1. हाल ही में सुर्ख़ियों में देखा गया आंतरिक कार्बन मूल्य (internal carbon price ) पद निम्नलिखित में से किसे संदर्भित करता है ?
सही उत्तर – a
आंतरिक कार्बन मूल्य एक अंतर्राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त व्यवसायिक उपकरण है , जो कंपनियों को उन संसाधनों के सृजन में सक्षम बनाता है , जिनका निवेश न्यूनतम कार्बन प्रौद्योगिकी के लिए किया जाता है, जो भविष्य में उत्सर्जन को हटाकर कार्बन लगत को कम करने में भी सहायक होता है .
Please select a option
2. चीन ने हाल ही में 712 km लम्बी कम्युनिकेशन लाइन का शुभारम्भ किया जिसे विश्व का सर्वाधिक लम्बा सुरक्षित दूरसंचार नेटवर्क कहा गया है .वो निम्नलिखित में से किस प्रौद्योगिकी पर आधारित है ?
सही उत्तर c
चीन ने हाल ही में 712 km लम्बी कम्युनिकेशन लाइन का शुभारम्भ किया जिसे विश्व का सर्वाधिक लम्बा सुरक्षित दूरसंचार नेटवर्क कहा जा रहा है. इसकी अल्ट्रा हाई सिक्योरिटी के कारण इसके माध्यम से प्रेषित सूचना को वायरटैप करना या इंटरसेप्ट करना असंभव है .
यह क्वांटम कम्युनिकेशन प्रौद्योगिकी पर आधारित है .
Please select a option
3. हाल ही में सुर्ख़ियों में रहने वाले ‘स्वतः भोजिता'(autophagy) शब्द किसे संदर्भित करता है ?
सही उत्तर a
‘स्वतः भोजिता’, कोशिकीय अवयवों के अपघटन एवं पुनर्चक्रण की एक मौलिक प्रक्रिया है .स्वतः भोजिता क्रियाविधि के इस खोज से कैंसर ,पार्किंसन और अल्जाइमर जैसे रोगों के विरुद्ध लड़ने में सहयता प्राप्त होगी .
Please select a option
4. बेनामी लेन-देन (निषेध) संशोधन अधिनियम ,2016 के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए —
1 वह वास्तविक मालिक द्वारा बेनामी संपत्ति की पुनर्प्राप्ति (Recovery) का निषेध करता है .
2 क्षतिपूर्ति का भुगतान किए बिना सरकार द्वारा बेनामी संपत्ति जब्त की जा सकती है .
3 यह केंद्र सरकार द्वारा अधिनिर्णायक प्राधिकरण और अपीलीय अधिकरण की स्थापना का प्रावधान करता है .
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा /से सही है /हैं ?
सही उत्तर d
बेनामी लेन-देन (निषेध) संशोधन अधिनियम ,2016 की प्रमुख विशेषता —
1 वह वास्तविक मालिक द्वारा बेनामी संपत्ति की पुनर्प्राप्ति (Recovery) का निषेध करता है .और अधिनियम के उल्लंघन पर 7 वर्ष तक के कारावास और आर्थिक दंड का प्रावधान करता है
2 क्षतिपूर्ति का भुगतान किए बिना सरकार द्वारा बेनामी संपत्ति जब्त की जा सकती है .
3 यह केंद्र सरकार द्वारा अधिनिर्णायक प्राधिकरण और अपीलीय अधिकरण की स्थापना का प्रावधान करता है .
4 यह अधिनियम बेनामीदार से बेनामी संपत्ति की ,वास्तविक स्वामी द्वारा पुनर्प्राप्ति को निषिद्ध करता है .
Please select a option
Check Your Answer
5. हाल ही में निम्नलिखित में से किस / किन देश /देशों ने राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर समाधान करने के लिए जनमत संग्रह के लोकतान्त्रिक उपकरण का उपयोग किया है ?
1 ब्रिटेन
2 स्कॉटलैंड
3 कोलंबिया
निचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए —
सही उत्तर d
जून 2016 में ब्रिटेन ब्रेक्जिट जनमत संग्रह के आधार पर यूरोपियन संघ से अलग हो गया .
अक्टूबर 2016 कोलंबियन सरकार के द्वारा FARC के साथ किए गए समझौते को वहां की जनता ने जनमत संग्रह के द्वारा नकार दिया .
स्कॉटलैंड के UK के साथ बने रहने पर कराए गए जनमत संग्रह में स्कॉटलैंड वासियों ने ब्रिटेन के साथ रहने का निर्णय लिया .
Please select a option
6. निम्नलिखित में से कौन सा /से अंतर्राष्ट्रीय समूह वैश्विक शासन संरचना को मजबूत करने के लिए हाल ही में बाजार उन्मूलन सिद्धांतों के आधार पर स्वतंत्र रेटिंग एजेंसी की स्थापना करने के लिए सहमत हुए ?
सही उत्तर b
8 वें BRICS शिखर सम्मलेन का आयोजन गोवा में अक्टूबर 2016 में किया गया था. वैश्विक शासन प्रणाली की संरचना के लिए ,ब्रिक्स,बाजार उन्मुख सिद्धांतों पर आधारित एक स्वतंत्र रेटिंग एजेंसी की स्थापना के लिए सहमत हो गया हैं . वैश्विक वित्तीय ढांचे को न्यायसंगत और समानता के सिद्धांतों पर आधारित बनाने के लिए यह अत्यधिक महत्वपूर्ण है .
Please select a option
Check Your Answer
7. निम्नलिखित में से कौन सा / से सागरमाला बंदरगाह परियोजना के अवयव है /हैं ?
1 नए बंदरगाहों का निर्माण
2 बंदरगाह कनेक्टिविटी में सुधार
3 तटीय समुदायों की क्षमता में दोहन
4 भारत के समुद्र तट के निकटवर्ती विभिन्न द्वीपों का विकास
निचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए —
सही उत्तर – d
सागरमाला का उद्देश्य चार व्यापक क्षेत्रों की 150 से अधिक परियोजनाओं और पहलों के माध्यम से प्रभाव उत्पन्न करता है .इसके अंतर्गत भारत की पत्तन अवसंरचना का आधुनिकीकरण करने के लिए नए पत्तनों का निर्माण किया जाना प्रस्तावित किया गया है .इसके अतिरिक्त 40 से अधिक पत्तन क्षमता संवर्धन परियोजनाएं प्रारम्भ की जाएगी .
क्षमता बढ़ाने के अतिरिक्त ये परियोजनाएं आधुनिक पत्तन अवसंरचना का निर्माण सुनिश्चित करेगी .
Please select a option
Check Your Answer
8. विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा निम्नलिखित में से किन रोगों को ‘उपेक्षित उष्णकटिबंधीय रोगों ‘ के रूप में वर्गीकृत किया गया है ?
1 डेंगू
2 चिकनगुनिया
3 कालाजार
4 कैंसर
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए —
सही उत्तर a
‘उपेक्षित उष्णकटिबंधीय रोगों ‘ के प्रमुख उदहारण है बुरुली अल्सर ,डेंगू , चिकनगुनिया ,गिनी किट रोग ,कुष्ठ ,फीलपाव,रेबीज ,कालाजार आदि .कैंसर उपेक्षित उष्णकटिबंधीय रोग नहीं हैं
Please select a option
Check Your Answer
9. हाल ही में भारत सरकार द्वारा स्पीति में स्थापित नवीन उच्च तुंगता अनुसंधान स्टेशन ‘हिमांश’ का मुख्य उद्देश्य क्या है ?
सही उत्तर – a
हिमालय के एक दूरस्थ क्षेत्र में 4000 m की ऊंचाई पर पृथ्वी विज्ञानं मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय अंटार्कटिक और महासागर अनुसंधान केंद्र द्वारा हिमालय में हिमांश नामक उच्च तुंगता अनुसंधान स्टेशन की स्थापना की गई है .
इस केंद्र की स्थापना जलवायु परिवर्तन के प्रति हिमालय की हिमनदिओं की प्रतिक्रिया का अध्ययन और परिमाण निर्धारित करने के लिए भारत सरकार की पहल के एक भाग के रूप में की गई है .
Please select a option
10. भारत सरकार के लॉजिस्टिक्स दक्षता संवर्धन कार्यक्रम (Logistic Efficiency Enhancement Programme) से सम्बंधित निम्नलिखित में से कौन सा /से कथन सही है /हैं ?
1 इसका उद्देश्य भारत में माल परिवहन में वृद्धि करना है .
2 रेल मंत्रालय इसके कार्यान्वयन के लिए नोडल मंत्रालय है .
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए —
सही उत्तर – a
भारत में लॉजिस्टिक दक्षता में सुधार लेन के लिए लॉजिस्टिक्स दक्षता संवर्धन कार्यक्रम -LEEP , और वाहन बेड़े का आधुनिकीकरण कार्यक्रम -VMP ,सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के अधीन विचाराधीन है .
LEEP का उद्देश्य अवसंरचना ,प्रक्रियात्मक और सूचना प्रौद्योगिकी के माध्यम से भारत में माल परिवहन में वृद्धि करना है .
LEAVE A COMMENT