प्रस्तावना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महत्वकांक्षी प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को आयुष्मान भारत के तहत झारखंड की राजधानी रांची में लांच किया।
इस योजना के द्वारा 10.74 करोड़ लाभार्थी परिवारों को प्रतिवर्ष 5 लाख रुपये का वार्षिक स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान किया जायेगा।
इससे देश के लगभग 50 करोड़ लोगों को लाभ होगा। इसे विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य सुरक्षा योजना कहा जा रहा है। इस योजना से कनाडा, मेक्सिको और अमेरिका को कुल जनसँख्या के बराबर भारतीय लोगों को लाभ होगा।
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एक सरकारी बीमा योजना है, इसके तहत एक परिवार को प्रतिवर्ष 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान किया जायेगा। इसका लाभ किसी सरकारी व कुछ एक निजी अस्पतालों में लिया जा सकता है।
इस योजना में सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 में चिन्हित परिवारों को शामिल किया जायेगा। यह योजना 30 राज्य/केंद्र शासित प्रदेशों के 444 जिलों में लागू होगी।
इस योजना के लिए तेलंगाना, ओडिशा, केरल और पंजाब ने MoU पर हस्ताक्षर नहीं किये हैं।
इस योजना को राष्ट्रीय स्वस्थ्य एजेंसी द्वारा लागू किया जायेगा। इस योजना को लागू करने के लिए राज्यों को राज्य स्वास्थ्य एजेंसी का गठन करना होगा तथा जिला स्तर पर भी इसी प्रकार का गठन करना होगा। इस योजना को आरम्भ में 13,000 अस्पतालों के साथ मिलकर शुरू किया जायेगा।
इस योजना के लिए 60% योगदान केंद्र द्वारा दिया जायेगा, जबकि शेष राशी राज्यों द्वारा दी जाएगी। इस योजना के सुचारू रूप से क्रियान्वयन के लिए नीति आयोग भी साथ में कार्य करेगा।
योजना के मुख्य बिंदु
इस योजना का लाभ लेने के लिए परिवार के सदस्यों की संख्या व आयु पर कोई सीमा नहीं है।
इसके तहत अस्पताल में भर्ती होने से पहले व बाद के खर्च को भी शामिल किया जायेगा।
इस योजना में हॉस्पिटलाईजेशन के दो दिन पहले की दवा, डायग्नोसिस और बेड चार्जेज शामिल हैं।
इसके अलावा हॉस्पिटलाईजेशन की अवधि तथा उसके बाद के 15 दिन के खर्च को इसमें कवर किया जायेगा। हॉस्पिटलाईजेशन के लिए रोगी को परिवहन व्यय भी दिया जायेगा।
उपचार के खर्च का भुगतान सरकार द्वारा पहले ही निश्चित किये गए पैकेज रेट पर किया जायेगा। पैकेज रेट में उपचार से सम्बंधित सभी खर्चे शामिल हैं। राज्य व केंद्र शासित प्रदेश इन खर्चों में एक सीमा तक परिवर्तन भी कर सकते हैं।
इस योजना के तहत रोगी का देश भर में हॉस्पिटलाईजेशन निशुल्क होगा। इससे देश के निर्धन वर्ग को काफी सहायता मिलेगी और देश में स्वास्थ्य सुरक्षा अधिक लोगों को प्राप्त हो सकेगी।
इस योजना के तहत लाभार्थी सरकार द्वारा चिन्हित किसी सरकार अथवा निजी अस्पताल से लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना के तहत वेरिफिकेशन के लिए आधार कार्ड, वोट कार्ड अथवा राशन कार्ड की आवश्यकता पड़ेगी।
Mithilesh Kumar Sep 25, 2018
I was looking for something on PMABY and I landed here. You explanation is brief yet powerful. I love to read your noted. Keep doing it.