सात निश्चय 2.0

  • admin
  • February 27, 2023

सात निश्चय 2.0

बिहार लोक सेवा आयोग के मुख्या परीक्षा के लिए ये एक महत्वपूर्ण टॉपिक है.किसी भी प्रश्न में बिहार के विकास को दर्शाने के लिए आप सात निश्चय 2.0 के लक्ष्यों को अपने उत्तर में लिख कर अपने उत्तर को बेहतर बना सकते है .

 आत्मनिर्भर बिहार बनाने की तरफ बिहार राज्य सरकार की एक और सकारात्मक कदम–सात निश्चय 2.0

 युवा शक्ति बिहार की प्रगति

  •  उच्च शिक्षा के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड.
  •  स्वयं सहायता भत्ता योजना रोजगार ढूंढने में मदद के लिए.
  •  कुशल युवा कार्यक्रम 2025 तक (कंप्यूटर संवाद कौशल एवं व्यवहार कौशल में के लिए).
  •  उद्यमिता को बढ़ावा – स्किल डेवलपमेंट एवं उद्यमिता विभाग के द्वारा जिसके अंतर्गत आईटीआई और पॉलिटेक्निक समाहित
  •  व्यवसाय के लिए ₹500000 तक का अनुदान

 सशक्त महिला सक्षम महिला

  •  उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए उद्यमों में परियोजना लागत का 50% अधिकतम अथवा ₹500000 का अनुदान तथा ₹500000 तक ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा.
  •  उच्च शिक्षा के लिए विवाहित महिलाओं को 25000 तथा स्नातक पास होने पर 50000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी.

हर खेत तक पानी

  •  हर संभव मध्यम से खेत तक सिंचाई उपलब्ध कराया जाएगा.

 स्वच्छ गांव समृद्ध गांव 

  • सभी गांवों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी जिसकी नियमित निगरानी कराई जाएगी
  •  ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन व मल प्रबंधन की व्यवस्था
  •  वार्ड स्तर पर नालों और गलियों की सफाई कराई जाएगी
  •  प्रत्येक घर में ठोस कचरे के निस्तारण की व्यवस्था
  •  नालों से निकले गंदे जल का ट्रीटमेंट कराया जाएगा
  •  पशु एवं मत्स्य संसाधन का विकास किया जाएगा- दुग्ध उत्पादन एवं प्रसंस्करण मुर्गी पालन मछली पालन को बढ़ावा दिया जाएगा.
  •  इसके अतिरिक्त पूर्व से चली आ रही योजनाओं की निगरानी की जाएगी – जैसे हर घर नल का जल ,घर तक पक्की गली नालियां, हर घर शौचालय आदि.

स्वच्छ शहर विकसित शहर

  •  सभी शहरों में ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन की व्यवस्था.
  •  वृद्धजनों के लिए आश्रय स्थल अगले 5 वर्षों में सभी शहरों में.
  •  शहरी गरीबों को आवास की उपलब्धता- बेघर भूमिहीन गरीब के लिए.
  •  सभी शहरों में विद्युत शवदाह गृह सहित मोक्षधाम का निर्माण.

 कनेक्टिविटी होगी और आसान

  •  ग्रामीण सड़क को मुख्य पथ ,प्रखंड – थाना व अनुमंडल ,अस्पताल ,राज्य उच्च पद तथा नेशनल हाईवे से जोड़ना.
  •  शहरी क्षेत्र में जाम की समस्या से मुक्ति के लिए बाईपास अथवा फ्लाईओवर का निर्माण.

 सबके लिए स्वास्थ्य सुविधा

  •  आठ से दस पंचायतों पर पशु अस्पताल
  •  टेलीमेडिसिन के माध्यम से पशु अस्पताल से जोड़ने की व्यवस्था
  •  गंभीर रोगों के लिए स्क्रीनिंग की व्यवस्था
  •  हृदय रोगी बच्चों के लिए मुफ्त इलाज 

COMMENTS (No Comments)

LEAVE A COMMENT

Search

Verified by ExactMetrics