भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशन

  • Home
  • भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशन

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशन

क्र.सं. अधिवेशन  स्‍थान अध्‍यक्ष महत्वपूर्ण तथ्य
1 1885 बम्‍बई व्‍योमेश चन्‍द्र बनर्जी प्रथम अधिवेशन ,72 प्रतिनिधियों ने भाग लिया,कांग्रेस के उद्देश्य तय किए गए
2 1886 कलकत्ता दादाभाई नौरोजी 436 प्रतिनिधियों ने भाग लिया,राष्ट्रीय कांग्रेस और राष्ट्रीय कांफ्रेंस का विलय
3 1887 मद्रास सैयद बदरूद्दीन तैयबजी प्रथम मुस्लिम अध्यक्ष
4 1888 इलाहाबाद जॉर्ज यूल प्रथम अंग्रेज अध्यक्ष
5 1889 बम्‍बई सर विलियम वैडरबर्न
6 1890 कलकत्ता फिरोजशाह मेहता
7 1891 नागपुर आनन्‍द चार्लू
8 1892 इलाहाबाद व्‍योमेश चन्‍द्र बनर्जी
9 1893 लाहौर दादाभाई नौरोजी
10 1894 मद्रास अल्‍फ्रेड वेब
11 1895 पूना सुरेन्‍द्रनाथ बनर्जी
12 1896 कलकत्ता एम.ए.सयानी
13 1897 अमरावती एम.सी.शंकरन
14 1898 मद्रास आन्‍नद मोहन बोस
15 1899 लखनऊ रमेशचन्‍द्र दत्‍त भूराजस्व को स्थायी करने की मांग
16 1900 लाहौर एन.जी.चन्‍द्रावरकर
17 1901 कलकत्ता दिनशा ई.वाचा
18 1902 अहमदाबाद सुरेन्‍द्रनाथ बनर्जी
19 1903 मद्रास लाल मोहन घोष
20 1904 बम्‍बई सर हेनरी कॉटन
21 1905 बनारस गोपाल कृष्‍ण गोखले बंगभंग और कर्जन की प्रतिक्रियावादी नीतियों की आलोचना
22 1906 कलकत्ता दादाभाई नौरोजी स्वराज शब्द का प्रथम बार प्रयोग
23 1907 सूरत रासबिहारी घोष कांग्रेस का नरमदल एवं गरमदल में विभाजन
24 1908 मद्रास रासबिहारी घोष कांग्रेस के संविधान का निर्माण
25 1909 लाहौर मदनमोहन मालवीय पृथक निर्वाचन पद्धति व्यवस्था को अस्वीकृत कर दिया गया
26 1910 इलाहाबाद विलियम वेडरबर्न
27 1911 कलकत्ता बिशन नारायण धर
28 1912 बांकीपुर आर.एन.मधुकर
29 1913 करांची नबाब सैयद मुहम्‍मद
30 1914 मद्रास भूपेन्‍द्रनाथ बसु
31 1915 बम्‍बई एस.पी.सिन्‍हा
32 1916 लखनऊ अम्बिका चरण मजूमदार कांग्रेस के गरम दल एवं नरम दल में समझौता, कांग्रेस और मुस्लिम लीग के मध्य समझौता
33 1917 कलकत्ता एनी बेसेन्‍ट प्रथम महिला अध्यक्ष
34 1918 दिल्‍ली मदनमोहन मालवीय सुरेंद्र नाथ बनर्जी सहित अनेक नरमपंथियों का इस्तीफा
35 1919 अमृतसर मोतीलाल नेहरू जलियांवाला बाग हत्याकांड की भर्त्सना, खिलाफत आंदोलन को समर्थन देने का निर्णय
36 1920 नागपुर सी.विजयाराघवाचार्य कांग्रेस का नया संविधान बनाया गया
37 1921 अहमदाबाद सी.आर.दास सी आर दास के जेल में होने के कारण हकीम अजमल खान कार्यकारी अध्यक्ष बनाए गए
38 1922 गया सी.आर.दास स्वराज पार्टी की स्थापना
39 1923 काकीनाडा मौलाना मुहम्‍मद अली सबसे कम उम्र में कांग्रेस अध्यक्ष, स्वराज दल को परिषद के चुनाव में भाग लेने की अनुमति
40 1924 बेलगॉव महात्‍मा गांधी
41 1925 कानपुर सरोजनी नायडू प्रथम भारतीय महिला अध्यक्ष
42 1926 गुवाहाटी एस.श्रीनिवास आयंगर
43 1927 मद्रास एम.ए.अंसारी स्वतंत्रता का प्रस्ताव पारित, साइमन कमीशन के बहिष्कार का प्रस्ताव पारित
44 1928 कलकत्ता मोतीलाल नेहरू पहली अखिल भारतीय युवा कांग्रेस
45 1929 लाहौर जवाहर लाल नेहरू पूर्ण स्वराज्य का प्रस्ताव पारित, कार्यकारिणी समिति को सविनय अवज्ञा आंदोलन प्रारंभ करने की अनुमति
46 1931 करांची वल्‍लभभाई पटेल गांधी इरविन समझौते का अनुमोदन, मौलिक अधिकारों के प्रस्ताव और राष्ट्रीय आर्थिक कार्यक्रम को स्वीकृति
47 1932 दिल्‍ली अमृत रणछोड दास सेठ
48 1933 कलकत्ता श्रीमती एन.सेन गुप्‍ता
49 1934 बम्‍बई डॉ राजेन्‍द्र प्रसाद कांग्रेस समाजवादी दल की स्थापना
50 1936 लखनऊ जवाहर लाल नेहरू समाजवाद को कांग्रेस का लक्ष्य घोषित करने का आग्रह
51 1937 फैजपुर जवाहर लाल नेहरू पहला अधिवेशन जो गांव में हुआ
52 1938 हरिपुरा सुभाषचन्‍द्र बोस जवाहरलाल नेहरू की अध्यक्षता में राष्ट्रीय योजना समिति का गठन
53 1939 त्रिपुरा सुभाषचन्‍द्र बोस
54 1940 रामगढ मौलाना अब्‍दुल कलाम आजाद
55 1946 मेरठ जे.बी.कृपलानी
56 1947 दिल्‍ली डॉ राजेन्‍द्र प्रसाद
57 1948 जयपुर डॉ पट्टाभि सीतारमैया

 

COMMENTS (2 Comments)

Akhil Sep 2, 2019

Very good

Sajid Hussain Aug 23, 2018

यह मेरा पसंदिता और सबसे मददगार साइट हैं।आपका बहुत बहुत धन्यबाद करता हूं ।

LEAVE A COMMENT

Search

Verified by ExactMetrics