PRACTICE SET – 34 ECONOMICS

1. भारत में निम्नलिखित में से कौन से रोजगार असंगठित क्षेत्रक के अंतर्गत है ?
1 अनुबंध पर काम करने वाले सफाई कर्मी
2 8 कर्मचारियों वाले घरेलू उद्योग
3 घरेलू नौकर
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
(a) केवल 3
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1 ,2 और 3

2. भारत सरकार के द्वारा वित्तीय समावेशन बढ़ाने के लिए उठाए गए कदम निम्नलिखित में से कौन से है ?
1 आधारभूत बचत बैंक जमा खाता को बढ़ावा देना
2 बिजनेस कॉरेस्पोंडेंस को बढ़ावा देना
3 अटल पेंशन योजना
4 प्रधानमंत्री मुद्रा योजना
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए —
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 1 ,2 और 4
(d)1 ,2 ,3 और 4

3. केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (CSO) द्वारा निम्नलिखित में से कौन से मुद्रास्फीति सूचकांक जारी किए जाते है .
1 उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI)
2 थोक मूल्य सूचकांक (WPI)
3 उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक (CFPI)
4 उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) औद्योगिक कर्मचारी
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए —
(a) केवल 1 और 3
(b)केवल 1 ,3 और 4
(c)केवल 1 ,2 और 4
(d) केवल 2 और 3

4. आर्थिक रूप से सक्रीय जनसंख्या के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1 यह 15 से 59 वर्ष आयु वर्ग की जनसंख्या है .
2 यह भारत में पिछले 2 वर्षों में बढ़ी है .
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा / से सही है /हैं ?
(a) केवल 1
(b)केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2

5. सीमांत स्थायी सुविधा MSF के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1 यह बैंकों को RBI से तरलता समायोजन सुविधा (LAF) के माध्यम से उपलब्ध धनराशि से अतिरिक्त एवं अधिक धनराशि उधार लेने की अनुमति प्रदान करती है.
2 यह एक दंडनीय दर है और सदैव रेपो दर से उच्च रखी जाती है .
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा / से सही है /हैं ?
(a) केवल 1
(b)केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2

6. गिनी गुणांक के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए —
1 यह देश में व्याप्त आर्थिक असमानताओं को चित्रित करता है .
2 इसका मान 0 से 1 के मध्य होता है ,जहाँ 0 उच्च असमानता को निरूपित करता है और 1 देश में कोई आय असमानता न होना निरूपित करता है .,
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा / से सही है /हैं ?
(a) केवल 1
(b)केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2

7. निम्नलिखित में से सरकार की कौन सी नीतियां मुद्रास्फीति बढ़ा सकती हैं?
1 सरकार द्वारा सामाजिक क्षेत्रक की योजनाओं की अधिकता .
2 न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि
3 सस्ती कीमत पर दालों का आयात
4 7 वें वेतन आयोग की अनुशंसाओं को स्वीकार करना .

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए —
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 ,2 और 4
(d) केवल 2 , 3 और 4

8. देश के आर्थिक मूल्य का परिकलन करते हुए निम्न में से किन पर विचार किया जाता हैं ?
1 उपभोक्ता वस्तुएं
2 पूंजीगत वस्तुएं
3 मध्यवर्ती वस्तुएं
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c)केवल 2 और 3
(d) 1 ,2 और 3

9.फंड आधारित उधारी दर की सीमांत लागत(MCLR) एवं आधार दर (Base Rate) के बीच निम्न अंतरों पर विचार कीजिए —
1 आधार दर के परिकलन के विपरीत MCLR के परिकलन में नकद आरक्षित अनुपात (CRR) लागत को ध्यान में रखा जाता हैं
2 आधार दर के परिकलन के विपरीत , MCLR के परिकलन में रेपो दर अनिवार्य होती हैं .
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा /से सही है/हैं ?

(a) केवल 1
(b)केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2

10. निम्नलिखित में से कौन सा प्रत्यक्ष कर है ?
1 संपत्ति कर
2 प्रतिभूति लेनदेन कर
3 पूंजीगत लाभ कर
4 कॉर्पोरेट कर
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए —
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 1 ,3 और 4
(c) केवल 3 और 4
(d) 1 ,2 ,3 और 4

Answer
1- d
2- d
3- a
4- c
5- c
6- a
7- c
8- b
9- b
10-

COMMENTS (4 Comments)

shashank shekhar Nov 11, 2017

good work for hindi medium student

vijay Sep 6, 2017

I Request for UPPSC test series

CHANDRA MOHAM SINGH Sep 1, 2017

Nice place for upsc hindi medium aspirants. I request for online test series for PT 2018. Thank you.

Anil yadav Jun 17, 2017

Immune hairline ki aavsyakta hai

LEAVE A COMMENT

RELATED POST

Search

Verified by ExactMetrics