1. तत्वबोधनी सभा के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए —
1 इसकी स्थापना देवेन्द्रनाथ टैगोर द्वारा की गई थी .
2 इसने बुद्धिजीवियों के बीच तार्किक सोच और दृष्टिकोण को बढ़ावा दिया .
3 इसने भारत के अतीत के व्यवस्थित अध्ययन को बढ़ावा दिया .
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा / से सही है / हैं ?
सही उत्तर d
कथन 1 सही है – देवेन्द्रनाथ टैगोर ने राजा राममोहन राय के विचारों का प्रचार करने के लिए तत्वबोधिनी सभा की स्थापना की .
कथन 2 सही है – इसने बुद्धिजीवियों के बीच तार्किक दृष्टिकोण का प्रसार करने में भी सहायता की .
कथन 3 सही है -इसके अंग तत्वबोधिनी पत्रिका ने बंगाली भाषा में भारतीय इतिहास के व्यवस्थित अध्ययन को बढ़ावा दिया .
Please select a option
2. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए —
1 लार्ड मैकाले ने भारतीय कानूनों को संहिताबद्ध करने वाले प्रथम विधि आयोग की अध्यक्षता की थी .
2 चार्ल्स वुड ने भारतीयों की शिक्षा के लिए अधोगति निस्यंदन सिद्धान्त प्रस्तावित किया था .
3 विलियम बैंटिक ने कन्या भ्रूण हत्या समाप्त करने का प्रयास किया था .
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा /से सही है /हैं ?
सही उत्तर – c
कथन 1 सही है – लार्ड मैकाले ने भारतीय कानूनों को संहिताबद्ध करने वाले पहले विधि आयोग की अध्यक्षता की थी .
कथा 2 गलत है – चार्ल्स वुड ने इन सिद्धान्तों को अस्वीकार कर दिया और शिक्षा के प्रसार के लिए सरकार को उत्तरदायी बनाया .
कथन 3 सही है -लार्ड विलियम बेंटिक और वारेन हेस्टिंग्स ने कन्या भ्रूण हत्या पर रोक लगाने वाले विनियमों को लागू किया .
Please select a option
3. बंगाल में लार्ड कॉर्नवालिस द्वारा शुरू की गई स्थाई बंदोबस्त प्रणाली के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा /से कथन सही है /हैं ?
1 जमींदारों और राजस्व संग्राहकों को उनकी जमींदारी में भूस्वामी बना दिया गया .
2 भूमि का स्वामित्व अनुवांशिक और हस्तांतरणीय बना दिया गया .
3 जमींदारों को किसानों द्वारा भुगतान किया जाने वाला भू राजस्व निश्चित कर दिया गया .
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए —
सही उत्तर d
कथन 1 सही है – जमींदारों और राजस्व संग्राहकों को भूस्वामी में परिवर्तित कर दिया गया और उन्हें सम्पूर्ण भूमि का स्वामी बना दिया .
कथन 2 सही है – स्वामित्व का उनका अधिकार वंशानुगत और हस्तांतरणीय बना दिया गया .
कथन 3 सही है – जमींदारों को किसानों द्वारा भुगतान किया जाने वाला भू राजस्व निश्चित कर दिया गया .
Please select a option
4.यंग बंगाल आंदोलन के सन्दर्भ में ,डेरोजिअन द्वारा निम्नलिखित में से कौन से मुद्दे उठाए गए थे ?
1 महिलाओं के अधिकार
2 किसानों की शिकायतें
3 विदेश स्थित ब्रिटिश उपनिवेशों में भारतीय मज़दूरों के साथ बेहतर व्यवहार
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा से सही है ?
सही उत्तर c
कथन 1 सही है – डेरोजिअन के अनुयायिओं ने पुराने रिवाजों, कृत्यों और परम्पराओं की घोर आलोचना की . उन लोगों ने महिलाओं के अधिकारों और उनके लिए शिक्षा की वकालत की .
कथन 3 सही है – वे जनता से जुड़े प्रश्नों पर जन आंदोलन करते रहे , जैसे कंपनी के चार्टर में संसोधन , प्रेस की स्वतंत्रता और विदेश स्थित ब्रिटिश उपनिवेशों में भारतीय मज़दूरों के साथ बेहतर व्यवहार .
Please select a option
Check Your Answer
5.1857 के विद्रोह के दौरान निम्नलिखित में से किसने अंग्रेजो की सहायता की थी ?
1 हैदराबाद के निज़ाम
2 ग्वालियर के सिंधिया
3 जगदीशपुर के कुंवर सिंह
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए —
सही उत्तर c
कई स्वदेशी शासक जैसे हैदराबाद के निज़ाम , ग्वालियर के सिंधिया और मान सिंह इस विद्रोह के दौरान अंग्रेज़ो के वफादार बने रहे .
Please select a option
6. ब्रिटिश शासन के दौरान भू राजस्व व्यवस्था के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए —
1 जमींदारी व्यवस्था में किसान धीरे धीरे काश्तकार , बंटाईदार और भूमिहीन मज़दूरों में तब्दील हो गए .
2 महलवारी व्यवस्था में सरकार ने सीधे किसानों से राजस्व एकत्र किया .
उपर्युक्त कथनों में से कौन / सा से सही है /हैं ?
सही उत्तर – a
कथन 1 सही है :- जमींदारी प्रथा में भू राजस्व अधिक और शोषणकारी था , जिससे किसान धीरे धीरे कास्तकार , बंटाईदार और भूमिहीन मज़दूरों में तब्दील हो गए .
कथन 2 गलत है — रैवतवारी व्यवस्था में सरकार ने सीधे भू राजस्व एकत्रित किया था न की महलवारी व्यवस्था में .
Please select a option
Check Your Answer
7. 1870 के दशक में पाबना जिले में कृषि अशांति के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए —
1 किसानों ने पहली बार जमींदारी प्रथा के उन्मूलन की बात की .
2 यह एक हिंसक विद्रोह था जिसमे कई जमींदार मारे गए .
3 सरकार ने जमींदारों के उत्पीड़न से कृषकों की रक्षा के लिए कानून बनाने का वादा किया .
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा / से सही है /हैं ?
सही उत्तर b
कथन 1 गलत है – इसका उद्देश्य किसानों की तत्कालीन शिकायतों के निवारण और मौजूदा क़ानूनी अधिकारों और नियमों के प्रवर्तन तक ही सीमित था.यह जमींदारी व्यवस्था के उन्मूलन के उद्देश्य से नहीं किया गया था .
कथन 2 गलत है :- शायद ही किसी जमींदार या जमींदारों के एजेंट की मौत हुई हो या वे गंभीर रूप से घायल हुए हो . विद्रोह मुख्य रूप से क़ानूनी साधनों के माध्यम से किया गया गया था .
कथन 3 सही है :– सरकार ने जमींदारी उत्पीड़न के सबसे बुरे पहलू से काश्तकारों की रक्षा के लिए कानून बनाने का वादा किया था , हालाँकि यह वादा १८८५ में अपूर्ण रूप से पूरा हुआ जब बंगाल काश्तकारी अधिनियम पारित किया गया .
Please select a option
Check Your Answer
8.1717 में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी को मुग़ल बादशाह फ़र्रुख़सियर द्वारा जारी सही फरमान के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए —
1 इसने ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी को बंगाल में बिना कर चुकाए अपने माल की आयात और निर्यात करने की अनुमति दी .
2 ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी को अपने माल की आवाजाही के लिए दस्तक जारी करने की अनुमति दी गई .
उपर्युक्त कथनों में से कौन / सा से सही है /हैं ?
सही उत्तर c
कथन 1 सही है :– कंपनी ने 1717 में मुग़ल बादशाह के एक शाही फरमान के द्वारा बहुमूल्य विशेषाधिकार प्राप्त कर लिया, जिसके तहत कंपनी को बंगाल में बिना कर चुकाए अपने मालों के आयात और निर्यात करने की अनुमति दी गई थी .
कथन 2 सही है :- इसके द्वारा ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी को अपने मालों के आवाजाही के लिए अनन्य सुविधा / दस्तक जारी करने की अनुमति दी गई .
Please select a option
Check Your Answer
9. केरल में मंदिर प्रवेश आंदोलन के सन्दर्भ में ,निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए —
1 गांधीजी ने इस आंदोलन के समर्थन में केरल का दौरा किया .
2 हिंदुओं के कई उच्च जाति संगठनों ने केरल में मंदिर प्रवेश आंदोलन का समर्थन किया .
उपर्युक्त कथनों में से कौन / सा से सही है /हैं ?
सही उत्तर c
कथन 1 सही है :- मार्च 1925 के प्रारम्भ में गांधीजी ने अपने केरल दौरे की शुरुआत की और आंदोलन का समर्थन किया .
कथन 2 सही है – कई सवर्ण संगठनों जैसे नायर सेवा समाज , नायर समाजम और केरल हिन्दू सभा ने मंदिर प्रवेश आंदोलन का समर्थन दिया .
Please select a option
10. निम्नलिखित में से कौन सा १८५७ के विद्रोह का तात्कालिक धार्मिक कारण था ?
सही उत्तर c
नई एनफील्ड राइफल के कारतूसों पर चर्बी लगे कागज़ का खोल चढ़ा होता था और कारतूस को राइफल में भरने से पहले उसके सिरों को दांतों से काटना पड़ता था .
इस खोल में गाय और सुअर की चर्बी का प्रयोग किया गया था .इससे हिन्दू तथा मुस्लिम सिपाही दोनों ही भड़क उठें .
चर्बी वाले इस प्रकरण ने सिपाहियों के बीच असंतोष का वातावरण पैदा कर दिया और उनके विद्रोह ने आम जनता को भी विद्रोह करने के लिए अवसर प्रदान किया .
Pradeep kumar Paswan Aug 27, 2017
Net ka general paper ke bare me kuch tips ho to dalne ka kripa karenge.