बिहार दरोगा मुख्य परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण टॉपिक

  • Home
  • बिहार दरोगा मुख्य परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण टॉपिक

बिहार दरोगा मुख्य परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण टॉपिक

बिहार दरोगा मुख्य परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण टॉपिक
बिहार दरोगा मुख्य परीक्षा से पूर्व निम्न महत्वपूर्ण टॉपिक को अवश्य पढ़े—
इतिहास – इतिहास विषय से मुख्य परीक्षा में लगभग 20 प्रश्न पूछे जाते है.ये सभी प्रश्न विगत वर्षों में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्न रहते है. अतः आप इतिहास की तैयारी के लिए घटनाचक्र(सामान्य अध्ययन पूर्वालोकन) की पुस्तक के सभी प्रश्नों को पढें आधुनिक भारत के इतिहास पर ज्यादा ध्यान दे.(कुछ महत्वपूर्ण टॉपिक -कांग्रेस के अधिवेशन, स्वतंत्रता आन्दोलन, धार्मिक एवं समाज सुधार आन्दोलन ,1857 की क्रांति, दिल्ली सल्तनत,मुग़ल साम्राज्य ,जैन, बौद्ध तथा मौर्य साम्राज्य) प्रश्नों की प्रकृति ज्यादातर तथ्यात्मक होती है. अतः अपनी पढ़ाई की दिशा प्रश्नों की प्रकृति के अनुरूप ही रखें.

भारतीय राजव्यवस्था – भारतीय राजव्यवस्था से मुख्य परीक्षा में लगभग 15 प्रश्न पूछे जाते है. ये प्रश्न पूरे पेपर में सबसे सरल होते है. यदि आप अच्छे से इस टॉपिक को पढ़ कर जाएँगे तो आप सभी प्रश्नों को हल करने में सक्षम रहेंगे. इसके लिए आप लुसेंट को पढ़े. और यदि आप के पास एम लक्ष्मीकांत की पुस्तक है तो वहां से संसद अध्याय को अवश्य पढ़े. (कुछ महत्वपूर्ण टॉपिक – उद्देशिका, मूल अधिकार,राज्य के नीति निदेशक तत्व (dpsp) , मूल कर्त्तव्य , राष्ट्रपति, राज्यपाल, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, संसद , राज्य विधानमंडल, पंचायती राज, संवैधानिक निकाय तथा संविधानेतर निकाय आदि)

भूगोल – भूगोल से मुख्य परीक्षा में लगभग 15 प्रश्न पूछे जाते है. अधिकांश प्रश्न “भारत का भूगोल” से पूछे जाते है. इसके लिए आप NCERT 9 – 11 की पुस्तक पढ़े. पेरियार प्रकाशन की पुस्तक “भारत का भूगोल” में बहुत ही सरल भाषा में सभी महत्वपूर्ण टॉपिक को समझाया गया है.आप इसे पढ़ सकते है.भारतीय भूगोल के महत्वपूर्ण टॉपिक हैं (भू आकृतिक प्रदेश, भूगर्भिक संरचना, अपवाह तंत्र, कृषि, खनिज संसाधन, भारत के उद्योग, शक्ति के संसाधन) जलवायु तंत्र से बिहार दरोगा में प्रश्न आने की संभावना कम रहती है. विश्व के भूगोल से अधिकांश प्रश्न मैप आधारित आते हैं, जैसे विभिन्न पर्वत, पठार , नदी ,ज्वालामुखी, घास के मैदान आदि की अवस्थिति से प्रश्न पूछे जाते है. पर्यावरण से सम्बंधित प्रश्न मुख्यतः विभिन्न देशों में हुए सम्मलेन से सम्बंधित विषय से पूछे जाते है , जैसे क्योटो प्रोटोकॉल किससे सम्बंधित है?

अर्थव्यवस्था – अर्थव्यवस्था से मुख्य परीक्षा में लगभग 10 प्रश्न पूछे जाते है. इस विषय की पढाई के लिए सर्वप्रथम लुसेंट को पढ़े. इसके अतिरिक्त योजना आयोग, नीति आयोग ,जनगणना, मौद्रिक नीति , राजकोषीय नीति , भुगतान संतुलन , IMF जैसे महत्वपूर्ण टॉपिक को अवश्य पढ़े.

विज्ञान – विज्ञान से लगभग 20 प्रश्न पूछे जाते हैं. भौतिकी , रसायन शास्त्र तथा जीव विज्ञान से प्रश्न आते है. विज्ञान को पढने के लिए लुसेंट के हरेक टॉपिक को पढ़े और उसके उपरांत उस टॉपिक से सम्बंधित प्रश्न को घटनाचक्र से हल करे.

गणित – गणित से 5- 7 प्रश्न पूछे जाते है.कुछ महत्वपूर्ण टॉपिक – प्रतिशत , समय तथा दूरी , समय और कार्य, पाइप से सम्बंधित प्रश्न, LCM HCF आदि

रीजनिंग – लगभग 13 – 14 प्रश्न यहाँ से पूछे जाते है. ये प्रश्न काफी सरल होते है. आपको सिर्फ निरंतर अभ्यास की आवश्यकता है. आप सगीर अहमद की पुस्तक से अभ्यास कर सकते है. इस पुस्तक में अभ्यास के लिए बहुत ज्यादा प्रश्न दिए गए है. आप उनका अभ्यास करे.

COMMENTS (1 Comment)

दिव्यांश Feb 26, 2021

First and foremost I would like to thank you for posting this site. I have enjoyed reading and experiencing what your site has to offer . know kisan registration complete detail here

LEAVE A COMMENT

Search

Verified by ExactMetrics