One Liner Current (January & February 2016)

जनवरी 2016

  • नदी सूचना प्रणाली (RIS) का शुभारंभ किया गया . अपनी तरह की यह अनूठी प्रणाली गंगा नदी के पहले राष्ट्रीय जलमार्ग – 1 पर सुरक्षित और सटीक नेविगेशन की सुविधा प्रदान करेगी .
  • पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने एलपीजी वितरण की कुशल और नागरिक अनुकूल सेवाएं प्रदान करने के लिए देश के एलपीजी उपभोक्ताओं और नागरिकों को जोड़ने के लिए एक ऑनलाइन पहल की शुरुआत की .
  • एयरोसोल निगरानी एवं अनुशंधान की एक प्रणाली और भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की उपयोगकर्ता अनुकूल वेबसाइट शुरू किया गया .
  • सार्वजनिक स्वास्थ्य के आधारभूत ढांचे को मज़बूत करने के लिए मोबाइल स्वास्थ्य सेवाओं – मोबाइल अकादमी , किलकारी , एम – सेसेशन और टीबी मिस्ड काल पहल का शुभारंभ किया गया .
  • प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में ‘स्टार्ट अप इंडिया’पहल की शुरुआत की .
  • इसरो के प्रक्षेपण यान PSLV – C 31 ने सफलतापूर्वक 1425 किलो के IRNSS – 1 E को प्रक्षेपित किया जोकि भारतीय क्षेत्रीय नेविगेशन उपग्रह प्रणाली का पांचवा उपग्रह है .
  • जम्मू कश्मीर में शुरू हुई योजना “नई मंजिल “का उद्देश्य अल्पसंख्यकों को सशक्त करना है .

फरवरी 2016

  • राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी ने जयपुर , राजस्थान में आतंकवाद विरोधी सम्मलेन 2016 का उद्घाटन किया .
  • वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसन्धान परिषद् (CSIR) ने टाइप टू डायबटीज के लिए ‘बीजीआर – 34’ नमक देश की पहली आयुर्वेदिक औषधि लांच की .
  • वित्त मंत्रालय के आधिकारिक youtube चैनल का शुभारंभ .
  • प्रधानमंत्री ने असम के डिब्रूगढ़ के निकट स्थित लेपेटकाटा में पेट्रोकेमिकल परिसर ब्रह्मपुत्र क्रेकर और पॉलीमर लिमिटेड को देश के नाम समर्पित किया .
  • प्रधानमंत्री ने गुवाहाटी स्थित सरुसाजई खेल परिसर में 12 वें दक्षिण एशियाई खेलों का उद्घाटन किया .
  • भारत के नगर विमानन महानिदेशालय (DGCA) और संयुक्त राज्य अमरीका की टेक्निकल डेवेलपमेंट एजेंसी (USTDA) ने नई दिल्ली में भारत विमानन सुरक्षा तकनीकी सहायता के द्वितीय चरण के लिए अनुदान समझौते ओर हस्ताक्षर किया .
  • कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के विश्व व्यापी नेटवर्क संचालन केंद्र (G – NOC) का द्वारका नई दिल्ली में उद्घाटन किया गया .
  • हैदराबाद में एक समारोह में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ किया गया .
  • मलेरिया के उन्मूलन के लिए राष्ट्रीय फ्रेमवर्क का शुभारंभ किया गया .
  • 24 वीं राष्ट्रीय होम्योपैथिक कांग्रेस ‘होम्यो विजन 2016’ का नागपुर में उद्घाटन किया गया .
  • प्रधानमंत्री ने मुंबई में ‘मेक इन इंडिया वीक’ का उद्घाटन किया .
  • सरकार ने सागरमाला परियोजना के अंतर्गत तटीय क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं को बढ़ने के लिए १५० महत्वपूर्ण परियोजनाओं को चिन्हित किया .
  • लेखा महानियंत्रक के कार्यालय (CGA ) द्वारा विकसित गैर रसीद पोर्टल का उद्घाटन किया गया .
  • देश भर में स्वच्छता के विभिन्न क्षेत्रों में उत्तम कार्य करने के लिए केंद्र सरकार ने पंद्रह शहरों को सम्मानित किया .
  • भारत ने देश में विकसित पृथ्वी द्वितीय मिसाइल का परिक्षण किया जोकि 500 से 1000 किलो तक के आयुध का वहां करने में सक्षम है .चांदीपुर स्थित परिक्षण रेंज से किया गया यह परिक्षण यूजर ट्रायल का एक अंग है .
  • कैबिनेट ने विश्व व्यापार संगठन (WTO) के व्यापार सुविधा समझौते (TFA) के तहत प्रतिबद्धता की अधिसूचना , WTO सचिवालय में TFA के प्रोटोकॉल की मंजूरी के अनुसमर्थन एवं स्वीकृति और राष्ट्रीय व्यापार सुविधा समिति (NCTF) के संविधान को मंजूरी दी .
  • कैबिनेट ने आयुष मंत्रालय और विश्व स्वास्थ्य संगठन ,जेनेवा के बीच परंपरागत औषधि के क्षेत्र में सहयोगपरक गतिविधियों पर केंद्रित एक समझौते को मंजूरी दी .
  • सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रशासन में सुधर के उद्देश्य से बैंक्स बोर्ड ब्यूरो के गठन की घोषणा की .

SOURCE – INDIA 2017

COMMENTS (No Comments)

LEAVE A COMMENT

Search

Verified by ExactMetrics