PRACTICE SET – 27 CURRENT AFFAIRS

1.हाल ही में समाचारों में रहा WIFEX क्या है ?

2. हाल ही में भारत सरकार द्वारा निम्नलिखित में से किस उद्देश्य से न्यायमूर्ति वी एन श्रीकृष्ण की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया ?

3. हाल ही में आयोजित ‘हार्ट ऑफ़ एशिया ‘ सम्मलेन के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा / से कथन सही है /हैं ?
1 इसका उद्देश्य अफगानिस्तान में शांति , सुरक्षा एवं विकास के लिए क्षेत्रीय सहयोग को प्रेरित करना है .
2 यह वर्ष 2011 में इस्ताम्बुल सम्मलेन से प्रारम्भ हुआ था.
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए —

4.हाल ही में सुर्ख़ियों में रहे मेयर इम्ब्रियम (Mare Imbrium) क्या है ?

5.राष्ट्रीय आविष्कार अभियान RAA का मुख्य उद्देश्य निम्नलिखित में से कौन सा है ?

6. हाल ही में गति जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (DISHA) के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –
1 यह समिति केंद्र सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों के कार्यान्वयन की निगरानी करेगी .
2 इस समिति का अध्यक्ष सम्बद्ध जिले में निर्वाचित संसद होना चाहिए .
3 सम्बद्ध जिले से निर्वाचित राज्य विधान सभा के सभी सदस्य ,इस समिति के सदस्य होंगे .
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा / से सही है /हैं ?

7.राष्ट्रीय डिजिटल साक्षरता मिशन के अंतर्गत निम्नलिखित में से किसे /किन्हें प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है ?
1 आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता
2 आशा कार्यकर्त्ता
3 अधिकृत राशन डीलर
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए —

8.’गर्व ‘, निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में प्रगति की निगरानी करने के लिए भारत सरकार द्वारा आरम्भ किया गया मोबाइल एप्लिकेशन है ?

9.हाल ही में समाचारों में रहा कार्बापेनम क्या है ?

10.निम्नलिखित में से कौन – सी पहल /पहले भारत में अल्पसंख्यकों के कौशल विकास से सम्बंधित है /हैं ?
1 नई मंजिल
2 उस्ताद
3 नई रोशनी
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए —

COMMENTS (1 Comment)

Anil Apr 23, 2017

Sir, Thank you very much for such a precious efforts for students future.

LEAVE A COMMENT

RELATED POST

Search

Verified by ExactMetrics