JULY CURRENT AFFAIRS

  • admin
  • September 28, 2018

JULY CURRENT AFFAIRS

  • कन्या वन समृद्धि योजना किस राज्य के द्वारा शुरू किया गया है ?-महाराष्ट्र
  • इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन, जूनियर विश्व कप 2018 का आयोजन कहां किया गया था ?- जर्मनी में ( भारत 26 पदकों के साथ प्रथम स्थान पर रहा)
  • पहला खादी मॉल कहां पर खोला जा रहा है ? झारखंड में
  • मॉब लिंचिंग को रोकने के लिए सरकार द्वारा बनाए गए समिति का नाम क्या है ? – राजीव गौबा समिति तथा गोम समिति( राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में)
  • प्रसिद्ध कालिदास पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है ? – अंजलि एला मेनन को
  • नीति आयोग द्वारा जारी महत्वाकांक्षी जिला कार्यक्रम की पहली डाटा रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर कौन सा जिला है? दाहोद, गुजरात
  • ReUnite App क्या है ?- लापता बच्चों को ढूंढने के लिए बनाया गया App है.
  • त्यौहार बेदिनखलम किस राज्य में मनाया जाता है ? – मेघालय में
  • अनुच्छेद 239AA किससे संबंधित है ?- दिल्ली विधानसभा के कानून बनाने के अधिकार से.
  • 2018 का कबड्डी मास्टर्स टूर्नामेंट किसने जीता ?- भारत ने ईरान को हराकर
  • चिनचोटी जलप्रपात कहां पर स्थित है ? महाराष्ट्र में
  • दिल्ली और जिला क्रिकेट एसोसिएशन के नए चेयरमैन के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ? रजत शर्मा
  • एस्टूराइन मगरमच्छ भारत के किस राष्ट्रीय उद्यान में पाए जाते हैं ?- भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान
  • मलेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट 2018 के पुरुष एकल खिताब किसने जीता ?- ली चोंग वी ने
  • गरीब परिवारों के लिए बिजली बिल छूट योजना संबल किस राज्य सरकार के द्वारा शुरू किया गया है ? मध्य प्रदेश
  • सितंबर 2018 में भारत का पहला ग्लोबल मोबिलिटी सबमिट कहां आयोजित किया जाएगा- नई दिल्ली में, नीति आयोग के द्वारा
  • किस राज्य में उच्च न्यायालय ने जानवरों को कानूनी व्यक्ति घोषित किया है ?- उत्तराखंड में
  • इंग्लिश पेशेंट के लेखक कौन है ?- माइकल ओंदातेंस, (इस पुस्तक को 50 साल के सर्वश्रेष्ठ बुकर के लिए चुना गया है)
  • विश्व जनसंख्या दिवस कब मनाया जाता है ? 11 जुलाई को
  • पहला डिजिटल आर्ट संग्रहालय कहां पर खोला गया है ? जापान में
  • देश का पहला शहर जिसने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में नगर निगम बांड सूचीबद्ध किया है? इंदौर, मध्य प्रदेश
  • दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल फैक्ट्री का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया गया ? – नोएडा में
  • जिम्नास्टिक वर्ल्ड कप में स्वर्ण पदक जीतने वाली दीपा करमाकर किस राज्य से है ?- त्रिपुरा से
  • 17वां विश्व संस्कृत सम्मेलन कहां आयोजित किया गया ? – कनाडा में
  • मोहन बागान रत्न से किसे सम्मानित किया गया है ?- भारत के प्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ी प्रदीप चौधरी को
  • राजस्थान ने हाल ही में किस समुदाय के लिए 1% आरक्षण को मंजूरी दी है ? गुर्जर समुदाय को
  • ऑस्ट्रेलियाई T-20 क्रिकेट टीम के कप्तान एरोन फिंच ने T-20 मैच में सर्वाधिक 172 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया.
  • प्रोजेक्ट सशक्त किससे संबंधित है ? NPA से
  • अगरतला हवाई अड्डा का नाम बदलकर महाराज वीर विक्रम माणिक्य हवाई अड्डा कर दिया गया है.
  • थाईलैंड के ‘थाय लुआंग गुफा’ में वाइल्ड बोअर फुटबॉल टीम के 12 सदस्य फंस गए थे.
  • के. कस्तूरीरंगन समिति किससे संबंधित है ?- नई शिक्षा नीति तैयार करने से.
  • 18 वें एशियाई खेलों में भारतीय पुरुषों की हॉकी टीम का नेतृत्व किसने किया ?- पी आर श्रीजेश ने
  • एशियाई डेवलपमेंट बैंक ने सोन नहर पर चल रही पक्कीकरण परियोजना के लिए $352 मिलियन की मंजूरी दी है. यह योजना बिहार राज्य से सम्बंधित है.
  • देश की पहली इंटरनेट टेलीफोन सेवा शुरू की गई है – बीएसएनएल के द्वारा
  • एक किसान एक ट्रांसफार्मर योजना किस राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई है ? – महाराष्ट्र सरकार के द्वारा
  • सीमा दर्शन परियोजना किस राज्य के द्वारा किया गया है ?- सीमा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए गुजरात राज्य के द्वारा
  • IAAF वर्ल्ड अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप के 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतने वाली हिमा दास, असम राज्य से है.
  • विरासत मंत्रिमंडल का गठन किस राज्य सरकार के द्वारा किया गया है ?- उड़ीसा सरकार के द्वारा
  • बाणसागर नहर परियोजना किन किन प्रदेशों की परियोजना है? – उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश तथा बिहार
  • ब्रह्मोस भारत की सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल है.
  • अंतर्राष्ट्रीय टाइगर दिवस कब मनाया जाता है ?- 29 जुलाई को
  • NCC और NSS के बीच तालमेल स्थापित करने हेतु कौन सी समिति बनाई गई है ?- अनिल स्वरूप समिति
  • संगीत कलानिधि पुरस्कार 2018 किसे दिया गया है ?- अरूणा साईराम को
  • राज्यसभा के 4 नए मनोनीत सदस्यों का नाम क्या है ? – किसान नेता रामशकल, लेखक राकेश सिंहा, मूर्तिकार रघुनाथ महापात्रा, क्लासिकल डांसर सोनल मानसिंह.
  • विश्व युवा कौशल दिवस कब मनाया जाता है ?- 15 जुलाई को
  • ग्रीन महानदी मिशन क्या है ? – उड़ीसा सरकार के द्वारा चलाया गया वृक्षारोपण अभियान.
  • एशियन जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप 2018 के पुरुष एकल के स्वर्ण विजेता कौन थे ? लक्ष्य सेन
  • पब्लिक अफेयर इंडेक्स 2018 में सबसे प्रशासित राज्य कौन है ? – केरल
  • जूनियर एशियन कुश्ती चैंपियनशिप 2018 के 74 किलोग्राम वर्ग के विजेता कौन है?- सचिन राठी
  • चीन के शहर शंघाई में आया टाइफून का नाम क्या था? एम्पिल
  • पाकिस्तान की किसी भी अदालत में पहली महिला चीफ जस्टिस कौन बनी ?- ताहिरा सफ़दर
  • 2 + 2 वार्ता किनके मध्य हुआ है ? – भारत और अमेरिका
  • भारत के द्वारा देश व्यापी आपात एंबुलेंस सेवा किस देश के लिए शुरू किया गया है? – श्रीलंका
  • रंगीन एक्स-रे की खोज न्यूजीलैंड में की गई है .
  • ताजमहल के आसपास औद्योगिक प्रदूषण के नियंत्रण हेतु सी के मिश्रा की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है.
  • हाल ही में छापे गए नए ₹100 के नोट पर रानी के वाव का चित्र है.
  • संचार क्रांति योजना जिसके अंतर्गत 50 लाख लोगों को मुफ्त स्मार्टफोन वितरित वितरण किया जाएगा किस राज्य में शुरू किया गया है?- छत्तीसगढ़ में
  • JULY CURRENT AFFAIRS

    COMMENTS (2 Comments)

    Alok Oct 1, 2018

    Very good. Keep it up sir..

    Tulsi ram madhukar Sep 28, 2018

    Very good job

    LEAVE A COMMENT

    Search

    Verified by ExactMetrics