बिहार एक परिचय 4: बिहार का इतिहास

  • Home
  • बिहार एक परिचय 4: बिहार का इतिहास

बिहार एक परिचय 4: बिहार का इतिहास

Click on the Link to Download बिहार एक परिचय 4 PDF

स्मरणीय तथ्य :बिहार का इतिहास

  • पाटलिपुत्र की स्थापना उदयन ने की थी .
  • द्वितीय बौद्ध संगीति का आयोजन कालाशोक के शासन में किया गया था.
  • मौर्यकाल में सर्वाधिक प्रसिद्ध शिक्षा केंद्र तक्षशिला था .
  • अशोक के शिलालेख में प्रयुक्त भाषा प्राकृत है.
  • मेगास्थनीज के पुस्तक इंडिका से राजधानी पाटलिपुत्र के नगर प्रशासन एवं सैन्य प्रशासन की जानकारी मिलती है.
  • बिंदुसार आजीवक सम्प्रदाय का अनुयायी था .
  • अशोक के अभिलेखों को सर्वप्रथम जेम्स प्रिन्सेप ने सफलतापूर्वक पढ़ा था .
  • पुष्पमित्र शुंग ने शुंग वंश की स्थापना थी .
  • आर्यभट्ट ने गुप्तकाल में आर्यभट्टीयम एवं सूर्य सिद्धान्त की रचना की थी.
  • स्कन्दगुप्त ने हूणों को पराजित किया था.
  • शेरशाह ने कबूलियत व पट्टा प्रथा की शुरुआत की थी .
  • भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 28 वां अधिवेशन बांकीपुर में हुआ था .
  • बिहार सोशलिस्ट पार्टी की स्थापना जय प्रकाश नारायण ने 1931 में की थी.
  • जय प्रकाश नारायण ने संपूर्ण क्रांति की घोषणा 5 जून 1974 को की थी.
  • पटना उच्च न्यायालय की स्थापना 1916 में हुई थी .
  • बिहार क्षेत्र की सर्वप्रथम चर्चा शतपथ ब्राह्मण में मिलती है.
  • महावीर का जन्मस्थान कुण्डाग्राम में है .
  • अशोक के शासन काल में तृतीय बौद्ध संगीति का आयोजन किया गया था.
  • मगध साम्राज्य के उत्कर्ष का प्रारम्भ बिम्बिसार के अधीन हुआ था .
  • मेगास्थनीज का 315 ई . पू. में पाटलिपुत्र में आगमन हुआ था .
  • मेगास्थनीज को सेल्यूकस ने चंद्रगुप्त मौर्य के दरवार में भेजा था .
  • अर्थशास्त्र के लेखक कौटिल्य थे .
  • धर्मपाल ने विद्या को प्रश्रय देने के क्रम में विक्रमशिला विश्वविद्यालय की संस्थापना की.
  • बिहार के सुप्रसिद्ध सूफी संत मखदूम साहब के पत्रों का एक संकलन मकतुबते सदी नाम से प्रसिद्ध है.
  • सूफी सम्प्रदाय फिरदौसी बिहार में सर्वाधिक लोकप्रिय रहा.
  • बिहार में तुर्क सत्ता की स्थापना 1198 में हुई थी .
  • मिथिला के कर्नाट शासकों की राजधानी सिमरांवगढ़ थी.
  • कर्नाट वंश के अंतिम शासक हरि सिंह थे .
  • शेरशाह द्वारा अफगान शासन की पुनर्स्थापना कन्नौज युद्ध (1540 )के पश्चात हुई थी.
  • गुरु गोविन्द सिंह का जन्म 1666 ई .में हुआ था .
  • सिख गुरुओं में सर्वप्रथम बिहार का भ्रमण गुरु नानक देव ने किया था .
  • मुग़ल सम्राट शाह आलम द्वितीय ने ईस्ट इंडिया कंपनी को बंगाली बिहारी व उड़ीसा की दीवानी का अधिकार प्रदान किया था.
  • सैयद अहमद, बहावी आंदोलन का भारत में संस्थापक थे .
  • मजहरुल हक़ ने सदाकत आश्रम 1920 की स्थापना की थी.
  • मगध की आरंभिक राजधानी राजगीर थी .
  • मगध साम्राज्य में कलिंग का सर्वप्रथम विलय महापद्मनंद ने किया था .
  • आर्यभट्ट का सम्बन्ध पाटलिपुत्र नगर से है .
  • बख्तियार खिलजी ने बिहार में तुर्क शासन की स्थापना की थी .
  • मोहम्मद नूहानी ने बिहार में नूहानी राज्य की स्थापना की थी.
  • सासाराम को शेरशाह का प्रशासनिक प्रयोगशाला कहा जाता है.
  • दाऊद खां कर्रानी बिहार का अंतिम अफगान सुल्तान था.
  • राजा शिताबरोय बिहार का प्रथम नायब नाजिम था .
  • बंगाल के नबाब मीर कासिम ने मुंगेर को अपनी राजधानी बनाई .
  • गवर्नर जनरल लार्ड कार्नवालिस के समय में बिहार में गोलघर का निर्माण हुआ था .
  • 1917 में चंपारण में गांधीजी का बिहार में पहली बार आगमन हुआ था.
  • स्वामी सहजानंद, किसान आंदोलन के नेता थे.
  • 1912 में बिहार एक अलग प्रान्त बना.
  • 1936 में बिहार व उड़ीसा का विभाजन हुआ .
  • मुहम्मद यूनुस 1937 में गठित सरकार में भारत के प्रथम मुख्यमंत्री थे.
  • पीर अली ने पटना में 1857 की क्रांति का नेतृत्व किया था .
  • वहाबी नेताओं में अहमदुल्लाह को आजीवन कारावास की सजा मिली थी.
  • 1908 में मुजफ्फरपुर बमकांड में किंग्सफोर्ड के हत्या का प्रयास किया गया .
  • मुजफ्फरपुर बमकांड के अभियुक्तों में खुदीराम बोस को फांसी दी गई.
  • मजहरुल हक़ बिहार में होमरूल आंदोलन के संस्थापक थे .
  • मजहरुल हक़ को 1914 में कांग्रेस द्वारा इंग्लैंड भेजे गए शिष्टमंडल का सदस्य बनाया गया था .
  • 1919 में बिहार में खिलाफत आंदोलन प्रारम्भ हुआ था .
  • 1920 में बिहार में असहयोग आंदोलन प्रारम्भ हुआ था .
  • राजेंद्र प्रसाद ने बिहारी क्षात्र परिषद् का गठन किया था .
  • बिहार विद्या पीठ का उद्घाटन 6 फ़रवरी 1921 में हुआ था .
  • बिहार में स्वराज दाल का गठन 1923 में हुआ था .
  • 1929 में बिहार में किसान सभा का गठन हुआ था .
  • स्वामी सहजानंद सरस्वती बिहार में किसान सभा के संस्थापक थे .
  • भारत छोडो आंदोलन के क्रम में पटना गोली कांड 11 अगस्त 1942 को हुआ.
  • मध्यकाल में पटना का नवनिर्माता शेरशाह था .
  • भगवन बुद्ध को ज्ञान प्राप्ति बोधगया में हुई थी .
  • प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर, बोध गया में स्थापित है .
  • सासाराम शेरशाह के मकबरे के लिए प्रसिद्ध है .
  • विक्रमशिला विश्वविद्यालय के अवशेष भागलपुर के पास है .
  • संत शरफुद्दीन यहना मनेरी का मक़बरा पटना जिले में है.

COMMENTS (4 Comments)

Ashish Jan 31, 2017

Bihar socialist pary ki sthapana 1931 me hui

awadhesh Jan 26, 2017

thanx for providing such a useful study material.

IAS HINDI Jan 23, 2017

typing error hai, batane ke lie dhanyabad

Rajneesh Jan 23, 2017

Guru Govind Singh ka janm 1666 me

LEAVE A COMMENT

Search

Verified by ExactMetrics