PRACTICE SET – 23 CURRENT AFFAIRS

  • Home
  • PRACTICE SET – 23 CURRENT AFFAIRS

PRACTICE SET – 23 CURRENT AFFAIRS

1.भारत हाल ही में संयुक्त राष्ट्र (UN) द्वारा स्थापित किस कोष में योगदान करने वाला प्रथम राष्ट्र बना?

2. हाल ही में सुर्ख़ियों में देखा गया माल्टोस का व्युत्पन्न मल्टीटोल , किसके लिए प्रयोग में लाया जाता है ?

3. प्रायः समाचारों में दिखने वाला व्हाइट लेबल ATM क्या हैं ?

4. हाल ही में सुर्ख़ियों में रहा फाल्कन 9 हैं —

5. 3 डी मुद्रण संभव बनाने वाली एक नई बायो इंक (जैव – स्याही) हाल ही में चर्चा में थी . इस बायो इंक के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए .
1 इसमें समुद्री शैवाल से निष्कर्षित एक प्राकृतिक बहुलक होता है .
2 इसमें जटिल सजीव उत्तकों का मुद्रण संभव होता है .
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा / से सही है /हैं ?

6. निम्नलिखित में से कौन सा /सी BCCI के पुनर्गठन पर लोढ़ा समिति की अनुशंसाएं है /हैं ?
1 कोई भी BCCI पदधारक मंत्री या सरकारी कर्मचारी नहीं हो सकता हैं .
2 सट्टेबाजी को वैद्य किया जाए .
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा / से सही है /हैं ?

7. हाल ही में समाचार पत्रों में देखा गया BGR 34 क्या है ?

8. निम्नलिखित में से कौन सा / से कथन बाल श्रम (निषेध एवं नियमन ) संसोधन अधिनियम ,2016 के प्रावधान है /हैं ?
1 यह पारिवारिक उद्यमों और मनोरंजन उद्योग में बच्चों के नियोजन की अनुमति देता हैं .
2 इसका लक्ष्य बाल और किशोर श्रमिक पुनर्वास कोष की स्थापना करना हैं .
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा / से सही है /हैं ?

9. निम्नलिखित में से कौन सा /से देश भारत के साथ नौसैनिक़ अभ्यास मालावार 2016 के भागीदार देश थे ?
1 USA
2 जापान
3 ऑस्ट्रेलिया
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए —

10.हाल ही में तेलंगाना सरकार द्वारा लांच मिशन भगीरथ का उद्देश्य है ?

COMMENTS (2 Comments)

Rakesh Apr 13, 2017

Very well sir thanks

Anil Kumar Ravi Apr 13, 2017

Very good sir g.... Keep it.

LEAVE A COMMENT

RELATED POST

Search

Verified by ExactMetrics