1. निम्नलिखित में से किन नेताओं ने व्यक्तिगत सत्याग्रह में भाग लिया?
1 विनोबा भावे
2 सी राजगोपालाचारी
3 जवाहरलाल नेहरू
4 सरोजनी नायडू
निचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
सही उत्तर b
व्यक्तिगत सत्याग्रह अगस्त प्रस्ताव का प्रत्यक्ष परिणाम था . अगस्त प्रस्ताव अंग्रेजों द्वारा 1940 में युद्ध के महत्वपूर्ण काल में लाया गया था जिसे कांग्रेस और मुस्लिम लीग दोनों ने अस्वीकार कर दिया था .कांग्रेस सविनय अवज्ञा आंदोलन आरम्भ करना चाहती थी किन्तु गांधीजी ने इसके विपरीत व्यक्तिगत सत्याग्रह आरम्भ करने का आह्वान किया.
आचार्य विनोबा भावे प्रथम सत्यग्राही चुने गए , जिन्हें युद्ध के विरोध में बोलने पर जेल भेज दिया गया .दूसरे सत्याग्रही जवाहरलाल नेहरू थे तीसरे सत्यग्राही ब्रम्हदत्त थे , जो गाँधी आश्रमवासियों में से एक थे .
सरोजनी नायडू ने भी व्यक्तिगत सत्याग्रह में भाग लिया था.
Please select a option
2. ग़दर समाचार पत्र के सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार कीजिए –
1 यह समाचार पत्र आरंभिक रूप में उर्दू में चालू किया गया था .
2 यह समाचार पत्र उत्तरी अमेरिका ,फिलीपींस और चीन में भारतीय आप्रवासियों के बीच परिचालित किया गया था .
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ से सही है /हैं ?
सही उत्तर c
ग़दर समाचार पत्र 1 नवम्बर 1913 को आरम्भ किया गया था , प्रथम संस्करण उर्दू में था और एक महीने बाद गुरुमुखी संस्करण आरम्भ किया गया .इसीलिए कथन 1 सही है .
ग़दर , उत्तरी अमेरिका के भारतीय अप्रवासियों साथ ही साथ फिलीपींस ,हॉन्ग कॉन्ग , चीन , मलय राज्यों सिंगापूर , त्रिनिदाद और हंडूरस के अप्रवासियों के बीच वयापक रूप से प्रसारित किया गया था .इसीलिए कथन 2 सही हैं .
Please select a option
3. भारत सरकार अधिनियम 1935 के प्रावधान , निम्नलिखित में से किन दस्तावेजों से प्रभावित थे ?
1 भारतीय वैधानिक आयोग की रिपोर्ट
2 हर्टोग समिति की रिपोर्ट
3 गोलमेज सम्मेलनों पर विचार विमर्श के बाद तैयार स्वेत पत्र
4 नेहरू रिपोर्ट
निचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए —
सही उत्तर b
भारत सरकार अधिनियम ,1935 में जिन मुख्य श्रोतों से अपनी सामग्री प्राप्त की थी , वे थे —
भारतीय वैधानिक आयोग की रिपोर्ट (साइमन कमीशन रिपोर्ट के रूप में प्रसिद्ध हैं )
सर्वदलीय सम्मलेन की रिपोर्ट (नेहरू रिपोर्ट )
1933 में तीन गोलमेज सम्मेलनों पर चर्चाओं के बाद स्वेत पत्र जारी किया गया , जिसने भारत के नए संविधान का कार्य करने के आधार अर्थात केंद्र में द्वैध शासन तथा उत्तरदायी सरकार का विवरण दिया,
संयुक्त प्रवर समिति रिपोर्ट
लोथियन रिपोर्ट , जिसने इस अधिनियम के चुनावी प्रावधानों को निर्धारित किया .
Please select a option
4. डॉ आंबेडकर के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए —
1 वह दलित वर्गों हेतु पृथक निर्वाचक मंडल गठित करने के पक्ष में थे
2 उन्होंने गांधीजी के साथ पूना समझौता पर हस्ताक्षर किए जिसने दलित वर्गों के लिए पृथक निर्वाचक मंडल का प्रावधान किया .
3 उन्होंने धार्मिक आधारों पर भारत के विभाजन का विरोध किया .
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा /से सही है /हैं ?
सही उत्तर b
कथन 1 सत्य है -डॉ आंबेडकर का विचार था कि पृथक निर्वाचक मंडल निचले वर्गों में सशक्तिकरण में सहायता कर सकता है .
कथन 2 असत्य है – पूना समझौता पर हस्ताक्षर दलित वर्गों के लिए पृथक निर्वाचक मंडल का प्रावधान के आधार पर नही किया गया था बल्कि सामान्य निर्वाचन क्षेत्रों में दलित वर्गों के लिए सीटों के आरक्षण हेतू किया गया था .
कथन 3 असत्य है – वे विभाजन के विरोधी नही थे . उन्होंने अपनी पुस्तक में कहा कि राष्ट्रीय भावना युक्त सशक्त भारत के लिए जनसंख्या के शांतिपूर्ण स्थानांतरण से निर्मित पाकिस्तान वांछनीय है .
Please select a option
Check Your Answer
5. तेभागा आंदोलन के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए —
1 यह उत्तर प्रदेश के अवध क्षेत्र के किसान सभा द्वारा आरम्भ किया गया था .
2 इस आंदोलन की मांग जमींदारों को दिए जाने वाले हिस्से में कमीं करना था .
3 यह सत्याग्रह पर आधारित अहिंसक आंदोलन था .
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा /से सही नहीं है /हैं ?
सही उत्तर c
तेभागा आंदोलन 1946 -47 में किसान सभा द्वारा बंगाल में आरम्भ किया गया एक स्वतंत्र आंदोलन था .तेभागा आंदोलन की मांग थी कि जमींदारों को दिए जाने वाले हिस्से को आधा से घटाकर एक तिहाई किया जाए .कई क्षेत्रों में यह आंदोलन हिंसक हो गया.
Please select a option
6. निम्नलिखित में से कौन सा भारतीय राष्ट्रीय सेना (INA) के साथ सम्बद्ध है ?
1 शाह नवाज खान
2 रास बिहारी बोस
3 प्रेम कुमार सहगल
4 भुला भाई देसाई
निचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
सही उत्तर b
शाह नवाज ने इम्फाल अभियान में जापानी सेना के साथ INA बटालियन की कमान संभाली.
रास बिहारी बोस ने सिंगापूर में सुभाष चंद्र बोस की सहायता की.
प्रेम कुमार सहगल INA कैदियों में से एक थे .
भुला भाई देसाई उस टीम में थे जिन्होंने INA कैदियों के बचाव पक्ष का गठन किया था , लेकिन वे INA के साथ नहीं जुड़े .
Please select a option
Check Your Answer
7. आज़ाद हिन्द फौज में ब्रिगेड्स के नाम अनुप्रतीकात्मक थे , निम्नलिखित में से कौन इसके तहत ब्रिगेड थी ?
1 गाँधी
2 नेहरू
3 आज़ाद
4 सुभाष
5 रानी झाँसी
निचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए —
सही उत्तर – d
फौज के पास गाँधी ,नेहरू ,आज़ाद,सुभाष और रानी झाँसी नाम के ब्रिगेड थे .
Please select a option
Check Your Answer
8. 1940 के दशक में स्वतंत्रता संघर्ष के सन्दर्भ में “प्रति सरकार ” शब्द क्या संदर्भित करता है ?
सही उत्तर c
प्रति सरकार अनेक भारतीयों के नेतृत्व में स्थापित स्थानीय स्तर की स्वतंत्र सरकारों में से एक थी जिसका गठन 1942 में राष्ट्रीय स्तर पर छेड़े गए भारत छोडो आंदोलन के दौरान किया गया था . इसका गठन सतारा में भी किया गया था .
Please select a option
Check Your Answer
9. भारतीय रियासतों ने स्वतंत्रता संघर्ष के सन्दर्भ में , 1939 में कांग्रेस के त्रिपुरी अधिवेशन में क्या घोषित किया?
सही उत्तर – d
भारतीय रियासतों के प्रति कांग्रेस ने त्रिपुरी अधिवेशन में अपनी नयी नीति को घोषित करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया .
इसने उन सभी अवरोधों को हटाने की घोषणा की गई जिन्हें पूर्व में कांग्रेस ने भारतीय रियासतों की मांगों को उठाने के लिए स्वयं पर अधिरोपित किया .
1939 के अधिवेशन में जवाहरलाल नेहरू ने अध्यक्ष के रूप में निर्वाचन के रूप में उनके मनोरथ को बल दिया था .
Please select a option
1911 में अयिजित दिल्ली दरबार में से निम्नलिखित में से कौन से निर्णय लिए गए ?
1 बंगाल का विभाजन निरस्त करने का निर्णय लिया गया .
2 ब्रिटिश भारत की राजधानी दिल्ली से बदलकर कलकत्ता करने का निर्णय लिया गया .
3 तिलक तथा अन्य कई गर्मदलीय नेताओं को मुक्त करने का निर्णय लिया गया .
नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए —
सही उत्तर – d
1911 में दिल्ली दरबार में बंगाल का विभाजन निरस्त करने का निर्णय लिया गया .
जॉर्ज पंचम के ब्रिटिश साम्राज्य के राजा के रूप में राज्याभिषेक को मानाने के लिए 1911 में दिल्ली दरबार का आयोजन किया गया था और राजधानी को कलकत्ता से बदलकर दिल्ली करने की घोषणा की गई थी .
pawan gupta Feb 23, 2017
thanks sir