1. कांग्रेस के 1916 के लखनऊ अधिवेशन में निम्नलिखित में से कौन से निर्णय लिए गए ?
1 गरमपंथियों को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में पुनः प्रवेश दिया गया .
2 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने मुस्लिम लीग की पृथक निर्वाचक मंडल की मांग को स्वीकार कर लिया.
3 होमरूल लीग आंदोलन को समाप्त किया जाना था .
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :–
सही उत्तर a
दिसम्बर 1916 में कांग्रेस के लखनऊ अधिवेशन में सूरत विभाजन के लगभग 10 वर्षों बाद गरमपंथियों की भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में पुनः वापसी हुई . .
कथन 2 सही है – भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने मुस्लिम लीग की पृथक निर्वाचक मंडल की मांग को स्वीकार कर लिया.
कथन 3 गलत है – संयुक्त राजनितिक मोर्चा बनाने के लिए होमरूल लीग का 1920 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में विलय कर दिया गया था .
Please select a option
2. 1940 के अगस्त प्रस्ताव के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए —
1 इसमें पहली बार संविधान बनाने के भारतीयों के अधिकार को मान्यता प्रदान की .
2 इसमें भारत के लिए लक्ष्य के रूप में डोमिनियन स्टेट्स की बात की गई .
3 इसने मुसलमानों के लिए अलग राज्य की मुस्लिम लीग की मांग को सशक्त किया.
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :–
सही उत्तर d
अगस्त प्रस्ताव के निम्न प्रावधान थे –
• भारत के लिये डोमिनियन स्टेट्स मुख्य लक्ष्य।
• भारतीयों को सम्मिलित कर युद्ध सलाहकार परिषद की स्थापना।
• वायसराय की कार्यकारिणी परिषद का विस्तार।
• युद्ध के पश्चात् संविधान सभा का गठन किया जायेगा, जिसमें मुख्यतया भारतीय अपने सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक धारणाओं के अनुरूप संविधान के निर्माण की रूपरेखा सुनिश्चित करेंगे। संविधान ऐसा होगा कि रक्षा, अल्पसंख्यकों के हित, राज्यों से संधियां तथा अखिल भारतीय सेवायें इत्यादि मुद्दों पर भारतीयों के अधिकार का पूर्ण ध्यान रखा जायेगा।
• अल्पसंख्यकों को आश्वस्त किया गया कि सरकार ऐसी किसी संस्था को शासन नहीं सोपेगी, जिसके विरुद्ध सशक्त मत हो।
• उक्त आधारों पर भारतीय सरकार को सहयोग प्रदान करेंगे।
Please select a option
3. तिलक के होमरूल के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए —
1 स्वराज की मांग के साथ साथ उन्होंने राज्यों के भाषायी पुनर्गठन की भी मांग की थी .
2 होमरूल आंदोलन के दौरान धार्मिक उत्सवों का आयोजन तिलक द्वारा प्रयुक्त की गई एक महत्वपूर्ण रणनीति थी .
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा / से सही है /हैं ?
सही उत्तर a
तिलक ने महाराष्ट्र का दौरा कर होम रूल अभियान को बढ़ावा दिया और होमरूल की मांग को लोकप्रिय बनाया .
उन्होंने भाषायी राज्यों के गठन और स्थानीय भाषा में शिक्षा की मांग के साथ स्वराज के प्रश्न को भी जोड़ दिया . धार्मिक अपील का कोई लक्षण नहीं था ,होमरूल की मांग पूर्णतया धर्मनिरपेक्ष आधार पर की गई थी .
Please select a option
4. 1927 के दिल्ली प्रस्ताव के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए —
1 इसमें मुसलमानों की स्थिति पर जाँच करने के लिए विशेष समिति गठित करने की मांग की गई थी .
2 इसमें सिंध को अलग प्रान्त बनाने की मांग की गई थी .
3 इसमें केंद्रीय विधानमंडल में हिंदुओं की भांति मुसलमानों के लिए सामान प्रतिनिधित्व की मांग की गई थी .
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :–
सही उत्तर c
मुस्लिम हितों के विषय में ब्रिटिश सरकार को संयुक्त प्रस्ताव देने हेतु दिसम्बर , १९२७ में दिल्ली में बड़ी संख्या में मुस्लिम नेता एकत्र हुए .उन्होंने 4 प्रस्ताव पारित किए जिन्हें दिल्ली प्रस्ताव के नाम से जाना जाता है —
• सिंध को अलग प्रान्त बनाया जाए
• उत्तर – पश्चिम सीमांत प्रान्त को अन्य प्रान्तों के समकक्ष माना जाना चाहिए .
• मुसलमानों का केंद्रीय विधानमंडल में 33 % प्रतिनिधित्व होना चाहिए .
• पंजाब और बंगाल में प्रतिनिधित्व का अनुपात जनसंख्या के अनुसार होना चाहिए .
Please select a option
Check Your Answer
5. ‘भारत छोडो आंदोलन’ आरम्भ करने के क्या कारण थे ?
1 आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमतें.
2 जापानी आक्रमण का भय .
3 अगस्त प्रस्ताव की विफलता
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :–
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3
(c) केवल 2 और 3
(d)1 ,2 और 3
सही उत्तर b
गतिरोध का समाधान निकालने के लिए ‘क्रिप्स मिशन’ की विफलता ने संवैधानिक प्रगति पर अंग्रेजों की अपरिवर्तित रवैये को प्रकट कर यह स्पस्ट कर दिया कि आगे और अधिक चुप्पी , भारतीयों के भाग्य का निर्णय करने के ब्रिटिश अधिकार को स्वीकार करने के सामान होगी .
Please select a option
6. गांधी जी ने ‘हिमालय जितनी बड़ी भूल’ शब्द का प्रयोग किसके सम्बन्ध में किया था ?
सही उत्तर a
रॉलेट एक्ट सत्याग्रह के दौरान हिंसा का प्रयोग और सत्याग्रह के संवेग खोने पर गांधीजी ने यह बात स्वीकार किया कि अप्रयाप्त रूप से अहिंसा के अनुशासन में प्रशिक्षित लोगों को सत्याग्रह का हथियार देकर हिमालय जितनी बड़ी गलती की.
Please select a option
Check Your Answer
7. निम्नलिखित में से आधुनिक भारतीय इतिहास के सन्दर्भ में ‘प्रत्यक्ष कार्यवाही दिवस’ क्या है ?
सही उत्तर a
अंग्रेजो और कांग्रेस , दोनों को मुस्लिम भावनाओं की ताकत दिखाने के लिए ‘प्रत्यक्ष कार्यवाही ‘ की घोषणा मुस्लिम लीग परिषद् द्वारा की गई थी जिसके परिणामस्वरूप भयंकर साम्प्रदायिक दंगे हुए .
जिन्ना ने 16 अगस्त 1946 को ‘प्रत्यक्ष कार्यवाही दिवस ‘ के आयोजन की घोषणा की थी .
Please select a option
Check Your Answer
8. भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में महिलाओं की भागीदारी के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए —
1 सरोजनी नायडू ने धरासना साल्ट वर्क्स में सविनय अवज्ञा आंदोलन का नेतृत्व किया .
2 उषा मेहता ने भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान बम्बई में भूमिगत रेडियो को आरम्भ किया .
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा /से सही है /हैं ?
सही उत्तर c
दोनों कथन सही है , मणिलाल गाँधी के साथ सरोजनी नायडू ने धरासना साल्ट वर्क पर छापे का नेतृत्व करने का अधूरा काम हाथ में लिया.
उषा मेहता ने भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान बम्बई में भूमिगत रेडियो आरम्भ किया .
Please select a option
Check Your Answer
9. हैदर अली के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए —
1 उसने मैसूर में सिक्कों की नै प्रणाली और बाट व माप के नए पैमानों का प्रचलन किया .
2 फ्रांसीसी विशेषज्ञों की सहायता से डिंडिगुल में उसने एक आधुनिक शस्त्रागार की स्थापना की .
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा /से सही है/हैं ?
सही उत्तर b
कथन 1 गलत है क्योंकि हैदर अली मैसूर राज्य में इस प्रकार के परिवर्तन के लिए उत्तरदायी नहीं था .नवीन पंचांग , सिक्के और बाट व माप के नए पैमाने को टीपू सुल्तान के द्वारा प्रचलन में लाया गया था .
कथन 2 सही है – हैदर अली ने आधुनिक पद्धति से अपनी सेना को तैयार करने के लिए फ्रांसीसी विशेषज्ञों कि सहायता से डिंडिगल में आधुनिक शस्त्रागार की स्थापना की थी ..
Please select a option
निम्नलिखित में से किन कारणों से लार्ड वेलेजली की विस्तारवादी नीति को ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा रोक दिया गया था ?
1 युद्ध के माध्यम से विस्तार व्यय साध्य था और इससे कंपनी के लाभ में कमी आ रही थी .
2 उस समय नेपोलियन यूरोप में बड़ा खतरा था .
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा /से सही है/हैं ?
सही उत्तर c
कथन 1 सही है – कंपनी ने पाया कि युद्ध के माध्यम से विस्तार बहुत व्यय साध्य था और इससे ऋण में वृद्धि हो रही थी ,इसीलिए उन्होंने इस नीति को रोक दिया .
कथन 2 भी सही है – जिस समय नेपोलियन यूरोप में खतरा बन रहा था , ब्रिटेन कि आर्थिक स्थिति मज़बूत नहीं थी
Ashok Kumar pathak Mar 5, 2017
Hme 1 March k bad SE Ias online exam k pepar nhi prapt ho rhe h.plz provid me.thanks a lot dristi publication