1. हाल ही में भारत के पहले अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता केंद्र का कहाँ उद्घाटन किया गया है ?
सही उत्तर b
मुम्बई सेण्टर फॉर इंटरनेशनल आर्बिट्रेशन(MCIA) , भारत का पहला अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता केंद्र है , जिसका हल ही में मुम्बई में उद्घाटन किया गया है .
MCIA एक स्वतंत्रत , गैर लाभकारी और प्रख्यात अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय क़ानूनी दिग्गजों से सम्मिलित परिषद् द्वारा संचालित संगठन होगा .
यह विभिन्न कंपनियों या व्यक्तियों के बीच विवादों को हल करेगा .
Please select a option
2. सागर बंदरगाह योजना एक पहल है —
सही उत्तर a
केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल में प्रस्तावित सागर बंदरगाह परियोजना के लिए 515 करोड़ रुपए के अनुदान को मंजूरी दी है .
एक स्पेशल व्हीकल पर्पज के रूप में इस परियोजना के क्रियान्वयन के लिए भोर सागर पोर्ट लिमिटेड का गठन किया गया है .
सागरद्वीप में एक नया बंदरगाह , हल्दिया और कोलकाता बंदरगाहों के आंतरिक क्षेत्र एवं पड़ोस के स्थलरुद्ध क्षेत्रों (नेपाल एवं भूटान ) के कंटेनरों के बोझ को बाँटने में समर्थ होगा .
Please select a option
3. ‘लिविंग प्लेनेट रिपोर्ट’ किसके द्वारा जारी किया जाता है —
सही उत्तर c
विश्व वन्य जीव कोष (WWF) द्वारा लिविंग प्लेनेट रिपोर्ट जारी की जाती है . 1998 से यह रिपोर्ट wwf द्वारा प्रत्येक दो वर्षों में प्रकाशित की जाती है .
यह लिविंग प्लेनेट सूचकांक और पारिस्थितिक फुटप्रिंट की गणना पर आधारित है .लिविंग प्लेनेट रिपोर्ट हमारे एकमात्र ग्रह की अवस्था एवं मानव गतिविधियों के प्रभाव का विश्व का अग्रणी , विज्ञान आधारित विश्लेषण है .
Please select a option
4. वैश्विक प्रतिस्पर्धा रिपोर्ट किसके द्वारा जारी किया जाता है ?
सही उत्तर c
वैश्विक प्रतिस्पर्धा रिपोर्ट जिसमे वैश्विक प्रतिस्पर्धी सूचकांक शामिल है , अर्थव्यवस्था के प्रतिस्पर्धात्मक परिदृश्य का आकलन करता है तथा उनकी उत्पादकता और समृद्धि के संचालकों को अंतर्दृष्टि प्रदान करता है .
यह विश्व आर्थिक मंच द्वारा प्रकाशित एक वार्षिक रिपोर्ट है .
Please select a option
Check Your Answer
5. ‘आर्यमान और अतुल्य’ क्या है ?
सही उत्तर – a
भारतीय तटरक्षक ने बीस तीव्र गश्ती पोतों (FPVs) की श्रृंखला में 18 वें और 19 वें पोतों आर्यमान तथा अतुल्य को कमीशन किया है . इनका निर्माण कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा किया गया है और यह भारतीय तटरक्षक बल में कमीशंड है .
Please select a option
6. निम्नलिखित एजेंसियों में से किसने भारत का पहला ‘कृषि विपणन और किसान हितैषी सुधार सूचकांक ‘जारी किया है ?
सही उत्तर b
नीति आयोग ने राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों की रैंकिंग के लिए ‘कृषि विपणन और किसान हितैषी सुधार सूचकांक ‘ जारी किया है
जो मॉडल APMC अधिनियम के तहत प्रस्तावित सात प्रावधानों के कार्यान्वयन , eNAM पहल में शामिल होने ,सब्जियों तथा फलों के विपणन के लिए विशिष्ट उपायों तथा मंडियों के करों का स्तर जैसे मानदंडों पर आधारित होगा .
Please select a option
Check Your Answer
7. हाल ही में शुरू की गई खनन निगरानी प्रणाली के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए —
1 यह सुदूर संवेदन संसूचन प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हुए अवैध खनन गतिविधियों पर नजर रखने के लिए एक उपग्रह आधारित प्रणाली है .
2 यह डिजिटल भारत कार्यक्रम के अन्तर्गत शुरू की गई है .
उपयुर्क्त कथनों में से कौन सा / से सही है /हैं ?
सही उत्तर c
कथन 1 सही है : खनन निगरानी प्रणाली एक उपग्रह आधारित निगरानी प्रणाली है जिसका उद्देश्य जनता की भागीदारी के माध्यम से ,
उत्तरदायी खनिज प्रशासन व्यवस्था की स्थापना करना है तथा स्वचालित सुदूर संसूचन प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हुए अवैध खनन गतिविधियों पर नजर रखना है .
कथन 2 सही है : यह डिजिटल भारत कार्यक्रम के अन्तर्गत विकसित किया गया है .खनन निगरानी प्रणाली अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी का उपयोग करने वाला विश्व में विकसित ऐसी पहली निगरानी तंत्र में से एक है .
Please select a option
Check Your Answer
8. प्रोजेक्ट इनसाइट एक पहल है —
सही उत्तर a
प्रोजेक्ट इनसाइट तकनीकी के प्रयोग से कर चोरो का पता लगाकर , कर आधार को बढ़ने की वित्त मंत्रालय की एक पहल है . यह परियोजना अनिवार्य रूप से अन्य विभिन्न परियोजनाओं द्वारा इकठ्ठा किए गए देता का उपयोग करेगा
Please select a option
Check Your Answer
9. अफ़्रीकी एशियाई ग्रामीण विकास संगठन (AARDO) के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए —
1 यह एशिया – अफ्रीका क्षेत्र में ग्रामीण विकास हेतु सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक स्वायत्त , अंतर सरकारी संगठन हैं .
2 भारत इसके संस्थापक सदस्यों में से एक है .
3 इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा / से सही है /हैं ?
सही उत्तर d
कथा 1 सही है : अफ़्रीकी एशियाई ग्रामीण विकास संगठन (AARDO) पहले एशिया – अफ्रीका ग्रामीण संगठन के रूप में जाना जाता है .
यह 1962 में गठित एक स्वायत्त अंतर सरकारी संगठन है जो अफ्रीका और एशिया के 31 देशों को सम्मिलित करता है .AARDO ,
अपने सदस्य देशों के बीच एक दूसरे की समस्याओं के बेहतर निवारण हेतु समझ को विकसित करने तथा ग्रामीण लोगों के बीच अक्सर भूख , प्यास , अशिक्षा , बीमारी और गरीबी का उन्मूलन करने एवं कल्याण को बढ़ावा देने के लिए सामूहिक प्रयासो के प्रति समर्पित है .
कथन 2 सही है : इसके 12 संस्थापक देश है , भारत जिसमे से एक है .
कथन 3 सही है : इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है .
Please select a option
10. अर्थशास्त्र के क्षेत्र में 2016 का नोबेल पुरस्कार निम्नलिखित में से किसके लिए प्रदान किया गया है ?
सही उत्तर – a
हॉवर्ड के ओलिवर हार्ट और एमआईटी के प्रोफ़ेसर बेंग हम्सस्ट्रॉम ने व्यापार में अनुबंध एवं मानव व्यवहार के अध्ययन के लिए 2016 का अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार जीता.
Get Business Credit Dec 3, 2017
Awesome blog article.Really looking forward to read more. Will read on...