PRACTICE SET – 13 Economy

  • admin
  • February 23, 2017

1. सेवा क्षेत्रक में रोजगार के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए —
1 पिछले दशक में वैश्विक रोजगार में सेवाओं की भागीदारी में कमी आई है .
2 अपने GDP में भारत के सेवा क्षेत्रक का प्रतिशत योगदान चीन की तुलना में अधिक है .

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा / से सही है/हैं?

2. निम्नलिखित में से कौन विश्व बैंक समूह के अंग हैं और जिनका भारत भी एक सदस्य है ?
1 अंतरराष्ट्रीय पुनर्निर्माण और विकास बैंक
2 बहुपक्षीय निवेश गारंटी एजेंसी
3 अंतरराष्ट्रीय विकास संघ
4 निवेश विवादों के निपटान के लिए अंतरराष्ट्रीय केंद्र (इंटरनेशनल सेंटर फॉर द सेटेलमेंट ऑफ़ इन्वेस्टमेंट डिस्प्यूट )
निचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए —

3. ग्रीन बांड्स के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा /से कथन सही है /हैं ?
1 यह हरित परियोजना को वित्तपोषित करने हेतु पूंजी जुटाने के लिए उपयोग किया जाने वाला एक इक्विटी प्रपत्र हैं .
2 निजी निगम ग्रीन बांड्स जारी नहीं कर सकते .
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा / से सही है/हैं?

4. भारतीय अर्थव्यवस्था पर नई आर्थिक नीति 1991 का प्रभाव निम्नलिखित में से कौन सा / से है /हैं ?
1 प्रत्यक्ष विदेशी निवेश एवं विदेशी मुद्रा भंडारों में वृद्धि
2 कृषि अवसंरचना में सार्वजनिक निवेश में वृद्धि
3 क्षेत्रीय असमानताओं में कमी .
निचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए

5. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित है ?
वस्तु के प्रकार —— वस्तुओं के उदाहरण
1. मध्यवर्ती वस्तु —— गृहणियों के द्वारा भोजन पकाने के लिए उपयोग किया गया नमक
2. टिकाऊ उपभोक्ता वस्तु —— कर्मचारी द्वारा कार्यालय से घर जाने के लिए प्रयोग किया गया स्कूटर
3.पूंजीगत वस्तु —— नदी के आर पर वस्तुओं का परिवहन करने के लिए उपयोग की जाने वाली नाव
4.अस्थायी वस्तु —— व्यक्ति द्वारा जॉगिंग करने के लिए उपयोग किया जाने वाला जूता .

निचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए —

6. निम्नलिखित में से कौन सा /से अर्थव्यवस्था की पूंजीवादी व्यवस्था का /के लक्षण है /हैं ?
1 आय की समानता
2 लाभ के लिए उत्पादन
3 अल्पतम सरकारी हस्तक्षेप
निचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए

7. निम्नलिखित में से किन उद्योगों के लिए औद्योगिक लाइसेंस लेना अनिवार्य है ?
1 मादक पेय का आसवन और निर्माण
2 रेल परिवहन
3 औषध
4 परमाणु ऊर्जा
5 इलेक्ट्रॉनिक एयरोस्पेस और रक्षा उपकरण.
निचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए —
(a) केवल 1 , 3 और 5
(b) केवल 1 और 4
(c) केवल 2 ,4 और 5
(d) केवल 3 ,4 और 5

8. प्राथमिक क्षेत्र उधारी के मानदंडों में हल में हुए परिवर्तनों के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए —
1 कृषि क्षेत्र को ऋण अलग अलग लक्ष्यों वाले प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष ऋण के रूप में वर्गीकृत किया जाएगा .
2 20 से काम शाखाओं वाले विदेशी बैंक प्राथमिक क्षेत्र उधारी से मुक्त होंगे

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा / से सही है/हैं?

9. भारत में सूक्ष्म , लघु और माध्यम उद्यमों (MSMEs ) के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए —
1 इन्हें शुद्ध लाभ और कार्यरत व्यक्तियों की संख्या के आधार पर वर्गीकृत किया जाता है .
2 सरकार ने कुछ विशेष मदों को अनन्य रूप से MSME क्षेत्र द्वारा विनिर्मित किए जाने हेतु आरक्षित रखा है.

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा / से सही है/हैं?

10.निम्नलिखित में से कौन सा क्षेत्र औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP) के अन्तर्गत आता / आते है /हैं ?
1 उत्खनन
2 विनिर्माण
3 विधुत

निचे दिए गए कूटों का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए .-

COMMENTS (1 Comment)

Ravi pratap Apr 29, 2017

Hi sir, plz can u provide more economy related practice set and highlights points becaz your all practice set & highlight points are very clear & to the point ans for that. Thank u so for that....

LEAVE A COMMENT

RELATED POST

Search

Verified by ExactMetrics