सही उत्तर – a
‘आरम्भ पहल ‘ देश की पहली हॉट लाइन है जो इन्टरनेट द्वारा बच्चों के यौन उत्पीड़न को नियंत्रित करेगी .
इसका उद्देश्य बच्चों के ऑनलाइन अश्लील साहित्य के अभिशाप को समाप्त करना है और ऑनलाइन स्थलों पर बच्चों की सुरक्षा करना है .यह व्यक्तियों और संस्थाओं का एक नेटवर्क है जो देश में बच्चों की सुरक्षा के लिए कार्य कर रहा है .
और यह इन्टरनेट निगरानी प्रतिष्ठान (IWF)के साथ मिलकर कार्य कर रहा है .
Please select a option
2. नवोन्मेष के विकास एवं दोहन के लिए राष्ट्रीय पहल (National Initative for Development and Harnessing इन्नोवेशन्स : NIDHI ) के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए .
1 इसका लक्ष्य , ज्ञान आधारित तथा प्रौद्योगिकी संचालित विचारों एवं नवाचारों को सफल स्टार्टअप से पोषित करना है .
2 इसे स्टार्टअप इंडिया अभियान के अन्तर्गत आरम्भ किया गया है .
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा / से सही है /हैं ?
सही उत्तर a
कथन 1 सही है – NIDHI एक अम्ब्रेला कार्यक्रम है तथा जो ज्ञान एवम तकनीक आधारित विचारों और नवोन्मेषों को एक सफल नवोदित उद्यम के रूप में पोषित करने की दिशा में कार्य कर रहा है .
इसका उद्देश्य समाज की अत्यावश्यक आवश्यकताओं के लिए तकनीकी समाधान प्रस्तुत करना और संपत्ति और आजीविका के नए साधनों का सृजन करना है .
कथन 2 गलत है – यह विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की पहल है.
Please select a option
3. इसरो द्वारा प्रक्षेपित ‘INSAT 3DR’ के सन्दर्भ में , निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए —
1 यह एक उन्नत मौसम वैज्ञानिक उपग्रह है .
2 इसे GSLV F05 प्रक्षेपण यान द्वारा भू स्थिर कक्षा में स्थापित किया गया है .
3 इससे समुद्र की सतह के तापमान के आकलन में सहायता मिलेगी.
सही उत्तर d
INSAT – 3D के समान ही INSAT 3DR , भारत में एक उन्नत मौसम आधारित कृत्रिम उपग्रह है .इसे इमेजिंग सिस्टम और एटमोस्फियरिक साउंडर से लैस किआ जाता है .INSAT 3DR में किए गए महत्वपूर्ण सुधार इस प्रकार है –
रात्रिकालीन निम्न बादलों और कोहरे का मिडिल इंफ्रारेड बंद में चित्र लेने की क्षमता .
SST यानि समुद्र की तहत के सही तापमान का आकलन करने हेतु दो थर्मल इंफ्रारेड बैंड्स में चित्र लिए जा सकते है
Please select a option
4.निम्नलिखित में से किस हवाई अड़डे को हाल ही में एशिया – प्रशांत क्षेत्र का प्रथम ‘कार्बन न्यूट्रल हवाई अड्डा ‘ के रूप में घोषित किया गया है ?
सही उत्तर a
दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा अब एशिया – प्रशांत क्षेत्र के कुछ गिनेचुने विमानपत्तनों में से एक है ,जिसने कार्बन न्यूट्रल दर्जा प्राप्त किया है .
Please select a option
Check Your Answer
5.हाल ही में सुर्खियों में रहने वाली सक्षम परियोजना का उद्देश्य निम्नलिखित में से क्या है ?
सही उत्तर c
सक्षम परियोजना ,केंद्रीय उत्पादन और सीमा शुल्क बोर्ड का अप्रत्यक्ष करों का नया तंत्र है ,जिसे आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी का अनुमोदन प्राप्त हैं .यह वस्तु एवं सेवा कर के कार्यान्वयन में सहायता करेगी .
Please select a option
6. हाल ही में गठित आर्मी डिजाइन ब्यूरो के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए —
1 इसे सेना की आवश्यकताओं को समझने के लिए उद्योग और भारतीय सेना के बीच इंटरफ़ेस के रूप में स्थापित किया गया है .
2 इसका लक्ष्य स्वदेशी खरीद को प्रोत्साहित करना और आयात पर निर्भरता काम करना है .
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा /से सही है /हैं ?
सही उत्तर c
भारतीय सेना ने औपचारिक रूप से एक आर्मी डिजाइन ब्यूरो की स्थापना की घोषणा की हैं .यह सेना की आवश्यकताओं को समझने के लिए उद्योग और भारतीय सेना के बीच इंटरफ़ेस के रूप में काम करेगा .
सरकार के मेक इन इंडिया पहल के अन्तर्गत इसका लक्ष्य स्वदेशी खरीद को प्रोत्साहित करना और आयात पर निर्भरता कम करना है .
Please select a option
Check Your Answer
7. नवगठित राष्ट्रीय गंगा परिषद् के सन्दर्भ में ,निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए —
1 यह गंगा नदी बेसिन के प्रदूषण की रोकथाम और पुनरुद्धार के समग्र अधीक्षण का दायित्व संभालेगा .
2 यह वर्तमान राष्ट्रीय गंगा नदी बेसिन प्राधिकरण का स्थान लेगा .
3 इसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री द्वारा की जाएगी .
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा / से सही है /हैं ?
सही उत्तर d
कथन 1 सही हैं – राष्ट्रिय गंगा नदी परिषद् ,गंगा नदी बेसिन में प्रदुषण की रोकथाम एवं गंगा नदी बेसिन के पुनरुद्धार हेतु समक्ष अधीक्षण के लिए जिम्मेदार होगी .
कथन 2 सही हैं : गंगा नदी हेतु नई परिषद् ,प्रदूषण की रोकथाम एवं गंगा नदी के पुनरुद्धार हेतु वर्तमान राष्ट्रिय गंगा नदी बेसिन प्राधिकरण को प्रतिस्थापित करेगी .
कथन 3 सही हैं – इसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री द्वारा की जाएगी .
Please select a option
Check Your Answer
8. मिशन परिवार विकास का उद्देश्य निम्नलिखित में से क्या है ?
सही उत्तर – a
सरकार के मिशन परिवार विकास की शुरुआत सुचना आधारित उच्च गुणवत्तायुक्त परिवार नियोजन विकल्पो तक पहुँच,अधिकार आधारित फ्रेमवर्क के अन्तर्गत विश्वसनीय सेवा एवं आपूर्ति में वृद्धि हेतु की हैं .
Please select a option
Check Your Answer
9. प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के सन्दर्भ में ,निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए —
1 यह सस्ती कीमत पर आयुर्वेदिक औषधियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का अभियान है .
2 इसे आयुष मंत्रालय द्वारा आरम्भ किया गया है .
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा /से सही है /हैं ?
सही उत्तर d
‘प्रधानमंत्री जन औषधि योजना (PMJAY)’ शीर्षक के अन्तर्गत सभी के लिए सस्ती कीमतों पर जेनेरिक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने वाला देशव्यापी अभियान सार्वजनिक क्षेत्र के केंद्रीय भेषज उपक्रम के सहयोग से भेषज विभाग द्वारा आरम्भ किआ गया हैं .
Please select a option
10. हेरिटेज हीरोज़ अवार्ड्स निम्नलिखित में से किसके द्वारा स्थापित किए गए है ?
सही उत्तर a
हेरिटेज हीरोज़ अवार्ड्स IUCN के द्वारा दिया जाता हैं ,इसका उद्देश्य संपूर्ण विश्व में कुछ ऐसे निडर लोगों के उत्कृष्ट प्रयासों को मान्यता प्रदान करना हैं जो कभी कभी जीवन के लिए खतरनाक स्थितियों का बावजूद प्राकृतिक विश्व धरोहर स्थलों के संरक्षण के तरीके में अंतर लेन के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं .
Abhishek Mar 7, 2017
Thanks sir it will help a lot on preliminary exams