JUNE CURRENT AFFAIRS

  • Home
  • JUNE CURRENT AFFAIRS

JUNE CURRENT AFFAIRS

  • admin
  • September 29, 2018

JUNE CURRENT AFFAIRS

  • चीन ने 2 + 1 प्रारूप की एक नई वार्ता तंत्र का प्रस्ताव दिया। इस वार्ता तंत्र में ‘2’ का मतलब चीन और भारत से है।
  • 2018 आईसीसी महिला विश्व टी-20 कप की मेजबानी करने वाला देश कौन है?- वेस्टइंडीज
  • मालदीव के वर्तमान राष्ट्रपति कौन हैं? – अब्दुल्ला यामीन
  • नए शहरी सहकारी बैंकों के लाइसेंसिंग पर एक विशेषज्ञ समिति निम्नलिखित में से किसकी अध्यक्षता में स्थापित की गयी? – वाई एच मालेगाम
  • दवा दुर्व्यवहार और अवैध तस्करी 2018 के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस का विषय क्या है?-लिसेन फर्स्ट
  • गोल्डन ट्रायंगल ‘ड्रग के दुरुपयोग और अवैध तस्करी’ की समस्या से संबंधित है। गोल्डन ट्रायंगल निम्नलिखित क्षेत्रों में से किसे दर्शाता है ? म्यांमार ,लाओस एवं थाईलैंड
  • दुनिया की सबसे बड़ी तेल रिफाइनरी सह पेट्रोकेमिकल परियोजना निम्नलिखित में से किस राज्य में आने वाली है?-महाराष्ट्र
  • तुर्की में हुए राष्ट्रपति चुनाव 2018 में किसे राष्ट्रपति चुना गया ?- रेसेप तैयप एर्दोगन
  • निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में सिंधु दर्शन महोत्सव मनाया जाता है ? – लद्दाख
  • मात्र 12 साल 10 माह और 13 दिन की आयु में दुनिया के दूसरे सबसे छोटे ग्रैंडमास्टर बनकर किसने इतिहास रचा ? – आर प्रज्ञाननंद
  • निम्नलिखित में से किसने फ्रांसीसी ग्रांड प्रिक्स2018 में जीत दर्ज की ? – लुइस हेमिल्टन
  • निम्नलिखित में से हेल ​​ओपन2018 का पुरुष एकल ख़िताब किसने जीता ? – क्रोएशिया के बोर्ना कोरिच , रोजर फेडरर को हराकर
  • किसानों के लिए सूर्य शक्ति योजना की घोषणा किस राज्य सरकार के द्वारा की गई है ? – गुजरात
  • किस भारतीय तैराक ने सिंगापुर राष्ट्रीय तैराकी में स्वर्ण पदक जीता? – संदीप सेजवाल
  • भारत के चार खिलाड़ियों ने उलानबातर कप टूर्नामेंट में कांस्य पदक जीता है। इस टूर्नामेंट का सम्बन्ध मुक्केबाजी से है।
  • नीरज चोपड़ा ने स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ़ द ईयर ख़िताब जीता, ये किस खेल से सम्बंधित हैं ?- भाला फेंक
  • इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग(आईपीओ) लांच करने वाला पहला रेल संगठन कौन सा है ? – रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकनोमिक सर्विसेज लिमिटेड (राइट्स)
  • नितिन गडकरी ने तजाकिस्तान की राजधानी दुशांबे में स्थित भारतीय दूतावास में स्‍वामी विवेकानंद संस्‍कृति केंद्र का उद्धाटन किया
  • भारत में डिस्पोजेबल प्लास्टिक बैग पर प्रतिबंध लगाने वाला पहला भारतीय राज्य कौन सा है? – सिक्किम
  • भारत एशियाई इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक की तीसरी वार्षिक बैठक आयोजित करेगा.
  • 2018 अंबुबाची मेला किस राज्य में शुरू हुआ है? – असम
  • इंडिया स्मार्ट सिटीज अवॉर्ड 2018′ के तहत, परियोजनाओं के कार्यान्वयन में बड़ी गति दिखाने के लिए ‘सिटी अवॉर्ड’ के लिए कौन सा स्मार्ट सिटी चुना गया? – सूरत
  • 6 जुलाई 2018 को भारत और किस देश के बीच 2+2 डायलॉग आयोजित होगा? – अमेरिका
  • ऑपरेशन कोकून निम्नलिखित में से किस से संबंधित है? – तमिलनाडु पुलिस के विशेष कार्य बल द्वारा जंगल दस्यु वीरप्पन को पकड़ने के लिए
  • प्राथमिकता क्षेत्र के ऋण की अवधारणा को किस समिति ने परिभाषित किया था ? – डॉ के एस कृष्णस्वामी समिति
  • निम्नलिखित में से कौन सा शहर 100वें स्मार्ट सिटी के रूप में चुना गया है? – शिलांग
  • भारत की पहली राष्ट्रव्यापी हेल्थकेयर एस्टेब्लिशमेंट सेंसस किसके तहत विकसित की गई है?- नैशनल हेल्थ रिसोर्स रीपॉजटरी के द्वारा
  • त्रिसेवा इंद्र2018’ संयुक्त सैन्य अभ्यास भारत और किस देश के बीच होगा? रूस
  • रानी रश्मोनी हाल ही में भारतीय तट रक्षक के अंतर्गत कमीशन किया गया एक गश्ती जहाज है।
  • वर्ष 2017 में बाजार पूंजीकरण के हिसाब से भारत में सबसे बड़ी सार्वजनिक रूप से सूचीबद्ध दवा कंपनी कौन सी है? – सन फार्मास्युटिकल
  • 2016-2017 के दौरान जल संसाधन मंत्रालय द्वारा शुरू की गई राष्ट्रीय जल विज्ञान परियोजना, विश्व बैंक के द्वारा सहायता प्राप्त संस्था है.
  • जून 2018 में दुनिया का सबसे शक्तिशाली सुपरकंप्यूटर किस देश के पास है? – अमेरिका
  • जून 2018 में आईसीआईसीआई बैंक के मुख्य संचालन अधिकारी के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ? – संदीप बख्शी
  • सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज बी एन श्रीकृष्णा आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ चंदा कोचर पर लगे आरोपों की जांच करेंगे।
  • इसरो ने जीएसएटी-11 लॉन्च करने के लिए मंजूरी दे दी है, जिसे एरियन स्पेस कंपनी के द्वारा लॉन्च किया जाएगा ।
  • सस्टेनेबल गैस्ट्रोनोमी डे किस तारीख को मनाया जाता है? – 18 जून
  • धनुष तोप ने पोखरण में अपने अंतिम परीक्षण को पास कर लिया है। धनुष को भारत ने विकसित किया है।
  • स्टुटगार्ट कप टेनिस टूर्नामेंट 2018 के विजेता है ? –रोज़र फेडरर
  • डीईपीडब्ल्यूडी और सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण मंत्रालय के तहत कृत्रिम अंगों के उत्पादन की एक नई इकाई किस शहर में स्थापित की गयी है? फरीदाबाद ,हरियाणा
  • महाराष्ट्र सरकार मुंबई से पुणे के बीच अमेरिका स्थित वर्जिन कंपनी की सहायता से एक परिवहन प्रौद्योगिकी को विकसित करने पर विचार कर रही है, जिसकी मदद से यात्री महज 25 मिनट में मुंबई से पुणे की दूरी तय कर पाएंगे। इस प्रौद्योगकी का नाम हाइपरलूप है।
  • 106वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस किस शहर में आयोजित की जाएगी? जालंधर
  • ग्लोबल वेल्थ रिपोर्ट कौन सी संस्था प्रकाशित करती है? बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप
  • ऑस्ट्रियन ओपन इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन टूर्नामेंट 2018 के विजेता कौन है ? पी कश्यप
  • सौर चरखा मिशन की शुरूआत किस मंत्रालय द्वारा किया जायेगा?- सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय
  • समग्र जल प्रबंधन सूचकांक किस संस्था द्वारा जारी किया जायेगा? – नीति आयोग
  • सोलर चरखा मिशन का पहला चरण कितने क्लस्टर में लॉन्च किया जाएगा? 50 क्लस्टर
  • किस देश ने भारत को 930 मिलियन डॉलर के छह लड़ाकू एएच 64-ई अपाचे हेलीकॉप्टर बेचने के समझौते को मंजूरी दी है? – USA
  • किस भारतीय ने गौडेन स्पाइक प्रतियोगिता में पुरुषों की 10,000 मीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक जीता है? – गावित मुरली कुमार
  • रूस में उमाखनोव मेमोरियल टूर्नामेंट में किस भारतीय मुक्केबाज ने स्वर्ण पदक जीता है?- सवीटी बूरा
  • कनाडा की आईवीएडीओ और नेक्स्ट एआई के साथ भारत के किस राज्य की सरकार ने राज्य में एआई क्लस्टर स्थापित करने के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं?- महाराष्ट्र
  • यूपीएससी के कार्यवाहक अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ? – अरविन्द सक्सेना
  • मॉरिशस सीनियर इंटरनैशनल बैडमिंटन टूर्नमेंट में महिला युगल का खिताब किसने जीता? – सिमरन सिंघी और रितिका थाकर
  • किस देश में, राष्ट्रपति ट्रम्प और उत्तरी कोरियाई नेता किम जोंग यून की शिखर बैठक आयोजित की गई?- सिंगापुर
  • भारत के गौरव बिधूड़ी को उमाखानोव मेमोरियल टूर्नामेंट के कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। यह टूर्नामेंट निम्नलिखित में से किस खेल से जुड़ा हुआ है? – मुक्केबाजी
  • भारत ने इंटरकांटिनेंटल कप फुटबॉल खिताब -2018 में किसे हराया? – केन्या को
  • किस देश ने महिला एशिया कप ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट 2018 जीता? – बांग्लादेश
  • शंघाई सहयोग संगठन समूह में एकमात्र ऐसा कौन सा देश है जिसने चीन के बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव का समर्थन देने से इन्कार कर दिया? – भारत
  • किस देश ने नाटकीय रूप से व्यापार के मुद्दे पर उपजे विवाद के बाद कनाडा में जी 7 शिखर सम्मेलन में दिए गए एक संयुक्त वक्तव्य से अपने समर्थन को वापस ले लिया? – अमेरिका
  • एशियाई जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2018 किस एशियाई देश में आयोजित किया गया? – जापान
  • किस राज्य में, एएसआई ने सिनाउली गांव में खुदाई के दौरान कॉपर-कांस्य युग रथों की खोज की? – उत्तर प्रदेश
  • किस देश ने भारत के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए जिसके अंतर्गत भारत से गैर-बासमती चावल आयात करने पर सहमति मिली? – चीन
  • ‘वूमेंस प्राइज फॉर फिक्शन’ 2018 किसने जीता है? – कामिला शम्सी
  • स्‍वच्‍छ भारत के अंतर्गत ग्रामीण स्‍वच्‍छता कवरेज जून 2018 में कितने प्रतिशत तक पहुँच गया? – 85%
  • शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन 2018 किस शहर में आयोजित किया जा रहा है? – किंगदाओ
  • किस देश की महिला क्रिकेट टीम ने ओडीआई में एक मैच में सबसे अधिक रन 490 बनाने का रिकॉर्ड बनाया? – न्यूजीलैंड
  • कौन सा संगठन #MeToo अभियान की संवेनदशीलता को देखते हुए यौन उत्पीड़न नीति का मसौदा तैयार करेगा?- अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन
  • अल्टीबॉक्स नार्वे शतरंज टूर्नामेंट किसने जीता है? – फैबियाना कारूआना
  • 6 और 7 जून, 2018 को मंडेला-गांधी युवा सम्मेलन-2018 कहाँ आयोजित किया गया?- पीटरमैरिट्जबर्ग
  • बिजनेस फर्स्ट पोर्टल किस राज्य सरकार ने लॉन्च किया है? – पंजाब
  • वर्ष 2016-17 और 2017-18 के लिए बीसीसीआई के पॉली उमरीगर पुरस्कार के लिए निम्नलिखित क्रिकेटर में से किसको नामित किया गया है?- विराट कोहली
  • राष्ट्रपति ने किस फल को त्रिपुरा का स्टेट फल घोषित किया है?- क्वीन पाईनेपल
  • सैंपल रजिस्ट्रेशन सिस्टम (एसआरएस) की रिपोर्ट के अनुसार, 2013 से किस भारतीय राज्य में मातृ मृत्यु दर (एमएमआर) में 30% की गिरावट देखी है? – उत्तर प्रदेश
  • जॉर्डन के नए प्रधान मंत्री के रूप में किन्हें नियुक्त किया गया है?- ओमार अलरज्जाज़
  • स्पेन के प्रधान मंत्री के रूप में किसने कार्यभार संभाला?- पेड्रो सांचेज
  • इटली के प्रधानमंत्री के रूप में किसने शपथ ली है?- जिएसेपे कॉन्टे
  • किस राज्य में आरबीआई ने 4 जून को उपभोक्ता संरक्षण के विषय पर “वित्तीय साक्षरता सप्ताह” लॉन्च किया था? – जम्मू कश्मीर
  • चक्रवात मेकेनू में फंसे हुए भारतीयों को यमन के सोकोत्रा द्वीप से निकालने के लिए भारतीय सरकार द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन का नाम क्या है? –ऑपरेशन निस्तर
  • किस देश में एशिया के पहले 13 ‘ब्लू फ्लैग’ समुद्र तट विकसित किए जाएंगे?- भारत
  • किस राज्य ने शून्य आधारित प्राकृतिक खेती स्केल-आउट योजना शुरू की? – आंध्र प्रदेश
  • सेवा भोज योजनाकिस मंत्रालय ने शुरू की है? – संस्कृति मंत्रालय
  • स्वामी रामदेव की कंपनी ने देश का पहला स्वदेशी सिम कार्ड लॉन्च कर दिया है। इस सिम का नाम क्या है? – समृधि

JUNE CURRENT AFFAIRS

COMMENTS (No Comments)

LEAVE A COMMENT

Search

Verified by ExactMetrics