1. निम्नलिखित नदियों में से कौन – सी नदी भारत में अंतः स्थलीय अपवाह प्रणाली का उदहारण नही है ?
सही उत्तर d
माही नदी मध्य प्रदेश में विन्ध्य श्रेणी के पश्चिमोत्तर भाग से निकलती हैं और खंभात की कड़ी में गिरती हैं . शेष तीन अंतः स्थलीय अपवाह प्रणाली का उदहारण हैं .
Please select a option
2. अपवाह प्रतिरूप के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें–
1 जालीदार प्रतिरूप वहां विकसित होता है , जहां कठोर और मुलायम चट्टानें एक दूसरे के सामानांतर मजूद होती है .
2 जब चट्टानें दृढ़तापूर्वक जुड़ी होती हैं,तो आयताकार प्रतिरूप विकसित होता हैं .
3 जब नदी धारा क्षेत्र की ढाल का अनुसरण करती हैं ,तो वह वृक्षाकार प्रतिरूप विकसित करती हैं .
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा / से सही है/हैं ?
सही उत्तर – c
लगभग समकोण पर अपनी सहायक नदियों से जुड़ी नदी जालीदार प्रतिरूप विकसित करती हैं . जालीदार अपवाह प्रतिरूप वहां विकसित होती हैं जहां कठोर और मुलायम चट्टानें एक दूसरे के सामानांतर होती हैं .
आयकर अपवाह प्रतिरूप का विकास दृढ़ता पूर्वक जुड़े चट्टानी क्षेत्र में होता हैं .
वृक्षाकार प्रतिरूप वहां विकसित होता हैं ,जहां नदी धारा क्षेत्र के ढाल का अनुसरण करती हैं . अपनी सहायक नदियों के साथ धारा वृक्ष के शाखाओं के सामान दिखाई देती हैं .
Please select a option
3. निम्नलिखित नदियों पर विचार करें —
1 जास्कर
2 नुब्रा
3 श्योक
4 रामगंगा
उपर्युक्त में से कौन सी सिंधु की सहायक नदियां हैं?
सही उत्तर a
सिंधु नदी मानसरोवर झील के निकट , तिब्बत से निकलती है . पश्चिम की ओर बहते हुए यह जम्मू एवं कश्मीर से लद्दाख जिले में भारत में प्रवेश करती है .जास्कर, नुब्रा ,श्योक और हुंजा जैसी कई सहायक नदियां कश्मीर क्षेत्र में इससे जुड़ती हैं.
रामगंगा ,गंगा नदी की सहायक नदी हैं .
Please select a option
4. अध्यारोपित अपवाह तंत्र के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें–
1 यह वह अपवाह तंत्र हैं जो अन्तर्निहित चट्टानी संरचना से भेद दर्शाती हैं .
2 इस प्रकार का अपवाह तंत्र प्रायद्वीपीय नदियों की विशिष्ट विशेषता हैं .
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा /से सही है/हैं ?
सही उत्तर c
अध्यारोपित अपवाह प्रणाली अन्तर्निहित चट्टानी संरचना से भेद दर्शाती है क्योंकि मूल रूप से इसका विकास उन चट्टानों के आवरण पर हुआ था जो अब अनाच्छादन के कारण ओझल हो गई है . प्रायद्वीपीय नदियां इस प्रकार के अपवाह का प्रदर्शन करती है .
Please select a option
Check Your Answer
5. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –
1 केरल में पूर्व की ओर प्रवाहित होने वाली नदियां नही हैं .
2 मध्य प्रदेश में पश्चिम की ओर प्रवाहित होने वाली नदिया नही हैं
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा से सही है/हैं ?
सही उत्तर d
कथन 1 गलत है – केरल में पूर्व की ओर प्रवाहित होने वाली नदियां पामबार , भवानी और कबानी है.
कथन 2 गलत है – मध्य प्रदेश में पश्चिम की ओर प्रवाहित होने वाली नदियां नर्मदा , ताप्ती व माही है .
Please select a option
6. निम्न कथनों पर विचार कीजिए —
1 झेलम नदी भारत और पाकिस्तान के बिच सिमा का निर्माण करती हैं .
2 पटकाई बुम नागालैंड तथा म्यांमार के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा का निर्माण करती हैं .
3 मणिपुर पहाड़ियां मणिपुर तथा म्यांमार के बीच सिमा का निर्माण करती हैं .
उपर्युक्त में से कौन सा / से सही है/हैं ?
सहसही उत्तर b
कथन 2 गलत है – पटकाई बुम अरुणाचलप्रदेश तथा म्यांमार के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा का निर्माण करती हैं .
Please select a option
Check Your Answer
7. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए –
पत्तन सम्बद्ध नदी
1 पारादीप महानदी
2 कोलकत्ता हुगली
3 मार्मा गाओ गोदावरी
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा / से सही सुमेलित है /हैं ?
सही उत्तर – a
युग्म 1 का सही सुमेलित है : भारत के पूर्वी तट पर ओडिशा में स्थित पारादीप बंदरगाह गहरे पानी का एक कृत्रिम पत्तन है . यह महानदी और बंगाल की कड़ी के संगम पर स्थित है .
युग्म 2 सही सुमेलित है : कोलकाता पत्तन हुगली नदी पर स्थित है .
मार्मागाओ बंदरगाह जुआरी नदी एस्चुअरी के प्रवेश द्वार पर स्थित है ,और यह गोवा का एक प्राकृतिक बंदरगाह है .
Please select a option
Check Your Answer
8.निम्नलिखित में से कौन सा स्थलबद्ध पत्तन है ?
1 विशाखापत्तनम पत्तन
2 हल्दिया पत्तन
3 कोच्चि पत्तन
निचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए —
सही उत्तर – a
आंध्र प्रदेश में विशाखापत्तनम पत्तन एक स्थल रुद्ध बंद पोताश्रय है . यह ठोस चट्टान और रेत को काटकर बनाए गए चैनल के माध्यम से समुद्र से जुड़ा हुआ है . लौह अयस्क , पेट्रोलियम और सामान्य कार्गो का प्रबंधन करने के लिए एक बाह्य पोताश्रय विकसित किया गया है . आंध्र प्रदेश और तेलंगाना इस पत्तन के लिए मुख्य पृष्ठ प्रदेश हैं.
हल्दिया पत्तन कोलकाता से 105 किमी अनुप्रवाह में स्थित हैं .इसे कोलकाता पत्तन के भीड़ भाड़ को काम करने के लिए बनाया गया हैं .
बेम्बनाद कयाल के शीर्ष पर स्थित कोच्ची पत्तन अरब सागर की रानी के नाम से लोकप्रिय हैं . यह भी एक प्राकृतिक पोताश्रय हैं.
Please select a option
Check Your Answer
9. निम्न नदियों पर विचार कीजिए —
1 नर्मदा
2 ताप्ती
3 राप्ती
निम्न में से कौन सा /से नदी पश्चिम की ओर प्रवाहित होती हैं ?
सही उत्तर – a
भारत में पश्चिम की ओर प्रवाहित होने वाली प्रमुख नदिया हैं – नर्मदा , ताप्ती , माही , जुआरी , मांडवी आदि .
राप्ती घाघरा की सहायक नदी हैं जो उत्तर पश्चिम से दक्षिण पूर्व दिशा में प्रवाहित होती हैं .
Please select a option
10.निम्नलिखित नदियों पर विचार कीजिए –
1 पूर्णा
2 हिरन
3 अरुणावती
4 पंझरा
उपर्युक्त में से कौन सी नदियां तापी नदी की सहायक नदियां हैं ?
सही उत्तर d
हिरन नर्मदा नदी की सहायक नदी हैं . बाकि सारी नदियां ताप्ती नदी की सहायक नदी हैं .
sanjay singh Feb 17, 2017
thanku sir