प्रश्न पत्र – 2
- बोधगम्यता
- संचार कौसल सहित अंतर – वैयक्तिक कौशल
- तार्किक कौशल एवं विश्लेषणात्मक क्षमता
- निर्णेय लेना एवं समस्या समाधान
- सामान्य मानसिक योग्यता
- आधारभूत संख्य्नन(संख्याएँ और उनके सम्बन्ध , विस्तार क्रम आदि ),आंकड़ों का निर्वचन(चार्ट ग्राफ तालिका ,आंकड़ों की पर्याप्तता आदि )
आज के दौड़ में सिविल सेवा परीक्षा में सबसे मुश्किल भाग प्रारंभिक परीक्षा में सफल होना हो गया है |प्रत्येक वर्ष लगभग 10 लाख परीक्षार्थी UPSC का फॉर्म भरते हैं |जिसमे से लगभग 5 लाख परीक्षार्थी UPSC प्रीलिम्स की परीक्षा देते हैं |मुश्किल से 15000 परीक्षार्थी मेंस के लिए उतीर्ण होते हैं |अर्थात कुल परीक्षार्थी के मात्रा 1.5 % उतीर्ण हो पाते हैं|
आइए हम चर्चा करते हैं कि प्रारंभिक परीक्षा के प्रश्न पत्र 2 में क्या करना चाहिए और क्या नही| अधिकांश अभ्यर्थी के साथ एक सामान्य समस्या हैं की वो किसी विषय पर 1 पुस्तक को 10 बार पढ़ने के बदले उसी विषय पर 10 पुस्तक को 1 बार पढ़ते हैं | हमारे स्मरण करने की एक सीमा होती हैं |एक शोध के अनुसार हम आज जितना पढ़ते हैं उसका 50% अगले दिन भूल जाते हैं |इसीलिए आप कुछ पुस्तकों को ही पढ़े लेकिन अच्छे से पढ़े और उसका एक नोट्स अवश्य बनाए |
प्रश्न पत्र 2 के लिए क्या पढ़े —
हम इस पुरे सिलेबस को तीन भाग में बांटकर चर्चा करनेगे —
गणित, डाटा इंटरप्रिटेशन
यदि आप इस क्षेत्र में अपने आप को कमजोर आंकते है तो सर्वप्रथम NCERT कक्षा 7 से 10 तक की पुस्तक का अभ्यास करे . अन्यथा आर एस अग्रवाल की पुस्कत संख्यात्मक अभियोग्यता से अभ्यास करे . ज्यादा फार्मूला रटने के चक्कर में न पड़े . upsc कभी भी फार्मूला पर आधारित प्रश्न नही पूछती . upsc के प्रश्न को सामान्य बुद्धि लगाकर हल किया जा सकता है .
रीजनिंग
रीजनिंग से सम्बंधित सभी प्रश्नों के लिए एक ही पुस्तक प्रयाप्त है —A fresh approach to Verbal Reasoning by Sagir Ahmad

यह पुस्तक हिंदी में उपलब्ध है . और upsc के द्वारा पूछे गए सभी तरह के प्रश्नों को यहाँ दिया गया है . सबसे अच्छी बात प्रैक्टिस करने के लिए बहुत से सेट दिए गए है ,जहाँ से आप प्रैक्टिस कर सकते है .
कॉम्प्रिहेंशन , इन्फेरेन्सेस
यदि आप अंग्रेजी में अच्छे है तो Analytical Reasoning by M.K.Pandey इस पुस्तक को अवश्य पढ़े . अन्यथा न्यूज़ पेपर में से संपादकीय को पढ़ते रहे एवं सगीर अहमद की पुस्तक में से इन्फेरेन्सेस चैप्टर को पढ़े .
एक महत्वपूर्ण बात आप प्रश्न पत्र 2 को बस इतना ही पढ़े की आप पास हो जाए और अपना बाकि समय प्रश्न पत्र 1 की तैयारी में लगाए अर्थात इस पेपर को न तो बहुत गंभीरता से ले और न ही बहुत हलके में .
Sonu Kushwah Mar 1, 2017
तैयारी के लिए कितने घंटे पढ़ना पड़ेगा?