पद ,निधन , मुख्य तिथि आदि को मिश्रित कर के दिया गया है |यहाँ पर जनवरी 26 तक के घटनाओं का संग्रह है | नवम्बर क्लिक करे…, दिसम्बर क्लिक करे…|

  • 26 जनवरी को 68वें गणतंत्र दिवस के मौके पर होने वाली परेड में पहली बार देश में बने ‘तेजस’ हलके लड़ाकू विमान और डीआरडीओ द्वारा विकसित किया गया एयरबोर्न अर्ली वार्मिंग एंड कण्ट्रोल सिस्टम (एईडब्ल्यू एंड सी) दर्शकों को रोमांचित करेंगे। दशकों बाद पहली बार देश में बना कोई लड़ाकू विमान फ्लाई पास्ट की शोभा बढ़ाएगा।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट ने वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना 2017 को शुरु करने के लिए स्वीकृति दे दी है। इस योजना के अंतर्गत लाइफ इंश्योरेंस कार्पोरेशन (एलआईसी-LIC) 10 साल की अवधि के लिए 8 फीसदी का गारंटीशुदा रिटर्न देगी। साथ ही इसमें वार्षिक, मासिक/तिमाही/ छमाही आधार पर पेंशन विकल्प के चयन की सुविधा भी होगी।
  • पासपोर्ट के आवेदनों को डाकघर में ही प्रोसेस कर डिलिवरी करने का पायलट परियोजना 25 जनवरी 2017 से मैसूर और दाहोद (गुजरात) में शुरू हो गया है। पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के बाद इस योजना के तहत प्रोसेसिंग से लेकर डिलिवरी तक का सारा काम डाकघर से होगा।
  • गणतंत्र दिवस 2017 के आयोजन के तहत केंद्र सरकार लालकिले पर छह दिवसीय ‘भारत पर्व’ का आयोजन कर रही है। 26 से 31 जनवरी, 2017 तक चलने वाले एस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्यल लोगों में देशभक्ति की भावना को जागृत करने के साथ देश की समृद्ध सांस्कृतिक विविधता को बढ़ावा देना है।
  • सेना की क्षमता बढ़ाने के लिए जापान के रक्षा मंत्रालय ने पहला संचार उपग्रह लांच किया है। इससे सेना के तीनों अंगों (थल सेना, वायुसेना और नौसेना) के बीच सूचनाओं का सटीक आदान-प्रदान हो सकेगा।
  • RubSIS को तीन एजेंसियों के सहयोग से भारत के रबड़ अनुसंधान संस्थान (RRII) द्वारा विकसित किया गया। यह एजेंसिया हैं: इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफार्मेशन एंड मैनेजमेंट, केरल। नेशनल ब्यूरो ऑफ़ सॉइल सर्वे एंड लैंड यूज प्लानिंग ऑफ़ द इंडियन कौंसिल ऑफ़ एग्रीकल्चरल रिसर्च (आईसीएआर) नेशनल रिमोट सेंसिंग सेण्टर ऑफ़ इंडियन स्पेस रीसर्च आर्गेनाइजेशन (इसरो) RRII एक अनुसंधान और विकास एजेंसी है। यह रबर बोर्ड के तहत काम करता है।
  • अखिल भारतीय सेवाओं के अधिकारी आईएएस, आईपीएस, आईएफएस, आईआरएस और भारतीय विदेश सेवा के दागी अफसरों की जांच अब छह महीने में पूरी करनी होगी।
  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 23 जनवरी 2017 को अपने वादे के अनुरूप अमेरिका को ट्रांस-पेसिफिक पार्टनरशिप (टीपीपी) व्यापार समझौते से औपचारिक रूप से हटा लिया।
  • गुजरात के राजकोट जिले के कागवाड़ में 3.5 लाख से अधिक लोगों ने 21 जनवरी 2017 को एकसाथ राष्ट्रगान गाकर नया विश्व रेकॉर्ड कायम किया है। यह अवसर खोडल धाम मंदिर में खोडियार देवी की प्रतिमा स्थापित करने का था।
  • राजधानी दिल्ली में एलजी अनिल बैजल की अध्यक्षता में महिलाओं के लिए स्पेशल टास्क फोर्स का पुनर्गठन कर दिया गया है।
  • प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एप्पल को, बोस्टन कंसल्टिंग समूह (बीसीजी) की वार्षिक सूची के अनुसार वर्ष 2016 की सबसे अभिनव कंपनी के रूप में चुना गया है। इस सूची में गूगल को सूची में दूसरा स्थान दिया गया है और इसके बाद इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्ला को स्थान प्राप्त हुआ है।
  • शीर्ष भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने 120,000 डॉलर ईनामी राशि के मलेशिया मास्टर्स ग्रां प्री गोल्ड पर कब्जा जमा लिया।
  • पूर्व ‘मिस यूनिवर्स’ और बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन (41वर्ष) आगामी ‘मिस यूनिवर्स’ सौंदर्य प्रतियोगिता के 65वें संस्करण के निर्णायक मंडल का हिस्सा होंगी।
  • धर्मशाला को विंटर कैपिटल घोषित करने के बाद मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने इसे हिमाचल प्रदेश की दूसरी राजधानी का दर्जा देने का एलान कर दिया है।
  • केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत मणिपुर राज्य में करंग को देश का पहला कैशलेस द्वीप घोषित किया है।
  • रूस के दूसरे सबसे बड़े शहर सेंट पीटर्सबर्ग में 19 जनवरी 2017 को एक समारोह के दौरान 2020 यूईएफए यूरो कप के लिए एक आधिकारिक प्रतीक का शुभारंभ किया गया।
  • विश्व आर्थिक मंच, नीति आयोग, विश्व बौद्धिक संपदा संगठन तथा कोरनेल यूनिवर्सिटी भारतीय नवप्रवर्तन सूचकांक तैयार करने के लिये साथ मिलकर काम करेंगे। यह सूचकांक भारतीय राज्यों को नवप्रवर्तन की भावना को आगे बढ़ाने में मदद करेगा।
  • सरकार ने स्पष्ट किया है कि सहकारी बैंक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (पीएमजीकेवाई) के तहत जमाराशि स्वीकार नहीं कर सकते।
  • उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष पद से बर्खास्त हुए अनुराग ठाकुर को सर्वसम्मति से चार साल के कार्यकाल के लिए हिमाचल प्रदेश ओलंपिक संघ (एचपीओए) का अध्यक्ष चुना गया।
  • आयुष औषधियों के विज्ञापनों में कदाचार गतिविधियों में कमी लाने के लिए आयुष मंत्रालय ने भारतीय विज्ञापन मानक परिषद् (एएससीआई) के साथ सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
  • शराबबंदी के मुद्दे पर बिहार में 21 जनवरी 2017 को 2 करोड़ से ज़्यादा लोग एक दूसरे का हाथ पकड़कर मानव श्रृंखलाबनाया। इस मानव श्रृंखला में राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव एवं राज्य के सभी राजनीतिक दलों के नेता भी शामिल हुए।
  • ठाणे जिले के पास वाडा तालुका में इस्कॉन के गोवर्धन पर्यावरण गांव को देश में ‘स्थायी पर्यटन’ के अभिनव उपाय करने के लिए संयुक्त राष्ट्र पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
  • 21 जनवरी 2017 को देश के सबसे बड़े युद्धपोत आईएनएस विक्रमादित्य में एटीएम की शुरुआत की गई जो सैटलाइट लिंक के साथ काम करेगा।
  • झारखंड में अलग-अलग जगहों को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने के इरादे से रेल मंत्रालय ने झारखंड सरकार के साथ जॉइंट वेंचर समझौता किया है। इस समझौते के बाद झारखंड में अलग-अलग जगहों के लिए रेल लाइन बिछाने का काम शुरू होगा।
  • कच्छ की रण में 20 जनवरी 2017 को एक तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन शुरू हुआ, जिसका आयोजन पर्यटन, संस्कृति, युवा मामलों और खेल मंत्रालयों ने गुजरात सरकार के सहयोग से किया है। इसका उद्देश्य पर्यटन, संस्कृति, युवा मामलों और खेल को प्रोत्साहित और विकसित करना है।
  • निर्मला देवी और जितेंद्र के निणार्यक मोड़ पर बेहतरीन खेल के दम पर एनसीआर पंजाब रॉयल्स ने बेहद कड़े फाइनल मुकाबले में पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करके हरियाणा हैमर्स को 5-4 से हराकर पेशेवर कुश्ती लीग (पीडब्ल्यूएल) के दूसरे सत्र का खिताब जीता।
  • अमेरिकी सेना ने 20 जनवरी 2017 को स्पेस बेस्ड इंफ्रारेड सिस्टम (एसबीआईआरएस) जिओ फ्लाइट 3 मिशन को लांच किया।
  • 19 जनवरी 2017 को एडमा बैरो ने गाम्बिया के तीसरे राष्ट्रपति के रूप में सेनेगल में गाम्बिया के दूतावास में शपथ ग्रहण की।
  • सीबीआई प्रमुख की नियुक्ति पर संशय दूर करते हुए केंद्र सरकार ने दिल्ली पुलिस के आयुक्त आलोक कुमार वर्मा को नया निदेशक नियुक्त किया है।
  • केंद्रीय एमएसएमई मंत्री कलराज मिश्र ने 19 जनवरी 2017 को हिंद महासागर रिम संघ (आईओआरए) के सदस्य देशों के बीच एमएसएमई संबंधी सहयोग पर कार्यशाला का उद्घाटन किया।
  • दुनिया के सबसे डायनेमिक शहरों में भारत के छह शहरों ने जगह बनाई है। इन शहरों में बेंगलुरु पहले स्थान पर है। लिस्ट में जगह बनाने वाले अन्य शहरों में हैदराबाद, पुणे, चेन्नई, दिल्ली और मुंबई शामिल हैं। यह लिस्ट प्रोफेशनल सर्विस प्रोवाइडर और इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट कंपनी जोंस लांग लासल्ले (जेएलएल) ने जारी किया है।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 जनवरी 2017 को भारत के महत्वाकांक्षी भू-राजनीतिक सम्मेलन ‘रायसीना डायलॉग’ का उद्घाटन किया। इस सम्मेलन में 65 देशों के 250 से भी ज्यादा प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। इस सम्मेलन में साइबर सुरक्षा के साथ-साथ कई चुनौतियों और कई रणनीति के मुद्दों पर मंथन होगा। रायसीना डायलॉग के इस सत्र की थीम ‘दि न्यू नॉर्मल: मल्टीलेटरलिज्म विद मल्टी-पोलैरिटी’ है।
  • भारतीय पासपोर्ट को दुनिया के सबसे प्रभावशाली पासपोर्ट की रैंकिंग में निचले पायदान पर रखा गया है। भारतीय पासपोर्ट को रैंकिंग में 78वां स्थान दिया गया है। 196 देशों की इस सूची में जर्मनी को शीर्ष जबकि अफगानिस्तान को अंतिम स्थान मिला है।
  • जयपुर लिटरेचर फेस्टीवल (जेएलएफ) की शुरूआत जयपुर के डिग्गी पैलेस में जानेमाने गीतकार गुलजार की कविता से हुई। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने गुलजार, अमेरिकी कवि एन्ने वाल्डमैन और आध्यात्मिक लेखक साधगुरू की मौजूदगी में पांच दिनों तक चलने वाले समारोह की शुरूआत की जिसका विषय है “द फ्रीडम टू ड्रीम इंडिया एट 70”
  • CJI जगदीश सिंह केहर ने अधीनस्थ न्यायपालिका में न्यायाधीशों की भर्ती को लेकर एक कैलेंडर तैयार करने के लिए न्यायाधीशों की एक कमेटी (सीओजे) का गठन किया है।
  • भारतीय वायु सेना (आईएएफ) और ओमान की रॉयल एयर फोर्स (RAFO) द्वारा पांच दिवसीय संयुक्त अभ्यास जामनगर में भारतीय वायुसेना के अड्डे पर 16 जनवरी 2017 को शुरू किया गया।
  • केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने नई दिल्ली में सर्व शिक्षा अभियान के लिए एक समर्पित वेब पोर्टल ‘शगुन’ का शुभारंभ किया।
  • अटल बिहारी वाजपेयी की जीवनी पर एक नई किताब आई है, इसका नाम है द अनटोल्ड वाजपेयी: पॉलिटीशियन एंड पैराडॉक्स। किताब के लेखक हैं उल्लेख एनपी
  • मेघालय का मावल्यंनोंग गांव साफ-सफाई बनाए रखने में अन्य राज्यों के लिए एक रोल मॉडल बन गया है। इस गांव को एशिया के सबसे स्वच्छ गांव के रूप में जाना जाता है तथा यह पर्यटकों के लिए ‘हॉटस्पॉट बन गया है।
  • अपनी कप्तानी में भारत को पहली बार विश्व कप विजेता बनाने वाले पूर्व दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव को क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित एक समारोह में लीजेंड्स क्लब ‘हॉल ऑफ फेम’ में शामिल किया गया।
  • ब्लैक होल के क्षेत्र में अमूल्य अनुसंधान करने वाले प्रख्यात वैज्ञानिक सी.वी. विश्वेश्वरैया का निधन हो गया।
  • अञ्चन्तो जोकि एक अप्रवासी भारतीय के स्वामित्व वाली ई-कॉमर्स सेवा प्रदाता कंपनी है, ने व्यापारियों और उद्यमियों के लिए एशिया भर में विभिन्न ई-बाजारों पर बेचने के लिए सक्षम एक वन स्टॉप प्लेटफार्म शुरू किया है। अञ्चन्तो का मुख्यालय सिंगापुर में है।
  • भारत अंतरराष्ट्रीय परिधान मेला आईआईजीएफ 18 जनवरी 2017 से दिल्ली में शुरू हुआ ।
  • भारत सरकार की तर्ज पर राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने के लिए, झारखंड राज्य मंत्रिमंडल ने 1 जनवरी 2016 से इसे प्रभावी मानते हुए 16 जनवरी 2017 को इसे अपनी मंजूरी प्रदान की है।
  • युवा एवं खेल मामलों के मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) विजय गोयल ने 16 जनवरी 2017 को हरियाणा के रोहतक में राष्ट्रीय मुक्केबाजी अकादमी का उद्घाटन किया।
  • समाजवादी पार्टी में मुलायम और अखिलेश के बीच जारी जंग के मध्य चुनाव आयोग ने 16 जनवरी 2017 को पार्टी के चुनाव चिह्न ‘साइकिल’ अखिलेश के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी को देने का फैसला सुनाया। चुनाव आयोग द्वारा जारी आदेश पर मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी के अलावा दो अन्य चुनाव आयुक्तों के भी हस्ताक्षर हैं।
  • भारत ने नागालैंड की स्वास्थ्य परियोजना के लिए, 48 मिलियन डॉलर के लिए विश्व बैंक के साथ एक वित्तीय समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं। इस स्वास्थ्य परियोजना से, उच्च स्तरीय सुविधाओं में सुधार के साथ ही सिस्टम में निवेश से लगभग 6 लाख लोग सीधे लाभान्वित होंगे।
  • केरल में कोझिकोड कॉर्पोरेशन राज्य में पहला बुजुर्गों के अनुकूल कॉर्पोरेशन बन गया है।
  • बॉलीवुड के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड फिल्मफेयर समारोह 14 जनवरी 2017 को मुंबई में आयोजित किए गए। इस समारोह में आमिर खान की फिल्म दंगल ने बेस्ट फिल्म, बेस्ट डाएरेक्टर और बेस्ट एक्टर समेत कई महत्वपूर्ण अवॉर्ड अपने नाम किए।सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवॉर्ड अभिनेत्री आलिया भट्ट को उड़ता पंजाब के लिए दिया गया । सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का क्त्रिस्टिक्स अवॉर्ड अभिनेत्री सोनम कपूर ने ‘नीरजा’ के लिए जीता वहीं सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के क्त्रिस्टिक्स अवॉर्ड ‘उड़ता पंजाब’ के लिए शाहिद कपूर और ‘अलीगढ़’ के लिए मनोज बाजपेयी की झोली में गया।
  • सेण्टर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) के अनुसार चालू वित्त वर्ष के लिए देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर विमुद्रीकरण के बाद 6% तक रह जाने की उम्मीद की गयी है और अगले पांच साल के लिए यही दर बने रहने की संभावना है।
  • ओडिशा राज्य की विलक्षण बच्ची मेघली मालबिका स्वैन जिन्हें भौतिक भूगोल के एक आभासी विश्वकोश के रूप में प्रस्तुत किया जाता है, ने रिकॉर्ड पुस्तकों पर तीन नए रिकॉर्ड दर्ज किये हैं। भुवनेश्वर में रहने वाली 10 वर्षीय मेघाली ने विश्व की 1000 नदियों के नाम 9 मिनट में, दुनिया के 1000 शहरों के नाम 10 मिनट में और पृथ्वी के 1000 भौतिक अंगों को 12 मिनट में बताकर इंडिया बुक रेकॉर्ड्स में प्रवेश किया है।
  • इजरायल और फिलिस्तीन के बीच ठप पड़ी शांति वार्ता को गति देने के लिए 14 जनवरी 2017 को पश्चिम एशिया शांति शिखर सम्मेलन पेरिस में आयोजित हुआ। इस सम्मलेन में हिस्सा लेने के लिए 70 देशों के प्रतिनिधि यहां एकत्रित हुए हैं।
  • वाणिज्य मंत्रालय ने विशेष आर्थिक क्षेत्रों सेज की विस्तृत जानकारी देने के लिए एक मोबाइल एप ‘सेज इंडिया’ शुरू की है।
  • कप्तान पार्थिव पटेल के लाजवाब शतक से गुजरात ने 41 बार के चैंपियन मुंबई को पांच विकेट से हराकर पहली बार रणजी ट्रॉफी खिताब जीता।
  • मध्य्रप्रदेश के इंदौर जिले में 14 जनवरी 2017 को देश में अपने किस्म की पहली डाक सेवा- डिजिटल डाकिया का शुभारंभ किया गया। इस सेवा का उद्देश्य नकदी रहित लेनदेन को बढ़ावा देना है।
  • एबीयू अंतरराष्ट्रीय टेलीविजन नृत्य महोत्सव के पहले सत्र का आगाज 15 जनवरी 2017 को हैदराबाद में हुआ। इस समारोह में एशिया प्रशांत क्षेत्र के 10 से अधिक देशों के कलाकार पारंपरिक और समकालीन नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।
  • 15 जनवरी 2017 को पूरे भारत में ’69वां सेना दिवस’ मनाया जा रहा है।
  • 12 जनवरी 2017 को केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कोच्चि (केरल) की वेम्बनाड झील में भारत की पहली सौर ऊर्चा से संचालित नाव ‘आदित्य’ को हरी झंडी दिखाई। इस नाव की छत पर 78 सौर पैनल लगे हुए हैं और इसमें 75 लोगों के बैठने की जगह है। यह बिना शोर और मामूली कंपन (वाइब्रेशन) के साथ अधिकतम 14 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है।
  • पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री सुरजीत सिंह बरनाला का निधन हो गया है।
  • केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र प्रधान ने 16 जनवरी, 2017 को नई दिल्ली के सिरी फोर्ट सभागृह में महीने भर चलने वाले कार्यक्रम ‘सक्षम-2017’ का उद्घाटन किया।
  • उपन्यास ‘द एक्जॉर्सिस्ट’ के लेखक और उसपर आधारित ऑस्कर जीतने वाली फिल्म के लेखक पीटर ब्लाट्टी का निधन हो गया।
  • मोदी सरकार की महत्त्वाकांक्षी 9,393 करोड़ रुपये की केन बेतवा नदी जोड़ परियोजना को हरित पैनल और आदिवासी मामलों के मंत्रालय की मंजूरी मिल गई है।
  • नार्वे 18 जनवरी 2017 से अपना एफएम रेडियो नेटवर्क बंद करने जा रहा है। नार्वे इस तरह का कदम उठाने वाला दुनिया का पहला देश बन जाएगा। यह कदम डिजीटल रेडियो के पक्ष में उठाया जा रहा है। नार्वे के इस साहसिक कदम पर यूरोप के आसपास के देश नजर रखे हुए हैं।
  • लेफ्टिनेंट जनरल सरत चंद ने 13 जनवरी, 2017 को उप सेना प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला।
  • एक चीनी बेस जम्पर ने सफलतापूर्वक दुनिया के दक्षिण पश्चिम चीन के युन्नान प्रांत में दुनिया के सबसे ऊंचे पुल से दुनिया की पहली छलांग पूरी की है। 29 वर्षीय एडम ने नए खुले बेईपंजिएंग ब्रिज जोकि 565 मीटर ऊँचा है से यह छलांग पूरी की है।
  • कन्याकुमारी स्थित विवेकानन्द केन्द्र के मुख्यालय परिसर विवेकानन्दपुरम् में “रामायण दर्शनम् और भारतमाता मंदिर” बनकर तैयार है, जिसका उद्घाटन स्वामी विवेकानन्दजी की जयन्ती पर 12 जनवरी को किया गया। इस भव्य सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और धार्मिक उपहार “रामायण दर्शनम् और भारतमाता मंदिर” का उद्घाटन 12 जनवरी, 2017 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया।
  • बीजिंग ओलम्पिक में कांस्य पदक जीतने वाले स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह को 12 जनवरी 2017 को दिल्ली खेल पत्रकार संघ (डीएसजेए) द्वारा साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
  • खेल पत्रकार संघ (डीएसजेए) ने अपने वार्षिक पुरस्कार समारोह के दौरान दिग्गज कुश्ती कोच महाबली सतपाल को ‘लाइफ टाइम एचीवमेंट’ पुरस्कार से सम्मानित किया।
  • दुबई में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने साहस, सौहार्द, और संयुक्त अरब अमीरात के राजनयिक मिशनों के बीच सौहार्दपूर्ण संबंधों को बढ़ावा देने के लिए, शारजाह की स्काइलाइन यूनिवर्सिटी के साथ ‘राजनयिक क्रिकेट चैम्पियनशिप कप’ के शुभारंभ की घोषणा की।
  • देश की सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने राजेश गोपीनाथन को अपना नया प्रबंध निदेशक और और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है।
  • अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उपराष्ट्रपति जो बाइडेन को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम से सम्मानित किया। बाइडेन आठ वर्षों से व्हाइट हाउस में ओबामा के सहयोगी रहे हैं।
  • अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अमेरिका में आने वाले क्यूबाई प्रवासियों को एक साल बाद कानूनी तौर पर स्थायी निवासी बनने की अनुमति देने वाली दो दशक पुरानी ‘वेट फूट, ड्राई फूट’ नीति को खत्म कर दिया है।
  • हज सब्सिडी खत्म करने के लिए अल्पसंख्यक मंत्रालय ने छह सदस्यीय समिति बनाई है। संसदीय कार्य मंत्रालय के पूर्व सचिव अफजल अमानुल्ला इसके अध्यक्ष होंगे। यह समिति अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को अपनी रिपोर्ट देगी। उधर सउदी अरब ने भारत के वार्षिक हज कोटे में 34,500 की वृद्धि कर दी है।
  • भारत ने 12 जनवरी 2017 को ओडिशा के तट से स्वदेशी मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्च सिस्टम पिनाक मार्क-2 का सफल परीक्षण किया। पिनाका को डीआरडीओ के आर्मामेंट रिसर्च एंड डेवलपमेंट एस्टेब्लिशमेंट ने विकसित किया है।
  • जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे ने फिलीपींस के लिए दो द्वीप देशों के बीच आर्थिक और राजनीतिक संबंधों में सुधार के लिए अगले पांच वर्षों में एक 1 खरब येन, लगभग 8.7 अरब डॉलर के सहायता पैकेज पर हस्ताक्षर किए। यह सहायता पैकेज बुनियादी ढांचे के विकास और ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग के लिए किया गया है।
  • खान्देरी उन छह पनडुब्बियों में से दूसरी पनडुब्बी है, जिसका निर्माण एमडीएल में फ्रांस की मेसर्स डीसीएनएस के साथ मिलकर किया जा रहा है। यह भारतीय नौसेना के ‘प्रोजेक्ट 75’ का हिस्सा है।
  • केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्रालय प्रतिवर्ष युवाओं के प्ररेणास्त्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर आयोजित किये जाने वाले राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन इस बार हरियाणा के रोहतक में 12 से 16 जनवरी के बीच किया जिसका मुख्य विषय डिजिटल इंडिया के लिए युवा है।
  • 9 जनवरी 2017 को आईआईटी खड़गपुर से कंप्यूटर इंजीनियरिंग करने वाले भारतीय अमेरिकी पराग हवलदार ने टेक्निकल ऑस्कर पुरस्कार जीता।
  • गुजरात सरकार ने भारत की पहली छात्र स्टार्टअप और नवाचार नीति प्रस्तुत की है जिसका उददेश्य, छात्रों द्वारा आईडिया विकसित करने के लिए उन्हें 200 करोड़ रुपये उपलब्ध कराना है।
  • जर्मनी के पूर्व राष्ट्रपति रोमान हैर्त्सोग का 10 जनवरी 2017 को निधन हो गया। वह 82 वर्ष के थे।
  • विश्व बैंक ने 2016-17 वित्त वर्ष के लिए भारत की विकास दर के 7.6% के अपने पिछले अनुमान को 7% कर दिया है।
  • चीन ने अपने वाणिज्यिक अंतरिक्ष मिशन के तहत कम लागत वाले कुआईझोउ-1ए रॉकेट के उन्नत संस्करण का इस्तेमाल करते हुए 09 जनवरी 2017 को तीन उपग्रह अंतरिक्ष में भेजे। चीन अपने महत्वाकांक्षी अंतरिक्ष कार्यक्रम को विस्तारित करने को प्रतिबद्ध है। उपग्रह जेएल-1 और दो क्यूबसैट एक्सवाई-एस-1 और कैटोन-1 को ले जाने वाला रॉकेट गांसु प्रांत स्थित चीन के जिउकुआन सैटेलाइट लांच सेंटर से चीन के समयानुसार दोपहर करीब 12 बजकर 11 मिनट पर रवाना हुआ।
  • विदेश मंत्रालय और 160 से अधिक भारतीय दूतावासों ने 10 जनवरी 2017 को दुनियाभर में विश्व हिंदी दिवस मनाया।
  • पूर्व टाइगर ग्लोबल एग्ज़ीक्यूटिव कल्याण कृष्णमूर्ति को भारत की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों में से एक फ्लिपकार्ट ने सह-संस्थापक बिन्नी बंसल की जगह कंपनी का नया सीईओ घोषित किया है।
  • असम सरकार अपने देश में ही विकसित ई-वॉलेट Tokapoisa.in का शुभारंभ करेगी। जोकि राज्य के लोगों को ऑनलाइन लेनदेन में सहयोग करेगा। यह गुवाहाटी में आयोजित होने वाले डिजी धन मेला के अवसर पर शुरू किया जाएगा।
  • भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण (बीएसआई) के वैज्ञानिकों की टीम ने जनवरी 2017 को अंडमान एवं निकोबार द्वीप में अदरक की एक नयी प्रजाति की खोज की। इस नयी प्रजाति को जिंजीबर स्यूडोस्क्वेयरसम नाम दिया गया है। यह जिंजिबर प्रजाति से संबंध रखती है।
  • पुर्तगाल फुटबॉल टीम के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो 9 जनवरी 2017 को फीफा द्वारा वर्ष 2016 के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी चयनित किये गये। उन्होंने लियोनल मेसी को पीछे छोड़ते हुए चौथी बार यह पुरस्कार प्राप्त किया।
  • 28वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन महाराष्ट्र पुलिस, मुंबई ट्रैफिक पुलिस, मुंबई मनपा और परिवहन आयुक्तालय की ओर से संयुक्त रूप से किया गया। इसका उद्घाटन सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने किया। इस दौरान अमिताभ बच्चन ने ट्रैफिक नियंत्रण के लिए पुलिस द्वारा तकनीक के इस्तेमाल की सराहना की।
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 09 जनवरी 2017 को देश के सबसे बडे स्टाॅक एक्सचेंज बीएसई लिमिटेड (पूर्ववर्ती बांबे स्टॉक एक्सचेंज) के गुजरात इंटरनेशनल फायनेंस टेक सिटी यानी गिफ्ट सिटी स्थित पहले भारतीय अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र (आईएफएससी) में नवनिर्मित अंतर्राष्ट्रीय एक्सचेंज का उद्घाटन किया जो मात्र चार माइक्रो सेकेंड के न्यूनतम माध्य प्रतिक्रिया अवधि (मेडियन रिस्पांस टाइम अथवा ट्रेड स्पीड) के साथ दुनिया का सबसे तेज स्टॉक एक्सचेंज बन गया है।
  • भारत और फ्रांस ने अंतरिक्ष कार्यक्रमों में अपनी साझेदारी को और मजबूत करने व परस्पर सहयोग बढ़ाने के उद्देश्य से करार किए हैं जिसके तहत भविष्य के प्रक्षेपण यानों के विकास और भारत के चंद्र मिशन में दोनों देश मिलकर काम करेंगे।
  • महाराष्ट्र सरकार ने ‘मुंबईवाईफाई’ के नाम से भारत की सबसे बड़ी सार्वजनिक वाई-फाई सेवा शुरू की है।
  • 74वें वार्षिक गोल्डन ग्लोब पुरस्कार समारोह का आयोजन अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया में बेवर्ली हिल्स पर आयोजित किया गया। इस वर्ष एक रोमांटिक म्यूजिकल कॉमेडी-ड्रामा फिल्म, ला ला लैंड, ने सर्वश्रेष्ठ संगीत और कॉमेडी जैसे शीर्ष पुरस्कारों समेत सभी सात श्रेणियों में पुरस्कार जीते। 8 बार की गोल्डन ग्लोब पुरस्कार विजेता मेरिल स्ट्रीप को इस साल के कार्यक्रम में सेसिल बी डेमिले अवॉर्ड से नवाजा गया।
  • सेना ने एक भारी आर्टिलरी गन, एडवांस्ड टौड आर्टिलरी गन सिस्टम (एटीएजीएस) को इस्तेमाल करने के लिए हामी भर दी है। यह रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन द्वारा निजी क्षेत्र के सहयोग से विकसित की जा रही है।
  • जापान के प्रधानमंत्री शिंजो एबी ने दक्षिण कोरिया से ‘कंफर्ट वूमन’ की प्रतिमा हटाने का आग्रह किया है।
  • स्पेन के रॉबर्टो बॉतिस्ता अगुट ने रूसी खिलाड़ी डेनिल मेदवेदेव को चेन्नई ओपन फाइनल में मात देकर 2017 का अपना पहला खिताब जीत लिया। ये टेनिस के इस शीर्ष स्तर पर 14वीं रैंकिंग वाले अगुट का पहला खिताब रहा।
  • चेन्नई में चल रहे 4,47,480 डॉलर की पुरस्कार राशि वाले चेन्नई ओपन टेनिस टूर्नामेंट में भारत का 4 साल का लंबा इंतजार 08 जनवरी 2017 को खत्म हो गया। सिर्फ दूसरी बार जोड़ीदार बनाकर खेल रहे रोहन बोपन्ना और जीवन नेदुनचेझियान ने ऑल इंडियन फाइनल में हमवतन दिविज शरण और पूरव राजा को हराकर चेन्नई ओपन टेनिस टूर्नामेंट का पुरुष युगल का खिताब जीत लिया।
  • कंपनियों को कर से बच निकलने के लिए आड़े तिरछे तरीके निकालने के प्रति निरत्साहित करने के उद्येश्य से प्रस्तावित सामान्य कर परिवर्जन रोधी नियम (गार) एक अप्रैल 2017 से लागू हो जाएगा। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने 2016 मेें अपने कामकाज की समीक्षा में इसे एक बड़ी उपलब्धि बताया है।
  • अपने उदारवादी नजरिए के बावजूद राजनीति में महत्वपूर्ण शख्सियत रहे ईरान के पूर्व राष्ट्रपति अकबर हाशमी रफसंजानी का 08 जनवरी 2017 को निधन हो गया। वह 82 साल के थे।
  • पुणे के पास खोडड में स्थित भारत की वृहत मीटरवेव रेडियो दूरबीन, जीएमआरटी और नासा की चंद्रा एक्स-रे दूरबीन ने ब्रह्मांड के बारे में एक दुर्लभ खोज करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। पहली बार, ऐसा देखा गया है कि अत्यधिक ऊर्जा वाले कण जैसे कि इलेक्ट्रॉन्स को रेडियो एमिसन बनाने की जरूरत पड़ती है जोकि आकाशगंगाओं के समूह में देखा जाता है और जो विशिष्ट आकाशगंगाओं का सेंट्रल डेन्स कोर है।
  • सरकार जल्दी ही एक प्रवासी कौशल विकास योजना लांच करेगी। करेंगे। यह ऐसे भारतीयों के लिए है जो विदेशों में रोजगार के मौके तलाशते हैं।
  • गुजरात राज्य के अहमदाबाद शहर में 28 वें अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव का साबरमती रिवरफ्रंट पर 08 जनवरी 2017 को आगाज हुआ। यहां 32 देशों के 113 और 10 राज्यों के 50 पतंगबाजों ने पेच लड़ाए।
  • ई-गवर्नेंस पर दो दिवसीय बीसवें राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन 09 जनवरी 2017 से आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में आयोजित किया गया ।
  • पुर्तगाल के पूर्व राष्ट्रपति मारियो सोरेस का 7 जनवरी 2017 को 92 साल की आयु में निधन हो गया।
  • ब्रिटेन के सबसे बड़े और प्रमुख यात्रा एवं पर्यटन संचालन संघ (टूर एंड ट्रैवल एसोसिएशन) ने ’12 डेस्टिनेशन्स टू वॉच इन 2017′ (2017 में देखने लायक 12 जगहें) में केरल को आठवां स्थान दिया है।
  • तकनीकी दिग्गज कंपनी गूगल ने भारत में लगभग पांच करोड़ लघु एवं मझोले उपक्रमों के बाजार में पैठ बनाने के लिए कई पहल की हैं। कंपनी ने अपनी ‘माई बिजनेस’ पेशकश के तहत एक नई मोबाइल ऐप ‘प्राइमर’ और प्रशिक्षण मॉड्यूल शामिल किए हैं।
  • भारत की शीर्ष महिला टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने 07 जनवरी 2017 को ब्रिस्बेन ओपन में महिला युगल वर्ग का खिताब जीत लिया। सानिया ने अमेरिका की अपनी जोड़ी बेथानी माटेक सैंड्स के साथ फाइनल मुकाबले में एकातेरिना मकारोवा और एलीना वेस्निना की रूसी जोड़ी को सीधे सेटों में 6-2, 6-3 से आसन मात देकर सत्र का पहला खिताब अपने नाम किया।
  • विश्व के दूसरी वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी जोकोविक ने विश्व के शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी एंडी मरे को फाइनल मुकाबले में हराकर कतर ओपन खिताब जीता
  • पूर्व मानवाधिकार वकील नाना अकुफो-अद्दो (72) ने घाना के नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली।
  • महाराष्ट्र सरकार ने तीन नए सूचना आयुक्तों की नियुक्ति की है। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से एक अधिसूचना में कहा गया है कि दो सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी केएल बिश्नोई, संभाजी सरकुंडे और पूर्व आदिवासी आयुक्त और पत्रकार दिलीप धारूकार को सूचना आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है।
  • 1 जनवरी, 2017 को झिजियांग (Zhejiang) प्रांत, चीन के यिवू बेस्ट (Yiwu West) रेलवे स्टेशन से लंदन (London) के बार्किंग (Barking) स्टेशन तक पहली मालगाड़ी चलाई गई। यह गाड़ी 7 देशों कजाकिस्तान, रूस, बेलारूस, पोलैंड, जर्मनी, बेल्जियम और फ्रांस से होकर ब्रिटेन पहुंचेगी।
  • भारतीय स्क्वॉश खिलाड़ियों ने ब्रिटिश जूनियर ओपन स्क्वॉश के अंडर-19 वर्ग में दमदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया। युवा स्क्वॉश खिलाड़ी वेलावन सेंथिल कुमार ने फाइनल में हमवतन खिलाड़ी अभय सिंह को 15-13, 11-2, 10-12, 11-7 से शिकस्त देकर पीला तमगा जीता।
  • हरियाणा के खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री अनिल विज ने बताया कि प्रदेश में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए खेल विश्वविद्यालय स्थापित किया जाएगा ।
  • काले चावल या बैंगनी रंग के चावल की एक विदेशी किस्म ने हाल ही में असम में लोकप्रियता हासिल की है। इसे हाल ही में बराक घाटी में पहली बार स्थानीय किसानों द्वारा बोया गया था।
  • बढ़ते सड़क हादसों पर काबू पाने के लिए सरकार शीघ्र ही कुछ मोबाइल एप लांच करने वाली है। इनमें ई-चालान और एम-परिवहन प्रमुख हैं। ई-चालान का नेटवर्क तो 13 राज्यों में तैयार हो चुका है। इनमें उत्तर प्रदेश सबसे आगे है जहां इसे पूरी तरह लागू किया जा चुका है। 9 से 15 जनवरी के बीच देशभर में मनाए जाने वाले सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी इन एप को विधिवत लांच करेंगे।
  • 14वां प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन 07 जनवरी 2017 से बेंगलुरु में शुरू हो रहा है। तीन दिन का यह आयोजन युवा प्रवासी भारतीय दिवस के साथ शुरू होगा। सूरीनाम के उपराष्ट्रपति मिशेल अश्विन अदीन, युवा प्रवासी भारतीय दिवस के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे।
  • विश्व पुस्तक मेला का इस साल की थीम ‘मानुषी’ होगी, जिसमें महिलाओं द्वारा और महिलाओं के ऊपर लिखने वालों पर ध्यान दिया जाएगा। मेला प्रगति मैदान में 7 से 15 जनवरी तक चलेगा। नेशनल बुक ट्रस्ट द्वारा भारत व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) के सहयोग से इस पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है।
  • ऑस्ट्रेलियाई ट्रेनिंग बेस पर इंडोनेशियाई स्थापना सिद्धांतों ‘पैनकासिला’ के अपमान के बाद इंडोनेशिया ने ”तकनीकी कारणों” से ऑस्ट्रेलिया के साथ समस्त सैन्य सहयोग अघोषित समय के लिए निलंबित कर दिया है।
  • 05 जनवरी 2017 को चीन ने अपनी सबसे लम्बी बुलेट ट्रेन की शुरुआत की। इस नई ट्रेन से दक्षिण-पश्चिमी युन्नान प्रांत की राजधानी कुनमिंग से बीजिंग तक की 2,760 किमी की दूरी तय करने में केवल 13 घंटे लगेंगे। इस सेवा का नाम युन्नान के विश्वप्रसिद्ध रिसॉर्ट शांगरीला के नाम पर ‘शांगरीला ऑफ द वर्ल्ड’ रखा गया है।
  • सरकार ने बांग्लादेश और नेपाल से आयात होने वाले जूट और जूट उत्पादों पर एंटी डम्पिंग शुल्क लगा दिया है। एंटी डम्पिंग शुल्क घरेलू उद्योग के संरक्षण के उद्देश्य से लगाया गया है। राजस्व विभाग की अधिसूचना के अनुसार यह शुल्क पांच साल के लिये है।
  • देश के बेहतरीन ऐक्टर्स में शुमार और अपनी रौबदार अावाज के लिए मशहूर जाने-माने बॉलिवुड ऐक्टर ओम पुरी का निधन हो गया है।
  • आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने राज्य के किसी शख्स के नोबेल पुरस्कार जीतने पर 100 करोड़ का ईनाम देने का ऐलान किया है। नायडू ने 100 करोड़ के ईनाम की ये बात तिरुपति में चल रहे इंडियन साइंस कांग्रेस के 104वें सेशन में अपने संबोधन के दौरान कही।
  • द्वीप पर्यटन महोत्सव 2017, 06 जनवरी 2017 को अंडमान निकोबार द्वीप समूह में पोर्टब्लेयर में शुरू हुआ।
  • डबलिन में वैज्ञानिकों के एक दल ने पाया है कि मस्तिष्क का एक विशेष क्षेत्र आटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर (एएसडी) से पीड़ित लोगों में उत्तेजनाओं के समय एक अलग तरह से प्रतिक्रिया करता है।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 04 जनवरी 2017 को भारत और केन्या के बीच कृषि और इससे संबंधित क्षेत्रों में समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्तक्षार को मंजूरी दे दी।
  • भारत ने लगातार चौथी बार महिलाओं की सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप पर कब्जा जमा लिया है। चौथी बार ही यह टूर्नामेंट आयोजित हुआ। भारत ने फाइनल में बांग्लादेश को 3-1 से मात दी। इस जीत के बीच उसने अजेय क्रम को बरकरार रखा।
  • ब्रिटेन सरकार ने वरिष्ठ राजनयिक टिम बैरो को यूरोपीय संघ (ईयू) में ब्रिटेन का नया राजदूत नियुक्त किया है।
  • आयरलैंड के वैज्ञानिकों ने मानव शरीर में एक नए अंग मेसेन्टरी की खोज की है, जोकि इंसान के पाचन तंत्र में स्थित है। अब तक इसे आंत और पेट को जोड़ने वाले अंश के तौर पर देखा जाता था।
  • कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) ने भारतीय कौशल विकास सेवा (आईएसडीएस) की स्थापना की अधिसूचना जारी कर दी है।
  • नेपाल के सुप्रीम कोर्ट ने महत्वपूर्ण संविधान संशोधन विधेयक पर रोक लगाने का अंतरिम आदेश जारी करने से 02 जनवरी 2017 को इनकार कर दिया, जिसके बाद सरकार के लिए इस विधेयक को आगे बढ़ाने का मार्ग प्रशस्त हो गया।
  • फिनलैंड अपने बेरोजगार नागरिकों को एक बुनियादी मासिक आय का भुगतान करने के लिए यूरोप का पहला देश बन गया है। यह अपने नागरिकों को € 560 (£ 477 / $ 587) की राशि प्रदान करेगा। ।
  • चीन की टेबल टेनिस ओलंपिक चैंपियन ली ज़िओक्ज़िया ने अपने सन्यास की घोषणा की है। ली ने चीन को रियो ओलिंपिक खेलों में पिछले साल टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने में मदद की और एकल स्पर्धा में स्वयं रजत पदक जीता था।
  • आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में 01 जनवरी 2017 को मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू जी ने एनटीआर आरोग्य रक्षा योजना की शुरूआत की है। यह योजना गरीबी रेखा से ऊपर आने वाले लोगों को 1200 रुपये प्रतिवर्ष के प्रीमियम पर चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध कराएगी।
  • बीसीसीआई में सुधार के आड़े आ रहे अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और सचिव अजय शिर्के को सुप्रीम कोर्ट ने हटा दिया है। लोढ़ा कमिटी की सिफारिशें लागू न करने पर सुप्रीम कोर्ट ने ये कार्रवाई की है।
  • COMMENTS (3 Comments)

    Deepak yadav Feb 1, 2017

    nice sir ji

    nandan Jan 28, 2017

    nice

    nandan Jan 28, 2017

    nice materail sir

    LEAVE A COMMENT

    Search

    Verified by ExactMetrics